आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: आज पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को देश की राजभाषा के रूप में अपनाया था। आज, हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और 52 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहली भाषा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन किया। अमित शाह ने कहा, “यहां ‘सारथी’ का उल्लेख किया गया था। यह ‘सारथी’ क्या है? यह एक अनुवाद ऐप है जो हिंदी से भारत की अन्य भाषाओं में आसान अनुवाद करता है। मैं देश की सभी सरकारों और मुख्यमंत्रियों से गर्व से कहना चाहता हूं – मुझे अपनी भाषा में लिखें; केंद्रीय गृह मंत्रालय आपकी भाषा में आपको जवाब देगा, हमारे पास यह प्रणाली है। चाहे वह पत्र तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी या मराठी में हो, ‘सारथी’ के पास इसका अनुवाद करने का कार्य है। यह हिंदी में मेरे जवाब का उनकी भाषा में अनुवाद करेगा। आने वाले दिनों में, इस सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के बाद, हम इसे और भी बेहतर बनाते रहेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। वह महान गायक भूपेन हजारिका के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।”

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

18:54 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नाना पाटेकर बोले- नहीं खेलना चाहिए पाकिस्तान से मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जारी विरोध पर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि दरअसल मुझे ऐसे मामलों पर बात नहीं करनी चाहिए। फिर भी, मेरी निजी राय है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून उन्होंने बहाया है, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना चाहिए?

17:31 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: असम में भूकंप के तेज झटके

पूर्वोत्तर राज्य असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी।

15:32 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल ने उठाए भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल

एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान लीग मैच को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते।

15:30 (IST) 14 Sep 2025

आप पाकिस्तान के साथ खेलना चाहते हैं- अरविंद सावंत

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “आपने कहा कि लोगों से पूछा गया कि वे हिंदू हैं या मुसलमान, और अगर वे हिंदू थे तो उन्हें गोली मार दी गई। 26 महिलाएं विधवा हो गईं। क्या हम ऐशन्या द्विवेदी (पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी) की प्रतिक्रिया देखने के बाद भी मैच खेलेंगे? शिवसेना (यूबीटी) महिलाओं ने फैसला किया है कि हम अपना सिंदूर इकट्ठा करेंगे और इसे पीएम मोदी को सौंप देंगे…आप पाकिस्तान के साथ खेलना चाहते हैं।”

14:53 (IST) 14 Sep 2025

पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा पर क्या बोले शरद पवार

प्रधानमंत्री मोदी की कल मणिपुर यात्रा पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “यह मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दौरा करें। यह अच्छा है कि वह वहां गए।”

14:34 (IST) 14 Sep 2025

नीति में एकरूपता होनी चाहिए- मनीष तिवारी

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “नीति में एकरूपता होनी चाहिए। अगर हम पाकिस्तान के साथ इसलिए बातचीत नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह आतंकवाद का सरकारी प्रायोजक बना हुआ है, तो हमें उसके साथ क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए। एक तरफ, आप कह रहे हैं कि विश्वसनीय जानकारी मौजूद है कि आईएमएफ का पैसा कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय के पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। लश्कर एक घोषित आतंकवादी संगठन है, जो 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमले, 2001 में भारतीय संसद पर हमले, 2008 में मुंबई हमले, उरी हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले में शामिल रहा है। इसलिए, अगर आईएमएफ द्वारा दी गई विकास सहायता से लश्कर के मुख्यालय का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और दूसरी तरफ, हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो इसका मतलब है कि हमारी नीति में एकरूपता नहीं है।”

14:21 (IST) 14 Sep 2025

कांग्रेस पाकिस्तानी सेना का साथ देती है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “अपनी राजनीति के लिए, कांग्रेस हर उस व्यक्ति और विचार के साथ खड़ी है जो भारत विरोधी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी यह देखा। आज, जब हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करती है, तो कांग्रेस पाकिस्तानी सेना का साथ देती है। हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस आतंकवादियों को पनाह देने वालों के एजेंडे को आगे बढ़ाती है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के लिए वोट बैंक की राजनीति सबसे बड़ी प्राथमिकता है; उसे देशहित की भी परवाह नहीं है। आज, कांग्रेस घुसपैठियों की सबसे बड़ी संरक्षक भी बन गई है और चाहती है कि वे भारत में स्थायी रूप से बस जाएं।”

14:15 (IST) 14 Sep 2025

हमारे जवानों और जनता ने अपनी जान गंवाई- संजय सिंह

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने (पहलगाम) घटना को अंजाम दिया। फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ। हमारे जवानों और जनता ने अपनी जान गंवाई। जिस पाकिस्तान से आप लड़ रहे हैं, आपने खुद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पीएम मोदी का बयान है कि आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते। फिर खून और खेल साथ-साथ कैसे चल रहे हैं।”

14:05 (IST) 14 Sep 2025

खिलाड़ी राजनेता नहीं हैं, वे स्वतंत्र हैं- श्री श्री रविशंकर

एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, “खेलों को हम पर छोड़ देना चाहिए। खेलों में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से, अभी ऐसा नहीं है। मैं यह फैसला अपने देश के युवाओं पर छोड़ता हूँ। अगर वे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें किसी को नहीं रोकना चाहिए। खेल दुनिया भर के लोगों को एकजुट करते हैं। खिलाड़ी राजनेता नहीं हैं, वे स्वतंत्र हैं। हमें हर उस रास्ते को तलाशना चाहिए जिससे हम समाज में और शांति ला सकें।”

13:30 (IST) 14 Sep 2025

एशिया कप मैच को लेकर शिवसेना यूबीटी का बीजेपी पर हमला

शिवसेना (यूबीटी) ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “बालासाहेब ने एक बार ऐसे मैचों के विरोध में वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी। हम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन भाजपा में ज़रा भी शर्म नहीं बची है।”

13:19 (IST) 14 Sep 2025

अब आप जो भी खरीदेंगे वह ‘स्वदेशी’ होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि अब आप जो भी खरीदेंगे वह ‘स्वदेशी’ होगा। मेरे लिए स्वदेशी की परिभाषा सरल है; कंपनी दुनिया के किसी भी हिस्से से आई हो, लेकिन उसमें मेरे देश के जवान का पसीना होना चाहिए। जो भी भारत में बनेगा, उसमें मेरी भारतीय मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए।”

12:50 (IST) 14 Sep 2025

पीएम मोदी और अमित शाह मैच नहीं रोक पाए- मनोज यादव

दुबई में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर समाजवादी पार्टी के नेता मनोज यादव ने कहा, “पीएम मोदी और अमित शाह मैच नहीं रोक पाए? कम से कम हमारे जवानों पर हमला करने वाले आतंकियों को एक कड़ा संदेश तो जाता। सरकार के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है, कम से कम वे इस मैच को रोक तो सकते थे।”

12:47 (IST) 14 Sep 2025

पूरे भारत में गुस्सा है- हरीश रावत

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “लोग आक्रोशित हैं। पूरा भारत आक्रोशित है। हम प्रधानमंत्री से सहमत हैं कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान हमारी धरती पर हर दिन खून की होली खेलना चाहता है… जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, हम पाकिस्तान से किसी भी तरह के संबंध नहीं रख सकते। एक कड़ा संदेश देने की ज़रूरत है। यह उन देशों के लिए भी एक संदेश होगा जो एक तरफ पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ डिनर करते हैं और दूसरी तरफ हमें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, जो एक तरफ शंघाई सहयोग संगठन में हमारे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई समूह का सह-अध्यक्ष बनाते हैं… पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। यह संदेश वहां की जनता तक जाना चाहिए ताकि वे कहें कि भारत उनका भाई है।”

12:35 (IST) 14 Sep 2025

असम तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है और असम इसके सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है। कभी विकास के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष करने वाले असम में काफी बदलाव आया है और अब यह 13% की विकास दर के साथ उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह प्रभावशाली उपलब्धि यहां के लोगों के लचीलेपन और समर्पण का प्रमाण है। यह असम के लोगों की कड़ी मेहनत और भाजपा की डबल इंजन सरकार के योगदान से प्रेरित सहयोगात्मक प्रयासों का भी परिणाम है। यही कारण है कि हिमंत बिस्वा सरमा जी और उनकी टीम को असम के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।”

12:13 (IST) 14 Sep 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मेरी पहली असम यात्रा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरांग में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मेरी पहली असम यात्रा है। माँ कामाख्या के आशीर्वाद से, ऑपरेशन सिंदूर एक अभूतपूर्व सफलता थी, और माँ कामाख्या की धरती पर होना एक बिल्कुल अलग और पवित्र अनुभव है।”

11:59 (IST) 14 Sep 2025

पीएम मोदी ने कुरुवा-नरेंगी पुल का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी आज असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

11:48 (IST) 14 Sep 2025

ओम बिरला ने तिरुमाला तिरुपति में पूजा-अर्चना की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति में पूजा-अर्चना की। (

11:34 (IST) 14 Sep 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरांग में अभिनंदन किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरांग में अभिनंदन किया गया। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

11:20 (IST) 14 Sep 2025

आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं। हिंदी केवल संदेश का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंतता है। इस अवसर पर आयें, हम सभी हिंदी मिलकर सभी भारतीय समुद्रों को समृद्ध बनाएं और उन्हें आने वाली गहराई तक के साथ लेकर जाएं। विश्व पटल पर हिंदी का सबसे बड़ा सम्मान हम सबके लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है।”

11:19 (IST) 14 Sep 2025

बिहार की जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी- बीजेपी नेता आरपी सिंह

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, “बिहार देवी सीता की भूमि है और उस भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का एआई द्वारा निर्मित वीडियो बनाना उपहास है। किसी की मां का उपहास करना हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के विरुद्ध है और बिहार की जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देगी।”

11:06 (IST) 14 Sep 2025

भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले जेडीयू नेता

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा, “अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो इसे समस्या क्यों माना जाए? खेलों में राजनीति लाना अनावश्यक है। भारत शांति को महत्व देने वाला देश है और क्रिकेट में भी यही भावना झलकनी चाहिए। अगर असदुद्दीन ओवैसी क्रिकेट का राजनीतिकरण करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए कि उन्होंने कितने मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।”

10:52 (IST) 14 Sep 2025

शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

शिवसेना (UBT) की महिला कार्यकर्ताओं ने एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के विरोध में मुंबई में सिंदूर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि शिवसेना (UBT) की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरेंगी और हर घर से प्रधानमंत्री मोदी को सिंदूर भेजेंगी।

10:20 (IST) 14 Sep 2025

एक बाइक और एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी

दिल्ली पुलिस का कहना है, “मुकरबा चौक के पास एक बाइक और एक कार फ्लाईओवर से नीचे रेलवे लाइन पर गिर गईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।”

10:02 (IST) 14 Sep 2025

पूरे दो साल बाद ही उन्होंने मणिपुर आने का सोचा- ओवैसी

एक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दो साल बाद (हिंसा भड़कने के बाद) मणिपुर आए। वे बहुत देर से आए। कई महिलाओं पर हमला हुआ। पूरे दो साल बाद ही उन्होंने मणिपुर आने का सोचा।” प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मणिपुर का दौरा किया और जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए दो विरोधी समुदायों, कुकी और मैतेई, के लोगों के एक वर्ग से बातचीत की।

09:46 (IST) 14 Sep 2025

ओवैसी ने सीएम योगी से पूछा सवाल

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कल देर रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं असम के सीएम, यूपी के सीएम और उन सभी से पूछना चाहता हूं जो बेतुकी भाषा का इस्तेमाल करते हैं – क्या उनमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द करने का साहस नहीं है, एक ऐसा देश जिसने हमारे 26 निर्दोष लोगों को मार डाला? क्या आप खेलते अगर आपकी बेटी मारी जाती? जब पीएम ने कहा कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते, कि आतंक और बातचीत संभव नहीं है – इस एक मैच से कितना पैसा कमाया जा सकता है? भाजपा राष्ट्रवादी होने का दावा करती है; आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन क्रिकेट को लेकर ‘स्तब्ध’ हो जाते हैं। हम वहीं हैं जहां कल थे – पाकिस्तानी आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर 26 लोगों को मार डाला। हम भाजपा और आरएसएस से पूछते हैं: उन 26 लोगों की जान की कीमत क्या है? आपके लिए, यह मैच से होने वाली विज्ञापन आय के बराबर है। भाजपा को हमारे द्वारा खोई गई जानें नहीं दिख रही हैं – केवल पैसा दिख रहा है।”

09:39 (IST) 14 Sep 2025

नेपाली नागरिक राजेश बिस्वकर्मा गिरफ्तार

राजेश बिस्वकर्मा नामक एक नेपाली नागरिक को कल पूर्वी सिक्किम के रुमटेक से अनिवार्य इनर लाइन परमिट (ILP) के बिना प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने और कई जाली भारतीय पहचान दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिन पर उसकी तस्वीर तो थी, लेकिन वह सानू प्रधान के नाम से फर्जी पहचान पत्र में था। उसकी असली पहचान उसके पास मिले नेपाल राष्ट्रीय पहचान पत्र से हुई। उसके पास से दो अतिरिक्त भारतीय दस्तावेज भी मिले। बिस्वकर्मा के खिलाफ भारतीय नागरिक अधिनियम, 1946 की धारा 14(ए) के साथ भारतीय नागरिक अधिनियम, 2023 की धारा 319/336(2)(3)/337/339/340 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

09:25 (IST) 14 Sep 2025

संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में आग

जीआईडीसी पनोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई। दूर से ही घना धुआँ और लपटें दिखाई दे रही थीं, कई दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

09:16 (IST) 14 Sep 2025

मैं गाजा के फिलिस्तीनियों को दृढ़ता से खड़े रहने के लिए सलाम करता हूं- ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कल देर रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब मरेंगे, यह सच है और इसलिए हमें मौत को नहीं भूलना चाहिए। ये लोग सोचते हैं कि मुसलमानों को मारकर और उनके घरों को नष्ट करके वे हमें धमका सकते हैं। गाजा में वे यही कर रहे हैं, लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं। मैं गाजा के फिलिस्तीनियों को दृढ़ता से खड़े रहने के लिए सलाम करता हूं। दुनिया के मुसलमानों को याद रखना चाहिए कि अगर आज गाजा में मुसलमानों को खत्म कर दिया गया, तो आपके देशों पर हमला किया जाएगा। आपने देखा है कि दोहा पर हमला हुआ। नेतन्याहू ने यमन, सीरिया, ईरान और न जाने कहां-कहां हमला किया। असम के मुख्यमंत्री एक नया कानून लाए हैं कि अगर किसी को नोटिस दिया जाता है और उसे बांग्लादेशी कहा जाता है, तो उस व्यक्ति को 10 दिनों के भीतर देश से बाहर निकाला जा सकता है।”

09:12 (IST) 14 Sep 2025

प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं। इस संदर्भ में कहूं तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं।”

09:10 (IST) 14 Sep 2025

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हिन्‍दी हमारी संस्‍कृति और परंपराओं के प्रति बढती वैश्विक रूचि का एक महत्‍वपूर्ण पहलू है। विश्व भर में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगे सभी भाषाविदों और हिंदी प्रेमियों का विशेष रूप से अभिनंदन।”