प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम पहुंचे। यहां पर उन्होंने 16वीं कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 (CCC) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक चलेगा और इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे।

पीएम मोदी का बिहार दौरा: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम लगभग 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में कई ऐलान करने के साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला। उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उनके कार्यकालों का कुशासन याद दिलाया।

राहुल गांधी का पंजाब दौरा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलने और नुकसान का आकलन करने के लिए सोमवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे। राहुल गांधी का अमृतसर एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। यहां से वह सीधे रामदास क्षेत्र जाएंगे, उसके बाद अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र का दौरा करेंगे। फिर वह दीनानगर सहित गुरदासपुर जिले में पहुंचेंगे। वह वापस अमृतसर आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

23:21 (IST) 15 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वक्फ कानून पर फैसले को लेकर आया कांग्रेस नेता का बयान

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे देश में वक्फ और अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक अधिकारों, परंपराओं और अन्य पहलुओं में हस्तक्षेप करके उनके अधिकारों को कमज़ोर करने की एक योजना बनाई गई थी। हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को हड़पने की कोशिश की गई। कांग्रेस पार्टी ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इसका विरोध किया। हमें अदालतों का भी सहारा लेना पड़ा।

अधीर रंचन चौधरी ने कहा कि सरकार देश के संविधान को खत्म करने के उद्देश्य से एक के बाद एक कानून पारित करने का प्रयास कर रही है। हालाँकि, इन सभी प्रयासों और उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया है, जो अब नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत है। हमें खुशी है कि कम से कम हमारी अदालत ने हमारी बात तो सुनी। यह सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकार को एक तरह की फटकार है।

21:04 (IST) 15 Sep 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सचिन पायलट ने किया राहुल के वोट चोरी वाले मुद्दे का जिक्र

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई थी और राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने इसके सबूत पेश किए थे। इसके बाद हमने चुनाव आयोग से कुछ सवाल उठाए थे। हम सब जानते हैं कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी उजागर किए गए तथ्यों की जांच करने के बजाय, उन्होंने उनसे हलफनामा मांगा। मतदाता सूची और मतदाताओं के नाम जोड़ने-हटाने को लेकर हमने जो सवाल उठाए थे, उनका हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। बिहार में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं।

21:00 (IST) 15 Sep 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन – कुणाल घोष

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि SIR पर हमारा रुख़ साफ़ है। हम एक भी वैध मतदाता का नाम नहीं कटने देंगे। अगर किसी मतदाता को परेशान किया गया, तो हम एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

19:39 (IST) 15 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हेमंत सोरेन ने कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चढ़ाई चादर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई। उन्होंने कहा कि हजारों लोग यहां मौजूद हैं। हर साल हम दरगाह पर चादर चढ़ाने आते हैं। पूरे समाज में खुशी का माहौल बन रहा है, सभी खुश रहें। सभी का परिवार सुखी और समृद्ध रहे।

18:19 (IST) 15 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से की अपील

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पूरे बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। हम आम लोगों से आग्रह करते हैं कि विधानसभा चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करें।

16:06 (IST) 15 Sep 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मेहराज मलिक के समर्थन में उतरे सीएम उमर अब्दुल्ला

आप विधायक मेहराज मलिक पर जम्मू-कश्मीर की गिरफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनके खिलाफ पीएसए मामला वापस लिया जाना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए।

15:18 (IST) 15 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एनडीए सरकार पर भड़के तेज प्रताप यादव

दरभंगा में बिहार के मंत्री जिबेश मिश्रा द्वारा एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी यहां ‘गुंडा राज’ चला रहे हैं। सीएम कोमा में हैं। वह अपनी सरकार चलाने में असमर्थ हैं।

15:08 (IST) 15 Sep 2025

कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं- तेजस्वी यादव

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पार्टी ने भी याचिका दी है। कोर्ट जो भी फैसला लेगा, हम उसका स्वागत करते हैं।”

14:34 (IST) 15 Sep 2025

स्कूल क्यों बंद कर दिए हैं- पप्पू यादव

पीएम मोदी के बिहार के पूर्णिया दौरे पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि पूर्णिया मोदी जी का स्वागत करेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सवाल यह उठता है कि स्कूल क्यों बंद कर दिए गए हैं और शिक्षकों को ‘कंडक्टर’ क्यों बना दिया गया है। लेकिन वह अतिथि हैं, मैं उनका स्वागत करूंगा।’’

14:15 (IST) 15 Sep 2025

पटना में विरोध प्रदर्शन

पुलिस इंस्पेक्टर और जवानों के रिक्त पदों की घोषणा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, “यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और उन्हें यहां इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्हें वहां से जाने को कहा गया। अगर कोई नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

14:05 (IST) 15 Sep 2025

दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले के आरोपी गगनप्रीत को जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल से हिरासत में लिया।

13:53 (IST) 15 Sep 2025

पूरे राज्य के लिए 1600 करोड़ रुपये कैसे पर्याप्त होंगे- चरणजीत सिंह चन्नी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “राहुल गांधी जी पंजाब में उन लोगों के साथ खड़े होने आए हैं जिन्होंने अपने घर और फसलें खो दी हैं। पीएम ने राज्य को 1600 करोड़ रुपये दिए। जब मैं सीएम था, तो दो जिलों में फसलें नष्ट हो गई थीं और हमें 716 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। पूरे राज्य के लिए 1600 करोड़ रुपये कैसे पर्याप्त होंगे?”

13:43 (IST) 15 Sep 2025

सभी को कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए- राजीव राय

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, “यह एक अंतरिम फैसला है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, यह कानून एक खास इरादे से लाया गया था, जो गलत और अन्यायपूर्ण था। अगर फैसला देर से आता, तो बहुत नुकसान पहले ही हो चुका होता। सभी को अदालत पर भरोसा रखना चाहिए कि अंतिम फैसला सभी को न्याय दिलाएगा।”

13:28 (IST) 15 Sep 2025

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले किरेन रिजिजू

कल एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “जहां तक ​​इस क्रिकेट मैच का सवाल है, यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल नहीं है। अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलता है, तो भारत बाहर हो जाएगा। ओलंपिक और एशिया कप पाकिस्तान के लिए नहीं हैं; यह पूरी दुनिया के लिए है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला गया है। पाकिस्तान को अलग से आमंत्रित नहीं किया गया है। अगर हम किसी देश के साथ अपनी दुश्मनी के कारण ओलंपिक में नहीं जाते हैं, तो नुकसान किसे होगा? इसलिए, इसे समझना होगा। भावना सही है, लेकिन भावना के पीछे तर्कसंगत सोच होनी चाहिए।”

12:37 (IST) 15 Sep 2025
विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम आज लॉन्च किया गया

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम आज लॉन्च किया गया है। 87 छात्र आज से दिल्ली सरकार के साथ 3 महीने की इंटर्नशिप करेंगे। पहली बार दिल्ली सरकार ने ऐसी पहल की है जिसमें दिल्ली शासन को नई मानसिकता, नई दृष्टि और नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। यह भर्ती पारदर्शिता के साथ की गई है। दिल्ली और युवा मिलकर ‘विकसित दिल्ली 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करेंगे।”

12:30 (IST) 15 Sep 2025

राहुल गांधी ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अजनाला के रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका।

12:20 (IST) 15 Sep 2025

नेपाल की अंतरिम सरकार में तीन मंत्री शामिल

नेपाल में अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। इसमें तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है। काठमांडू के शीतल निवास से ली गई फोटों भी सामने आई हैं। कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और रामेश्वर खनल ने आज सुबह मंत्री पद की शपथ ली।

12:06 (IST) 15 Sep 2025

चंपारण के सभी निवासियों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद- बीजेपी सांसद

पीएम मोदी के आज के बिहार दौरे पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “यह बेतिया और नौतन के लिए, बल्कि पूरे चंपारण के लिए दीपावली और होली से कम नहीं है। मैंने शुरू से ही बेतिया से पटना तक एक एक्सप्रेसवे का सपना देखा है। बेतिया को एक नया फोर-लेन बाईपास भी मिलेगा। चंपारण के सभी निवासियों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद।”

11:53 (IST) 15 Sep 2025
200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद और कुरान के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुक्रवार को यहां हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

11:42 (IST) 15 Sep 2025

एनडीए में अराजकता शुरू हो गई- मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार चुनाव में सीट बंटवारे से पहले एनडीए में अराजकता शुरू हो गई है, कई दल जल्द ही गठबंधन छोड़ देंगे।”

11:39 (IST) 15 Sep 2025

बिहार की कानून व्यवस्था जंगल राज में तब्दील हो गई – प्रमोद तिवारी

पीएम मोदी के आज बिहार दौरे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मैं पीएम मोदी से बस इतना कहना चाहता हूं कि भाषण देते समय सामने की ओर न देखें, बल्कि उन युवाओं की ओर देखें जिन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। बिहार की कानून व्यवस्था जंगल राज में तब्दील हो गई है। आप देश के प्रधानमंत्री हैं, कम से कम इस पर बयान तो दें। आप सभी को घुसपैठिया समझते हैं। अगर कोई जिम्मेदार है तो वह नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार है। पिछले 11 सालों से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं उनकी जिम्मेदारी रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।”

11:35 (IST) 15 Sep 2025

आचार्य देवव्रत ने ली शपथ

आचार्य देवव्रत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

11:30 (IST) 15 Sep 2025

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोले फरंगी महली

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईदगाह इमाम और AIMPLB सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “हमारी मांग थी कि पूरे अधिनियम पर रोक लगाई जाए, लेकिन कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया। हालांकि, कोर्ट ने कई प्रावधानों पर रोक लगाई है और हम कुछ प्रावधानों पर रोक का स्वागत करते हैं, जैसे कि जो व्यक्ति वक्फ बनाना चाहता है, उसे कम से कम 5 साल तक प्रैक्टिसिंग मुस्लिम होना चाहिए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीईओ मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए और जिला कलेक्टर को यह तय करने के लिए दी गई अधिभावी शक्तियां कि कोई संपत्ति वक्फ है या नहीं, पर भी रोक लगा दी गई है। धारा 3 और 4 पर रोक एक बहुत ही स्वागत योग्य कदम है और हमें उम्मीद है कि जब भी अंतिम निर्णय आएगा, हमें 100% राहत दी जाएगी।”

11:16 (IST) 15 Sep 2025

हम लड़ाई जारी रखेंगे- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “यह वाकई एक अच्छा फैसला है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की साजिश और इरादों पर लगाम लगा दी है। जमीन दान करने वाले लोग इस बात से डरे हुए थे कि सरकार उनकी ज़मीन हड़पने की कोशिश करेगी। यह उनके लिए राहत की बात है। सरकार कैसे तय करेगी कि कौन 5 साल से धर्म का पालन कर रहा है? यह आस्था का मामला है। सरकार ने इन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है। हम लड़ाई जारी रखेंगे।”

10:51 (IST) 15 Sep 2025

कुछ धाराओं को संरक्षण की जरूरत- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के उस प्रावधान पर रोक लगा दी है जिसके तहत वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति को 5 साल तक इस्लाम का अनुयायी होना ज़रूरी था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा जब तक यह तय करने के लिए नियम नहीं बन जाते कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के सभी प्रावधानों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट का कहना है कि कुछ धाराओं को संरक्षण की जरूरत है।

10:39 (IST) 15 Sep 2025

वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक दिन पहले दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी मौत के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

10:31 (IST) 15 Sep 2025

खेल खेला जाना था- चिराग पासवान

कल के मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यदि आप किसी से हाथ मिला रहे हैं और वही लोग आपके परिवार के सदस्यों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें मार रहे हैं, तो ऐसी तस्वीरें निश्चित रूप से उनकी भावनाओं को आहत कर सकती हैं। खेल खेला जाना था और हमारे खिलाड़ियों ने इसका समान रूप से सम्मान किया और उसी भावना के साथ उस खेल को खेला और जीतकर, हमारे खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से उन पीड़ितों का सही मायने में सम्मान किया।”

10:12 (IST) 15 Sep 2025

राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंचे। वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

10:06 (IST) 15 Sep 2025

बीसीसीआई का सारा नियंत्रण अमित शाह जी के हाथों में- उदित राज

एशिया कप 2025 में भारत द्वारा पाकिस्तान को सात विकेट से हराने पर कांग्रेस नेता उदित राज कहते हैं, “अप्रत्यक्ष रूप से, इंटरनेशनल क्रिकेट और बीसीसीआई का सारा नियंत्रण अमित शाह जी के हाथों में है। इसलिए सारी आय और मुनाफा उन परिवारों को दान कर देना चाहिए जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाई, यही सबसे सही बात होगी।”

10:04 (IST) 15 Sep 2025

पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे।