आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): दुर्गापुर रेप मामले को लेकर ममता सरकार घिरी हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “बलात्कार की कोई जाति या धर्म नहीं होता। यह एक जघन्य अपराध है। बीजेपी राज्य में अशांति फैलाने के लिए बलात्कार जैसी घटनाओं को जाति और धर्म से जोड़ रही है।” विपक्षी नेताओं ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अधिकारी के परिवार से मुलाकात की है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरन कुमार के परिवार ने सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी हरियाणा में सेवारत अमनीत पी कुमार को उनकी सहमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने परिवार से फिर आग्रह किया है कि पोस्टमार्टम में और देरी न हो। हमने परिवार से मृतक का लैपटॉप भी जांच के लिए सौंपने को कहा है।”

जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एलओसी के पास कुंभकड़ी के जंगलों में 13 अक्टूबर शाम 7 बजे से चल रहा यह ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों ने इसी इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। इससे पहले 8 सितंबर को कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के आमिर अहमद डार के तौर पर हुई। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में उसका भी नाम था।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

10:00 (IST) 14 Oct 2025

महागठबंधन को अपनी चिंता करनी चाहिए- राजीव रंजन

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “हमारी सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है। अब बस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। असली मुद्दा ‘महागठबंधन’ का है, जहां सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे अराजकता फैली हुई है। दिल्ली में साथ बैठने के बाद भी, उनके बीच गंभीर मतभेद बताते हैं कि ‘महागठबंधन’ को अपने गठबंधन की स्थिति की चिंता करनी चाहिए।”

09:51 (IST) 14 Oct 2025

हम अपने ‘पांच पांडवों’ के साथ आगे बढ़ेंगे- दिलीप जायसवाल

एनडीए सीट बंटवारे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आईएनडी गठबंधन से जुड़े कुछ लोग एनडीए की ओर आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम अपने ‘पांच पांडवों’ के साथ आगे बढ़ेंगे और बिहार में बहुमत की सरकार बनाएंगे…”

09:41 (IST) 14 Oct 2025

बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था- मलूक नागर

बिहार चुनाव पर रालोद नेता मलूक नागर ने कहा, “एनडीए को तथाकथित इंडिया ब्लॉक के विपरीत, गठबंधन के भीतर किसी भी तरह की दरार का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था। मुझे नहीं लगता कि तेजस्वी कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटें देंगे।”

09:38 (IST) 14 Oct 2025

राजस्थान सरकार ने ‘दिवाली स्कूल सज्जा अभियान’ शुरू किया

राजस्थान सरकार ने ‘दिवाली स्कूल सज्जा अभियान’ शुरू किया। दिवाली से पहले सभी सरकारी स्कूलों को रंग-रोगन और सजाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “…इस दिवाली हर स्कूल शिक्षा के मंदिर की तरह जगमगाना चाहिए। हमने उन्हें रंगों के बारे में भी बताया है।”

09:21 (IST) 14 Oct 2025

दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से सीएम माझी ने फोन पर बात की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से फोन पर बात की और उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

09:11 (IST) 14 Oct 2025

मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार

मंगलवार को बताया कि मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद ज़ब्त किया गया है।

09:00 (IST) 14 Oct 2025

राहुल गांधी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। राहुल गांधी हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे।

08:44 (IST) 14 Oct 2025

हागठबंधन की सरकार बनेगी- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बिहार जीतने जा रहे हैं और महागठबंधन की सरकार बनेगी। जहां तक बिहार के मुद्दों, जैसे बेरोजगारी, का सवाल है, तो 14 नवंबर के बाद इनका समाधान होना शुरू हो जाएगा। गठबंधन और घोषणाओं (सीटों के बंटवारे) की बात है, तो हम उन्हें 1-2 दिनों में अंतिम रूप दे देंगे। हमारा पूरा ध्यान बिहार के विकास पर है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।”

08:43 (IST) 14 Oct 2025

कफ सिरप से हुई मौतों पर क्या बोले कांग्रेस सांसद

कफ सिरप से हुई मौतों पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि 22 से ज्यादा बच्चों की मौत नकली कफ सिरप पीने से हुई है। जांच से पता चला है कि यह कफ सिरप तमिलनाडु में बनाया गया था। तमिलनाडु सरकार को यह बताना होगा कि कफ सिरप के इन बैचों को मंजूरी कैसे मिली।”

08:42 (IST) 14 Oct 2025

एलओसी के पास दो आतंकी ढेर

इंडियन आर्मी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल और दुदनियाल के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी