आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): दुर्गापुर रेप मामले को लेकर ममता सरकार घिरी हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “बलात्कार की कोई जाति या धर्म नहीं होता। यह एक जघन्य अपराध है। बीजेपी राज्य में अशांति फैलाने के लिए बलात्कार जैसी घटनाओं को जाति और धर्म से जोड़ रही है।” विपक्षी नेताओं ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अधिकारी के परिवार से मुलाकात की है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरन कुमार के परिवार ने सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी हरियाणा में सेवारत अमनीत पी कुमार को उनकी सहमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने परिवार से फिर आग्रह किया है कि पोस्टमार्टम में और देरी न हो। हमने परिवार से मृतक का लैपटॉप भी जांच के लिए सौंपने को कहा है।”
जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एलओसी के पास कुंभकड़ी के जंगलों में 13 अक्टूबर शाम 7 बजे से चल रहा यह ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों ने इसी इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। इससे पहले 8 सितंबर को कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के आमिर अहमद डार के तौर पर हुई। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में उसका भी नाम था।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
महागठबंधन को अपनी चिंता करनी चाहिए- राजीव रंजन
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “हमारी सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है। अब बस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। असली मुद्दा ‘महागठबंधन’ का है, जहां सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे अराजकता फैली हुई है। दिल्ली में साथ बैठने के बाद भी, उनके बीच गंभीर मतभेद बताते हैं कि ‘महागठबंधन’ को अपने गठबंधन की स्थिति की चिंता करनी चाहिए।”
हम अपने ‘पांच पांडवों’ के साथ आगे बढ़ेंगे- दिलीप जायसवाल
एनडीए सीट बंटवारे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आईएनडी गठबंधन से जुड़े कुछ लोग एनडीए की ओर आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम अपने ‘पांच पांडवों’ के साथ आगे बढ़ेंगे और बिहार में बहुमत की सरकार बनाएंगे…”
बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था- मलूक नागर
बिहार चुनाव पर रालोद नेता मलूक नागर ने कहा, “एनडीए को तथाकथित इंडिया ब्लॉक के विपरीत, गठबंधन के भीतर किसी भी तरह की दरार का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था। मुझे नहीं लगता कि तेजस्वी कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटें देंगे।”
राजस्थान सरकार ने ‘दिवाली स्कूल सज्जा अभियान’ शुरू किया
राजस्थान सरकार ने ‘दिवाली स्कूल सज्जा अभियान’ शुरू किया। दिवाली से पहले सभी सरकारी स्कूलों को रंग-रोगन और सजाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “…इस दिवाली हर स्कूल शिक्षा के मंदिर की तरह जगमगाना चाहिए। हमने उन्हें रंगों के बारे में भी बताया है।”
दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से सीएम माझी ने फोन पर बात की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से फोन पर बात की और उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार
मंगलवार को बताया कि मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद ज़ब्त किया गया है।
राहुल गांधी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। राहुल गांधी हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे।
हागठबंधन की सरकार बनेगी- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बिहार जीतने जा रहे हैं और महागठबंधन की सरकार बनेगी। जहां तक बिहार के मुद्दों, जैसे बेरोजगारी, का सवाल है, तो 14 नवंबर के बाद इनका समाधान होना शुरू हो जाएगा। गठबंधन और घोषणाओं (सीटों के बंटवारे) की बात है, तो हम उन्हें 1-2 दिनों में अंतिम रूप दे देंगे। हमारा पूरा ध्यान बिहार के विकास पर है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।”
कफ सिरप से हुई मौतों पर क्या बोले कांग्रेस सांसद
कफ सिरप से हुई मौतों पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि 22 से ज्यादा बच्चों की मौत नकली कफ सिरप पीने से हुई है। जांच से पता चला है कि यह कफ सिरप तमिलनाडु में बनाया गया था। तमिलनाडु सरकार को यह बताना होगा कि कफ सिरप के इन बैचों को मंजूरी कैसे मिली।”
एलओसी के पास दो आतंकी ढेर
इंडियन आर्मी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल और दुदनियाल के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी