आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): दुर्गापुर रेप मामले को लेकर ममता सरकार घिरी हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “बलात्कार की कोई जाति या धर्म नहीं होता। यह एक जघन्य अपराध है। बीजेपी राज्य में अशांति फैलाने के लिए बलात्कार जैसी घटनाओं को जाति और धर्म से जोड़ रही है।” विपक्षी नेताओं ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अधिकारी के परिवार से मुलाकात की है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरन कुमार के परिवार ने सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी हरियाणा में सेवारत अमनीत पी कुमार को उनकी सहमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने परिवार से फिर आग्रह किया है कि पोस्टमार्टम में और देरी न हो। हमने परिवार से मृतक का लैपटॉप भी जांच के लिए सौंपने को कहा है।”

जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एलओसी के पास कुंभकड़ी के जंगलों में 13 अक्टूबर शाम 7 बजे से चल रहा यह ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों ने इसी इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। इससे पहले 8 सितंबर को कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के आमिर अहमद डार के तौर पर हुई। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में उसका भी नाम था।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

17:01 (IST) 14 Oct 2025

सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का बड़ा बयान

सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “80 के दशक के अंत में जम्मू-कश्मीर में यह समस्या शुरू हुई। तब से 28,000 से ज़्यादा आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं। 90 के दशक से 1,00,000 से ज़्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जम्मू-कश्मीर से बाहर जाने को मजबूर हुए हैं, 60,000 से ज़्यादा परिवारों का पलायन हुआ है। 15,000 निर्दोष नागरिक और 3,000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और यह बिल्कुल साफ़ है कि यह सब कहाँ से आ रहा है। ऐसा नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर रातोंरात हुआ हो। अगर आप 2001 में हमारी संसद पर हुए हमले को याद करें, तो हमें अपनी सीमाओं पर लामबंदी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हम लगभग एक साल तक वहाँ रहे। फिर भी एक समझदारी भरी सोच हावी रही और हमने मामले को आगे नहीं बढ़ाया। 2016 में हमारे कुछ सुरक्षाकर्मियों पर बर्बरतापूर्वक घात लगाकर हमला किया गया, उनके कुछ तंबुओं में आग लगा दी गई, और फिर हमने एक ऐसी कार्रवाई की जो अभी नियंत्रण रेखा के आसपास थी। 2019 में हमने नियंत्रण रेखा के पार एक सटीक हमला किया था और उसे वहीं तक सीमित रखा था।”

16:20 (IST) 14 Oct 2025

आरएसएस एक राष्ट्र-निर्माण संगठन- भाजपा नेता सी.एन. अश्वथ नारायण

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे की आरएसएस पर टिप्पणी पर भाजपा नेता सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा, “आरएसएस एक राष्ट्र-निर्माण संगठन है। वे समाज के सभी वर्गों के लिए काम करते हैं। उनके लिए मानवता ही सब कुछ है। कांग्रेस सरकार हमेशा नफरत फैलाने में लगी रहती है, जिसका एजेंडा केवल इस तरह के दोषपूर्ण बयान देना है, जो अपमानजनक हैं, या इस तरह के निराधार आरोप लगाते हैं। स्कूल या सार्वजनिक परिसर में आरएसएस की गतिविधि को रोकने की कोशिश करना उचित नहीं है। वे (कांग्रेस) सरकार में हैं; वे हमेशा जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं, और वे पता लगा सकते हैं कि किसने उन्हें धमकी दी है।”

16:04 (IST) 14 Oct 2025

ASI ने पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच के बीच एक बड़ी खबर आई है। रोहतक में एक और पुलिस अधिकारी (ASI) ने आत्महत्या कर ली और 3 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें ASI ने पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पहचान संदीप लाठर के रूप में हुई है, जो रोहतक पुलिस की साइबर सेल में तैनात था।

15:21 (IST) 14 Oct 2025

गठबंधन बिहार चुनाव के लिए तैयार- अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद कहते हैं, “हम (गठबंधन) बिहार चुनाव के लिए तैयार हैं। बिहार की जनता मौजूदा राज्य सरकार से परेशान है। बिहार चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की शुरुआत करेगा।”

15:17 (IST) 14 Oct 2025

INDI गठबंधन के लोग कविता और दोहों के माध्यम से भी अपनी बात कह रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी बिहार की राजनीति पर बोलते हुए कहते हैं, “INDI गठबंधन के लोग कविता और दोहों के माध्यम से भी अपनी बात कह रहे हैं। लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी ने बिहार के लोगों को कैसे धोखा दिया है, इस पर मैं एक पंक्ति कहना चाहता हूँ: ‘लोग लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई।'” वे आगे कहते हैं, “भागलपुर से अजय मंडल के इस्तीफे और गोपाल मंडल के धरने से एनडीए नेतृत्व और उसके घटक दल स्थानीय स्तर पर निपटेंगे। भारतीय जनता पार्टी (INDI) गठबंधन में मतभेद कोई नई बात नहीं है, सीटों के बंटवारे और विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद पिछले चुनावों में आम बात रही है।”

15:06 (IST) 14 Oct 2025

2029 में भारत कांग्रेस का होगा – पप्पू यादव

आगामी बिहार चुनावों के लिए ‘महागठबंधन’ में सीट बंटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यहां सब ठीक है। पीएम मोदी (भारत) कांग्रेस मुक्त बना रहे थे। कभी-कभी लोग (भारत) कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना देखने लगते हैं। 2029 में भारत कांग्रेस का होगा और कांग्रेस भारत की होगी।”

14:51 (IST) 14 Oct 2025

आज सब सुलझ जाएगा- अशोक चौधरी

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “पांचों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। शाम तक ये (सीटों पर फैसला) फाइनल हो जाएगा। बातचीत चल रही है, शाम तक हो जाएगा। हम साथ मिलकर चर्चा कर रहे हैं. आखिरी वक्त तक सब कुछ पेंडिंग रहता है, लेकिन आज सब सुलझ जाएगा, चिंता की कोई बात नहीं है।”

14:42 (IST) 14 Oct 2025

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, राज्य मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर से और रेणु देवी बेतिया से चुनाव लड़ेंगी।

14:32 (IST) 14 Oct 2025

नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं- मनोज नरवणे

बिहार चुनाव पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, “अगर महागठबंधन के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें जनता के समर्थन से ऐसा करना चाहिए। इसलिए हम कहते हैं कि यह गठबंधन नहीं बल्कि धोखेबाजों का गिरोह है। हमारी पार्टी में कोई भी नीतीश कुमार की सहमति के बिना आगे नहीं बढ़ता। सीट बंटवारे से लेकर व्यक्तिगत सीटों के आवंटन तक, सब कुछ नीतीश कुमार की जानकारी और सहमति से होता है। इन (महागठबंधन) लोगों को चुनाव में जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं। नीतीश कुमार नाराज क्यों होंगे? एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।”

14:23 (IST) 14 Oct 2025

ओपी सिंह ने कार्यभार संभाला

हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने कार्यभार संभाला।

14:00 (IST) 14 Oct 2025

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी मुख्यालयों, लॉन्चपैडों को तबाह कर दिया।

13:50 (IST) 14 Oct 2025

अनंत सिंह नामांकन दाखिल करने पहुंचे

गैंगस्टर से नेता बने अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से राज्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पटना के सब डिविजनल ऑफिस पहुंचे।

13:35 (IST) 14 Oct 2025

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों के लिए ‘बोनस’ की घोषणा की है। राज्य सरकार इस पर 1,022 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। 30 दिनों के वेतन के आधार पर प्रति कर्मचारी 6,908 रुपये तक का बोनस दिया जाएगा।

12:51 (IST) 14 Oct 2025

बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है- मृत्युंजय तिवारी

एनडीए सीट बंटवारे पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “इस बार एनडीए की नैया डूबेगी। ये तय है। एनडीए ने बिहार में 17 साल राज किया है। उसने बिहार की बर्बादी की पटकथा लिखी है। बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। महागठबंधन में सब ठीक है, और सीट बंटवारे को लेकर अब कभी भी घोषणा हो जाएगी।”

12:38 (IST) 14 Oct 2025

कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी अंतिम दौर में- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।”

12:28 (IST) 14 Oct 2025

जांच के लिए पोस्टमार्टम किया जाना आवश्यक है- पूर्व डीजीपी

हरियाणा सरकार द्वारा डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने पर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा, ” पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद प्रशासन और सरकार ने इस घटना के प्रति अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक के परिवार की मांग के अनुसार डीजीपी हरियाणा को छुट्टी पर भेज दिया है। उन्हें अब जांच में सहयोग करना चाहिए। जांच के लिए पोस्टमार्टम किया जाना आवश्यक है। मैं अनुशंसा करता हूं कि सभी लोग कानून की आवश्यकताओं के अनुसार काम करें। एक पारदर्शी, गहन और त्वरित जांच की जानी चाहिए।”

12:13 (IST) 14 Oct 2025

अजय कुमार मंडल ने दिया इस्तीफा

भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे में उनसे सलाह नहीं ली गई।

12:10 (IST) 14 Oct 2025

यह एक दुखद घटना- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। वह एक सरकारी अधिकारी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें आश्वासन दिया है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच शुरू करेंगे और कार्रवाई शुरू करेंगे। उन्होंने यह बात तीन दिन पहले कही थी, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हो रहा है। उनकी दोनों बेटियाँ, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है, बहुत दबाव में हैं।”

11:58 (IST) 14 Oct 2025

एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं- उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट कर कहा, “एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।”

11:42 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की।

11:37 (IST) 14 Oct 2025

सुशांत सिंह की बहन लड़ेंगी चुनाव

सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने आगामी बिहार चुनावों के लिए पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

11:29 (IST) 14 Oct 2025

भविष्य में भारत को दोस्त मत कहना- उदित राज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘भारत महान देश है और मेरे अच्छे दोस्त शीर्ष पर हैं’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “जब भी ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त कहते हैं, भारत के लोगों को तकलीफ होती है। भविष्य में भारत को दोस्त मत कहना, वरना भारत को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।”

11:27 (IST) 14 Oct 2025

मेरे परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे- प्रियांक खड़गे

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया, “पिछले दो दिनों से मेरे फोन की घंटी बजती रहती है। मुझे और मेरे परिवार को धमकियों, डराने-धमकाने और सबसे गंदी गालियों से भरे फोन आ रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक संस्थानों में आरएसएस की गतिविधियों पर सवाल उठाने और उन्हें रोकने की हिम्मत की थी। लेकिन मैं न तो विचलित हूं और न ही हैरान अगर उन्हें लगता है कि धमकियां और व्यक्तिगत ताने मुझे चुप करा देंगे, तो वे गलतफहमी में हैं। यह अभी शुरू हुआ है। अब समय आ गया है कि बुद्ध, बसवन्ना और बाबासाहेब के सिद्धांतों पर आधारित एक ऐसे समाज का निर्माण किया जाए जो समानता, तर्क और करुणा पर आधारित हो और इस देश को सबसे ख़तरनाक वायरस से मुक्त किया जाए।”

11:21 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस पूरन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हरियाणा के आईपीएस अधिकारी दिवंगत वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। कुमार की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी।

11:08 (IST) 14 Oct 2025

विपक्ष जानता है कि वे चुनाव हार रहे हैं- जेडीयू सांसद

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “विपक्ष जानता है कि वे चुनाव हार रहे हैं। वे एनडीए में क्या चल रहा है, इस बारे में कहानियां गढ़ रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं। नीतीश कुमार बिल्कुल खुश हैं। वह चुनाव के लिए तैयार हैं। वह एनडीए के लिए प्रचार करेंगे। वह हर चीज पर नजर रख रहे हैं। वह एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं। एनडीए के सभी पांच दल एकजुट हैं और आज शाम तक हम उम्मीदवारों की सूची और उनके निर्वाचन क्षेत्रों की भी घोषणा कर देंगे। एनडीए नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ रहा है।”

10:39 (IST) 14 Oct 2025

नक्सलियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

10:34 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को सौंपा गया डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

10:25 (IST) 14 Oct 2025

नीतीश कुमार के घर के बाहर जमीन पर बैठे गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आगामी बिहार चुनाव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव टिकट पाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से मिलने की मांग को लेकर उनके घर के बाहर जमीन पर बैठे।

10:14 (IST) 14 Oct 2025

माताएं- बहनें और वृद्धजन को मिल रही पेंशन- सीएम योगी

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश की 1 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन तथा दिव्यांगजन प्रतिमाह 1,000 पेंशन पाकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन न सिर्फ भरण-पोषण अनुदान पा रहे हैं, बल्कि उन्हें सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग भी मिल रहे हैं, ताकि वे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 4,77,680 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है, जिन्हें कुल 2,378.12 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह पेंशन और अनुदान जीवन का संबल हैं। यह ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की जीवंत साधना है।

10:06 (IST) 14 Oct 2025

किसानों और वैज्ञानिकों से मिलूंगा- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, “आज मैं लुधियाना में किसानों और वैज्ञानिकों से मिलूंगा मक्का का इस्तेमाल केवल खाने के तौर पर नहीं किया जाता है। हम इससे इथेनॉल, स्टार्च और पोल्ट्री फीड भी बना रहे हैं। हम मक्का उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।”