आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): विपक्षी नेताओं ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अधिकारी के परिवार से मुलाकात की है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरन कुमार के परिवार ने सात दिन बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी नहीं दी है। राज्य सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी हरियाणा में सेवारत अमनीत पी कुमार को उनकी सहमति देने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने परिवार से फिर आग्रह किया है कि पोस्टमार्टम में और देरी न हो। हमने परिवार से मृतक का लैपटॉप भी जांच के लिए सौंपने को कहा है।”

जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एलओसी के पास कुंभकड़ी के जंगलों में 13 अक्टूबर शाम 7 बजे से चल रहा यह ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों ने इसी इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। इससे पहले 8 सितंबर को कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के आमिर अहमद डार के तौर पर हुई। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में उसका भी नाम था।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

11:58 (IST) 14 Oct 2025

एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं- उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट कर कहा, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।"

11:42 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की।

11:37 (IST) 14 Oct 2025

सुशांत सिंह की बहन लड़ेंगी चुनाव

सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने आगामी बिहार चुनावों के लिए पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

11:29 (IST) 14 Oct 2025

भविष्य में भारत को दोस्त मत कहना- उदित राज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'भारत महान देश है और मेरे अच्छे दोस्त शीर्ष पर हैं' वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जब भी ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त कहते हैं, भारत के लोगों को तकलीफ होती है। भविष्य में भारत को दोस्त मत कहना, वरना भारत को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।"

11:27 (IST) 14 Oct 2025

मेरे परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे- प्रियांक खड़गे

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया, "पिछले दो दिनों से मेरे फोन की घंटी बजती रहती है। मुझे और मेरे परिवार को धमकियों, डराने-धमकाने और सबसे गंदी गालियों से भरे फोन आ रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक संस्थानों में आरएसएस की गतिविधियों पर सवाल उठाने और उन्हें रोकने की हिम्मत की थी। लेकिन मैं न तो विचलित हूं और न ही हैरान अगर उन्हें लगता है कि धमकियां और व्यक्तिगत ताने मुझे चुप करा देंगे, तो वे गलतफहमी में हैं। यह अभी शुरू हुआ है। अब समय आ गया है कि बुद्ध, बसवन्ना और बाबासाहेब के सिद्धांतों पर आधारित एक ऐसे समाज का निर्माण किया जाए जो समानता, तर्क और करुणा पर आधारित हो और इस देश को सबसे ख़तरनाक वायरस से मुक्त किया जाए।"

11:21 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस पूरन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हरियाणा के आईपीएस अधिकारी दिवंगत वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। कुमार की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी।

11:08 (IST) 14 Oct 2025

विपक्ष जानता है कि वे चुनाव हार रहे हैं- जेडीयू सांसद

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "विपक्ष जानता है कि वे चुनाव हार रहे हैं। वे एनडीए में क्या चल रहा है, इस बारे में कहानियां गढ़ रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं। नीतीश कुमार बिल्कुल खुश हैं। वह चुनाव के लिए तैयार हैं। वह एनडीए के लिए प्रचार करेंगे। वह हर चीज पर नजर रख रहे हैं। वह एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं। एनडीए के सभी पांच दल एकजुट हैं और आज शाम तक हम उम्मीदवारों की सूची और उनके निर्वाचन क्षेत्रों की भी घोषणा कर देंगे। एनडीए नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ रहा है।"

10:39 (IST) 14 Oct 2025

नक्सलियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

10:34 (IST) 14 Oct 2025

आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को सौंपा गया डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

10:25 (IST) 14 Oct 2025

नीतीश कुमार के घर के बाहर जमीन पर बैठे गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आगामी बिहार चुनाव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव टिकट पाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से मिलने की मांग को लेकर उनके घर के बाहर जमीन पर बैठे।

10:14 (IST) 14 Oct 2025

माताएं- बहनें और वृद्धजन को मिल रही पेंशन- सीएम योगी

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश की 1 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन तथा दिव्यांगजन प्रतिमाह 1,000 पेंशन पाकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन न सिर्फ भरण-पोषण अनुदान पा रहे हैं, बल्कि उन्हें सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग भी मिल रहे हैं, ताकि वे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 4,77,680 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है, जिन्हें कुल 2,378.12 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह पेंशन और अनुदान जीवन का संबल हैं। यह 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय' की जीवंत साधना है।

10:06 (IST) 14 Oct 2025

किसानों और वैज्ञानिकों से मिलूंगा- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, "आज मैं लुधियाना में किसानों और वैज्ञानिकों से मिलूंगा मक्का का इस्तेमाल केवल खाने के तौर पर नहीं किया जाता है। हम इससे इथेनॉल, स्टार्च और पोल्ट्री फीड भी बना रहे हैं। हम मक्का उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।"

10:00 (IST) 14 Oct 2025

महागठबंधन को अपनी चिंता करनी चाहिए- राजीव रंजन

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "हमारी सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है। अब बस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। असली मुद्दा 'महागठबंधन' का है, जहां सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे अराजकता फैली हुई है। दिल्ली में साथ बैठने के बाद भी, उनके बीच गंभीर मतभेद बताते हैं कि 'महागठबंधन' को अपने गठबंधन की स्थिति की चिंता करनी चाहिए।"

09:51 (IST) 14 Oct 2025

हम अपने 'पांच पांडवों' के साथ आगे बढ़ेंगे- दिलीप जायसवाल

एनडीए सीट बंटवारे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आईएनडी गठबंधन से जुड़े कुछ लोग एनडीए की ओर आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम अपने 'पांच पांडवों' के साथ आगे बढ़ेंगे और बिहार में बहुमत की सरकार बनाएंगे..."

09:41 (IST) 14 Oct 2025

बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था- मलूक नागर

बिहार चुनाव पर रालोद नेता मलूक नागर ने कहा, "एनडीए को तथाकथित इंडिया ब्लॉक के विपरीत, गठबंधन के भीतर किसी भी तरह की दरार का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि बिहार में कांग्रेस का वही हश्र होगा जो उत्तर प्रदेश में हुआ था। मुझे नहीं लगता कि तेजस्वी कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटें देंगे।"

09:38 (IST) 14 Oct 2025

राजस्थान सरकार ने 'दिवाली स्कूल सज्जा अभियान' शुरू किया

राजस्थान सरकार ने 'दिवाली स्कूल सज्जा अभियान' शुरू किया। दिवाली से पहले सभी सरकारी स्कूलों को रंग-रोगन और सजाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "...इस दिवाली हर स्कूल शिक्षा के मंदिर की तरह जगमगाना चाहिए। हमने उन्हें रंगों के बारे में भी बताया है।"

09:21 (IST) 14 Oct 2025

दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से सीएम माझी ने फोन पर बात की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से फोन पर बात की और उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

09:11 (IST) 14 Oct 2025

मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार

मंगलवार को बताया कि मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद ज़ब्त किया गया है।

09:00 (IST) 14 Oct 2025

राहुल गांधी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। राहुल गांधी हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे।

08:44 (IST) 14 Oct 2025

हागठबंधन की सरकार बनेगी- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम बिहार जीतने जा रहे हैं और महागठबंधन की सरकार बनेगी। जहां तक बिहार के मुद्दों, जैसे बेरोजगारी, का सवाल है, तो 14 नवंबर के बाद इनका समाधान होना शुरू हो जाएगा। गठबंधन और घोषणाओं (सीटों के बंटवारे) की बात है, तो हम उन्हें 1-2 दिनों में अंतिम रूप दे देंगे। हमारा पूरा ध्यान बिहार के विकास पर है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।"

08:43 (IST) 14 Oct 2025

कफ सिरप से हुई मौतों पर क्या बोले कांग्रेस सांसद

कफ सिरप से हुई मौतों पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "यह बेहद दुखद है कि 22 से ज्यादा बच्चों की मौत नकली कफ सिरप पीने से हुई है। जांच से पता चला है कि यह कफ सिरप तमिलनाडु में बनाया गया था। तमिलनाडु सरकार को यह बताना होगा कि कफ सिरप के इन बैचों को मंजूरी कैसे मिली।"

08:42 (IST) 14 Oct 2025

एलओसी के पास दो आतंकी ढेर

इंडियन आर्मी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल और दुदनियाल के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी