आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पास ओडिशा की एक सेकंड ईयर की एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा की गई आपराधिक कार्रवाई की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली और दुर्गापुर के शिवपुर इलाके में आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार रात अपने एक मित्र के साथ बाहर गई थी, तभी कुछ लोग कॉलेज गेट के पास उनके पास आए और छात्रा को जंगली इलाके में ले गए तथा उसके साथ रेप किया। पीड़िता के परिवार के अनुसार, उसका दोस्त भी इस अपराध में शामिल है। परिवार का कहना है कि वह “उसे गुमराह करके झूठे बहाने से एक खाली जगह पर ले गया।” शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने महिला का फोन भी छीन लिया और उससे 5,000 रुपये भी छीन लिए।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

11:59 (IST) 12 Oct 2025

वह चलने में असमर्थ है- पीड़िता के पिता

दुर्गापुर में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के पिता ने कहा, "वह चलने में असमर्थ है और बिस्तर पर है। मुख्यमंत्री, डीजी, एसपी और कलेक्टर सभी हमारी बहुत मदद कर रहे हैं और नियमित रूप से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे हमें मेरी बेटी को यहां से ओडिशा ले जाने दें, एक सुरक्षित स्थान पर, क्योंकि यहां उसकी सुरक्षा खतरे में है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे हमें उसे ले जाने दें।"

11:43 (IST) 12 Oct 2025

दिल्ली के लिए रवाना लालू यादव

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा एलओपी राहुल गांधी के साथ बैठक से पहले दिल्ली के लिए रवाना हुए।

11:30 (IST) 12 Oct 2025

हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं- पवन खेड़ा

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "एक बैठक होगी और उसके बाद ही आगे की सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। भाजपा की उम्मीदें कि कुछ अड़चन आ रही है, खत्म हो रही हैं। हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।"

11:17 (IST) 12 Oct 2025

हम भाजपा के साथ समझौता नहीं कर रहे हैं- असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जुबली हिल्स उपचुनावों के लिए (कांग्रेस के साथ गठबंधन) पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। हां, रेवंत रेड्डी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। मैंने यह पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से कह रहा हूं। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक हिस्से में मेट्रो लाइन नहीं बनी थी, इसलिए हम चुनावों में टीआरएस का समर्थन कर रहे थे। लोगों ने मुझे चुना है; मुझे काम करना है। हम विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। हम भाजपा के साथ समझौता नहीं कर रहे हैं, न ही हम किसी और के साथ समझौता करेंगे..."

10:47 (IST) 12 Oct 2025

आरजेडी की सीटें काफी कम होंगी- राजीव रंजन

डीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "आरजेडी की सीटें काफी कम होंगी। आरजेडी को 2010 से भी बदतर स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। जनता मन बना चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। हम मिलकर लड़ेंगे और यह तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।"

10:43 (IST) 12 Oct 2025

सरकार और सीएम को कुछ करना चाहिए- कमलनाथ

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई मौतों पर बोलते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "यह बहुत दुखद है। मैं राज्य सरकार को दवाओं की कभी जाँच न करने के लिए ज़िम्मेदार मानता हूं। अभी भी पता नहीं है कि कितनी दवाओं की जाँच नहीं हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री और सरकार को मिलकर कुछ करना चाहिए, और मुझे जो भी करना होगा, मैं करूंगा।"

10:09 (IST) 12 Oct 2025

मवीए और विपक्ष के सभी दल सीईसी से मिलने जा रहे - सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं द्वारा 14 अक्टूबर को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम से मिलने पर, एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "एमवीए और विपक्ष के सभी दल सीईसी से मिलने जा रहे हैं क्योंकि यह एमवीए या विपक्ष का मामला नहीं है। हम चुनाव आयोग से सवाल पूछना पसंद नहीं करते क्योंकि हमें उन पर भरोसा था, लेकिन जिस तरह से ये 'वोट चोरी' और संख्याएँ सामने आ रही हैं, यह चिंता का विषय है..."

10:01 (IST) 12 Oct 2025

बीजेपी ने जारी की लिस्ट

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।

09:42 (IST) 12 Oct 2025

सीएम रेखा गुप्ता ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

सीएम रेखा गुप्ता ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।

09:30 (IST) 12 Oct 2025

स्वदेशी की भावना को बढ़ावा दें- संजय सेठ

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ कहते हैं, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए, कि 140 करोड़ देशवासी स्वदेशी की भावना के साथ स्वदेशी को बढ़ावा दें, आज रांची के लगभग 25000 लोगों ने 5 किलोमीटर की स्वदेशी मैराथन में भाग लिया। उत्साह अद्भुत था। दिवाली और छठ त्योहार आगे हैं, आइए हम प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें और सुनिश्चित करें कि हम जो भी उपयोग करें वह स्वदेशी हो।"

09:23 (IST) 12 Oct 2025

विनोद तावड़े के आवास पर मीटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर हुई बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल निकलते हुए।

09:15 (IST) 12 Oct 2025

नाराज होने का कोई सवाल ही नहीं- ओवैसी

बिहार में महागठबंधन के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "नाराज होने का कोई सवाल ही नहीं है। वे अपनी पार्टी की रणनीति तय करेंगे। हम अपनी पार्टी की रणनीति तय करेंगे। बिहार के प्रमुख मौलाना, विद्वान, बुद्धिजीवी, डॉक्टर और वकील सभी ने कहा कि ओवैसी ऐसा नहीं करना चाहते। मैंने पूछा, आपको किसने बताया? फिर मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक महीने पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ था, और हमने किसे वोट दिया था। अब वही लोग अफ़सोस जता रहे हैं और कह रहे हैं कि आपके इरादे सही हैं।"

09:14 (IST) 12 Oct 2025

मैं पवन सिंह के पैरों में गिरकर रोया था- ज्योति सिंह के पिता

पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि वह कितना झूठ बोलेंगे, लेकिन ज्योति सिंह को विधायक बनाने के लिए उन पर कोई दबाव नहीं है। क्या ज्योति सिंह की अपनी कोई पार्टी है?... तीन महीने पहले, मैं उनसे मिलने गया था, और उन्होंने कहा कि मैंने उनसे ज्योति को विधायक बनाने के लिए कहा था, लेकिन यह बिल्कुल झूठ है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वास्तव में क्या हुआ था। मैं उनके पैरों पर रोया और अनुरोध किया कि वह मेरी बेटी को अपने साथ रहने दें। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा यह अदालत तय करेगी। मैंने उनसे कहा कि मैं बाद में वापस आऊंगा और उनसे अनुरोध किया कि वे शांत हों और अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, लेकिन वह तब से मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं..."

09:13 (IST) 12 Oct 2025

पवन सिंह के आरोपों पर क्या बोले ज्योति सिंह के पिता

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह कहते हैं, "लोकसभा चुनावों के दौरान, जब ज्योति ने पवन सिंह के लिए प्रचार किया, तो उनका काराकाट (जहाँ से उन्होंने स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ा था) के लोगों से जुड़ाव हो गया। जब वह हार गए, तो लोगों ने ज्योति और यहाँ तक कि मुझसे भी आने का अनुरोध किया क्योंकि पवन सिंह नहीं आते थे। उन्होंने ज्योति से उस सीट से चुनाव लड़ने के लिए भी कहा।"