दिल्ली धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी और ऐसी सजा मिलेगी कि दुनिया देखेगी। दिल्ली आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पीएम उसमें मौजूद नहीं थे। अगर वह उस बैठक में शामिल होते, तो चीजों को रोका जा सकता था। पीएम चीजों को बहुत हल्के में लेते हैं। इस हमले के समय पीएम भूटान गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री भी पीएम के ही हैं। ऐसे में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और पीएम को उसमें मौजूद रहना चाहिए।”

पश्चिम बंगाल में आधार पहचान प्रणाली की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 34 लाख आधार कार्ड धारक ‘मृत’ पाए गए हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने यह जानकारी निर्वाचन आयोग को दी है। यूआईडीएआई ने बताया कि राज्य में लगभग 13 लाख ऐसे लोग भी थे जिनके पास आधार कार्ड नहीं था, लेकिन अब उनकी मृत्यु हो चुकी है। यह जानकारी बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और यूआईडीएआई अधिकारियों की बैठक में साझा की गई। बैठक मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई, जिसका उद्देश्य मृत, फर्जी और दोहराए गए मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची को शुद्ध करना है। आयोग ने निर्देश दिया है कि यदि किसी आवेदक का नाम ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ा पाया गया जो आधार डाटाबेस से हटाया जा चुका है, तो संबंधित अधिकारी उसे सत्यापन के लिए बुला सकता है। मतदान अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अधिकांश आधार बैंक खातों से जुड़े हैं, इसलिए बैंकों से भी उन खातों की जानकारी ली जा रही है जिनमें वर्षों से केवाईसी अपडेट नहीं हुआ, ताकि मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें।

इधर, दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान बिलाल नामक घायल ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सोमवार शाम हुए इस भीषण विस्फोट में कई लोग अब भी घायल हैं और उनका इलाज जारी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने इस घटना से जुड़े ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ की जांच के तहत घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की है। अधिकारियों के अनुसार, सीआईके की टीमें करीब 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। जांच के दौरान 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और कई डिजिटल उपकरणों तथा संदिग्ध सामग्री को जब्त किया गया है। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…

Live Updates
11:46 (IST) 12 Nov 2025

सीबीआई ने फर्जीवाड़ा और रिश्वतखोरी का रैकेट चलाने के आरोप में दो ठगों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने दो कथित ठगों – अजीत कुमार पात्रा और मिंकू लाल जैन को गिरफ्तार किया है, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और निजी लोगों के नाम पर फर्जीवाड़ा और रिश्वतखोरी का गिरोह चला रहे थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पात्रा ने जैन के साथ मिलीभगत कर विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों, प्रवर्तन एजेंसियों और न्यायिक संस्थाओं के उच्च अधिकारियों का रूप धारण किया और लोगों को धोखा दिया।

11:44 (IST) 12 Nov 2025

आतंकी मॉड्यूल को लेकर हरियाणा के एक धर्म प्रचारक को पुलिस ने हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से संचालित आतंकी मॉड्यूल के संबंध में हरियाणा के एक धर्म प्रचारक को हिरासत में लिया, उसे श्रीनगर लाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह खबर दी है।

10:11 (IST) 12 Nov 2025

संरा प्रमुख गुतारेस ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट में लोगों की मौत पर दुख जताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने नयी दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और इस घटना की पूरी तरह से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर हम वहां की सरकार और लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।’’

10:10 (IST) 12 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले धर्मेंद्र के परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। अभिनेता धर्मेंद्र (89) पिछले कुछ हफ्तों से बार-बार अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, ‘‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

10:08 (IST) 12 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लाल किला विस्फोट स्थल से एकत्र किए 40 से अधिक नमूनों में दो कारतूस

लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं दो कारतूस तथा दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं।