आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। पूछताछ में आरोपी डॉक्टर मुज़म्मिल ने बताया कि उसने और डॉक्टर उमर ने जनवरी के पहले हफ्ते में लाल किले की रेकी की थी। जांच एजेंसियों को मुज़म्मिल के फोन के डंप डाटा से इस बात के सबूत मिले हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि 26 जनवरी के मौके पर लाल किले को निशाना बनाना उनकी साजिश का हिस्सा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम 5:30 बजे कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई है। इससे पहले भी 23 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद और 30 अप्रैल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समीक्षा के लिए सीसीएस की बैठक हुई थी। इस बीच, जांच एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है। वहीं, पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की जरूरत पर जोर दिया है।
उधर, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 89 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बार-बार अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। उनके डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र को सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज किया गया और अब उनका इलाज घर पर ही होगा। इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी दो राष्ट्रों की अफ्रीकी यात्रा के अंतिम चरण में बोत्सवाना पहुंची हैं, जहां ऊर्जा, शिक्षा और व्यापारिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…
न्यूयॉर्क में आगामी भारतीय साहित्य महोत्सव में महाकुंभ और अमेरिका में भारतीयों के उदय पर होगी चर्चा
महाकुंभ 2025 के वृत्तांत, अमेरिका में भारतीयों के उत्थान तथा राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार की फाइनलिस्ट मेघा मजूमदार और प्रसिद्ध लेखकों अमिश त्रिपाठी व देवदत्त पटनायक की कृतियां इस वर्ष के एक प्रमुख साहित्यिक महोत्सव के केंद्र में होंगी, जो विश्व साहित्य में भारतीय लेखनी का उत्सव मनाएगा। ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल’ (आईएएसी) द्वारा आयोजित आईएएसी साहित्यिक महोत्सव 2025 का आयोजन 15-16 नवंबर को होगा।
सीबीआई ने फर्जीवाड़ा और रिश्वतखोरी का रैकेट चलाने के आरोप में दो ठगों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने दो कथित ठगों – अजीत कुमार पात्रा और मिंकू लाल जैन को गिरफ्तार किया है, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और निजी लोगों के नाम पर फर्जीवाड़ा और रिश्वतखोरी का गिरोह चला रहे थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पात्रा ने जैन के साथ मिलीभगत कर विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों, प्रवर्तन एजेंसियों और न्यायिक संस्थाओं के उच्च अधिकारियों का रूप धारण किया और लोगों को धोखा दिया।
आतंकी मॉड्यूल को लेकर हरियाणा के एक धर्म प्रचारक को पुलिस ने हिरासत में लिया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से संचालित आतंकी मॉड्यूल के संबंध में हरियाणा के एक धर्म प्रचारक को हिरासत में लिया, उसे श्रीनगर लाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह खबर दी है।
संरा प्रमुख गुतारेस ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट में लोगों की मौत पर दुख जताया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने नयी दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और इस घटना की पूरी तरह से जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर हम वहां की सरकार और लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।’’
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले धर्मेंद्र के परिवार ने उनका घर पर ही उपचार कराने का फैसला किया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। अभिनेता धर्मेंद्र (89) पिछले कुछ हफ्तों से बार-बार अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, ‘‘धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लाल किला विस्फोट स्थल से एकत्र किए 40 से अधिक नमूनों में दो कारतूस
लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं दो कारतूस तथा दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं।
