दिल्ली धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी और ऐसी सजा मिलेगी कि दुनिया देखेगी। दिल्ली आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पीएम उसमें मौजूद नहीं थे। अगर वह उस बैठक में शामिल होते, तो चीजों को रोका जा सकता था। पीएम चीजों को बहुत हल्के में लेते हैं। इस हमले के समय पीएम भूटान गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री भी पीएम के ही हैं। ऐसे में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और पीएम को उसमें मौजूद रहना चाहिए।”
पश्चिम बंगाल में आधार पहचान प्रणाली की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 34 लाख आधार कार्ड धारक ‘मृत’ पाए गए हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने यह जानकारी निर्वाचन आयोग को दी है। यूआईडीएआई ने बताया कि राज्य में लगभग 13 लाख ऐसे लोग भी थे जिनके पास आधार कार्ड नहीं था, लेकिन अब उनकी मृत्यु हो चुकी है। यह जानकारी बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और यूआईडीएआई अधिकारियों की बैठक में साझा की गई। बैठक मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई, जिसका उद्देश्य मृत, फर्जी और दोहराए गए मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची को शुद्ध करना है। आयोग ने निर्देश दिया है कि यदि किसी आवेदक का नाम ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ा पाया गया जो आधार डाटाबेस से हटाया जा चुका है, तो संबंधित अधिकारी उसे सत्यापन के लिए बुला सकता है। मतदान अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अधिकांश आधार बैंक खातों से जुड़े हैं, इसलिए बैंकों से भी उन खातों की जानकारी ली जा रही है जिनमें वर्षों से केवाईसी अपडेट नहीं हुआ, ताकि मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें।
इधर, दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान बिलाल नामक घायल ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सोमवार शाम हुए इस भीषण विस्फोट में कई लोग अब भी घायल हैं और उनका इलाज जारी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने इस घटना से जुड़े ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ की जांच के तहत घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की है। अधिकारियों के अनुसार, सीआईके की टीमें करीब 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। जांच के दौरान 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और कई डिजिटल उपकरणों तथा संदिग्ध सामग्री को जब्त किया गया है। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…
गौरव गोगोई पर हिमंता का बड़ा आरोप
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट हैं, हालांकि वह अपनी पत्नी की तुलना में कम संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि गौरव गोगोई देश में आतंकवादी हमलों के समय चुप रहते हैं और निश्चित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट हैं।
दिल्ली आतंकी हमले पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
दिल्ली धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी और ऐसी सजा मिलेगी कि दुनिया देखेगी।
दिल्ली में कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद डुंबरे, "राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुँचने की सलाह दी जाती है। यह सलाह दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू सुरक्षा जाँच सुनिश्चित करने, अंतिम समय में होने वाली असुविधाओं से बचने और समय पर विमान में चढ़ने की सुविधा के लिए जारी की गई है।"
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद भी एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पीएम उसमें मौजूद नहीं थे। अगर वह उस बैठक में शामिल होते, तो चीजों को रोका जा सकता था। पीएम चीजों को बहुत हल्के में लेते हैं। इस हमले के समय पीएम भूटान गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री भी पीएम के ही हैं। ऐसे में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और पीएम को उसमें मौजूद रहना चाहिए।”
दिल्ली आतंकवादी हमले के पीड़ितों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बोत्सवाना के गैबोरोन में दिल्ली आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा, "अपना संबोधन शुरू करने से पहले मैं दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं। मैं आप सभी से पीड़ितों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखने का आग्रह करती हूं।"
प्रदूषण को लेकर आप पार्षदों एमसीडी की कार्यवाही बाधित की
दिल्ली के वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए आप सदस्यों ने एमसीडी सदन की कार्यवाही बाधित की।
वर्तमान प्रदूषण सभी के लिए बेहद हानिकारक: डॉ. अशोक सेठ
पद्म भूषण से सम्मानित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सेठ, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर कहा है, "वर्तमान प्रदूषण सभी के लिए बेहद हानिकारक है, खासकर बुजुर्गों, हृदय, फेफड़ों की समस्याओं और अन्य सहवर्ती बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए। प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से खुद को बचाने के लिए कदम उठाना बेहद जरूरी है। वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए, केवल जरूरी होने पर ही बाहर जाएं, निमोनिया और फ्लू का टीका लगवाएं, घर के अंदर व्यायाम करें, एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, स्वच्छ हवा के लिए घर के अंदर पौधे लगाएं, स्वस्थ भोजन करें, हाइड्रेटेड रहें और सकारात्मक रहें।"
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से की गई कुर्क: ED
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्तियों में 59.96 करोड़ रुपये मूल्य की 364 आवासीय भूखंडों और कृषि भूमि के रूप में अचल संपत्तियाँ और बैंक बैलेंस व सावधि जमा के रूप में 1.24 करोड़ रुपये की चल संपत्तियाँ शामिल हैं: ईडी
जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं : उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट पर कहा, "जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है। यह केवल मुट्ठी भर लोग हैं, जिन्होंने हमेशा कश्मीर में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की है।"
आरिफ को लेकर कानपुर के निदेशक ने दी जानकारी
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में कॉलेज के एक छात्र आरिफ से पूछताछ के बारे में एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी, कानपुर के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने कहा है, "हर साल देश भर से छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में तीन साल के प्रशिक्षण के लिए यहां आते हैं। इस बार डीएम कार्डियोलॉजी के पहले वर्ष में मोहम्मद आरिफ मीर नाम के एक डॉक्टर, जिनके पिता का नाम, हमारे अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार गुलाम हसन मीर है। अगस्त 2025 में डीएम कार्डियोलॉजी, एक स्नातकोत्तर सुपरस्पेशलिटी कोर्स में सीनियर रेजिडेंट के रूप में हमारे साथ जुड़े। यह कोर्स तीन साल का है, और हमारे रिकॉर्ड में उनका पता जम्मू-कश्मीर में दर्ज है। वे कानपुर में फातिमा स्कूल के पास अशोक नगर में किराए पर रह रहे थे, क्योंकि शुरुआती दिनों में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। सभी छात्र बाहर किराए पर मकान ले रहे थे। उनका आचरण अच्छा था, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि में उनके शामिल होने का कोई संकेत नहीं था। यह चार महीने की अवधि है, इसलिए इस चार महीने की अवधि के दौरान किसी भी छात्र की सहायता करना बहुत मुश्किल है। डॉक्टर आरिफ नियमित रूप से "अपने काम पर आने के बाद; ऐसी कोई लगातार अनुपस्थिति नहीं थी। कल शाम को वह अपनी ड्यूटी करके यहाँ से चला गया होगा, और उसने सुबह अपना पूरा काम किया है।"
दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने उप राष्ट्रपति बोल को बर्खास्त किया
दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने देश में फिर से हिंसा की बढ़ती चिंताओं के बाद उपराष्ट्रपति बेंजामिन बोल को बर्खास्त कर दिया है, जिन्हें उनका संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने बोल को हटाने के फैसले की घोषणा बुधवार रात सरकारी टेलीविजन पर एक आदेश के माध्यम से की।
साहित्यकार एवं पत्रकार अवधेश प्रीत का बुधवार को पटना में हृदयाघात से निधन हो गया। उनका जन्म 13 जनवरी 1958 को यूपी के गाजीपुर जिले में हुआ था। 'हस्तक्षेप', 'नृशंस', 'हमजमीन', 'कोहरे में कंदील' इत्यादि उनके प्रमुख कहानी संग्रह थे। अवधेश प्रीत लम्बे समय से बिहार की राजधानी पटना में रह रहे थे।
अवधेश प्रीत को विजय वर्मा कथा सम्मान, बनारसी प्रसाद भोजपुरी कथा सम्मान, फणीश्वरनाथ रेणु कथा सम्मान और डॉ. सुरेंद्र चौधरी कथा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका था।
हमें 14 नवंबर को नतीजों का इंतजार करना होगा : संजय सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कहते हैं, "हमें 14 नवंबर को नतीजों का इंतजार करना होगा। मैं एक बात साफ कह रहा हूं कि वोट चोरी का इस चुनाव पर गहरा असर पड़ेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि बिहार में 80 लाख वोट चोरी हुए। 80 लाख वोटरों को उनके वोट के अधिकार से वंचित किया गया। हमने देखा कि चुनाव से पहले कैसे मरे हुए लोगों के हस्ताक्षर वाले फॉर्म जमा किए जा रहे थे। ऐसे लोगों के हस्ताक्षर वाले फॉर्म जमा किए जा रहे थे जो चुनाव में थे ही नहीं। इस तरह से ये घोटाला सामने आया है और इसमें ज्ञानेश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा शामिल है। इसका चुनाव नतीजों पर जरूर असर पड़ेगा।"
ट्रंप ने सरकारी वित्त पोषण विधेयक पर हस्ताक्षर किए, 43 दिन लंबा ‘शटडाउन’ समाप्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात को एक सरकारी वित्त पोषण विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे 43 दिन लंबा ‘शटडाउन’ समाप्त हो गया। इस शटडाउन के कारण संघीय कर्मचारियों को वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक संकट झेलना पड़ा, यात्रियों को हवाई अड्डों पर दिक्कतें आयीं और कई खाद्य बैंकों पर लंबी कतारें लग गयीं। इसने वाशिंगटन में राजनीतिक विभाजन को और गहरा कर दिया।
दिल्ली: प्रदूषण की समस्या से राहत नहीं, एक्यूआई तीसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को भी दिन में घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी सुबह के वायु गुणवत्ता बुलेटिन में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, 37 निगरानी केंद्रों में से 27 ने एक्यूआई का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया, जिनमें बुराड़ी (433), चांदनी चौक (455), आनंद विहार (431), मुंडका (438), पूसा (302), बवाना (460) और वजीरपुर (452) शामिल हैं।
आतंकी हमले का नया वीडियो आया सामने
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कई गाड़ियों के बीच एक कार में अचानक धमाका होता है और इससे अफरा तफरी मच जाती है। वहीं दिल्ली में कार धमाके को केंद्र सरकार ने आतंकी हमला माना है।
दिल्ली कार धमाका एक जघन्य आतंकी घटना
दिल्ली कार ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना माना है और केंद्रीय कैबिनेट ने इसके खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई और इस आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। मंत्रिमंडल में सभी मंत्रियों ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा।
मिल गई लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार
फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को पकड़ा है, जिसके दिल्ली ब्लास्ट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है। यह खंदावली गांव के पास खड़ी मिली थी।
कार धमाके पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का बयान
लाल किले में हुए कार बम धमाके पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "यह बेहद गंभीर मामला है। इस भयानक धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। सरकार को सख्त फैसले लेने चाहिए और इन देश-विरोधी गतिविधियों के आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसे तत्वों की पहचान कर उन्हें हमारे समाज से खत्म करने की जरूरत है। सरकार को कड़े फैसले लेने चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
दिल्ली पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के लिए जारी किया अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है। यह संदिग्ध गाड़ी उमर उन नबी नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कार की जानकारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा की है।
दिल्ली में निर्माण स्थलों पर रखी जा रही है निगरानी : सिरसा
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है, "दिल्ली में GRAP-III लागू है और मैं दिल्ली के नागरिकों से प्रतिबंधों का पालन करने का आग्रह करता हूं। निर्माण स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए, दिल्ली में भारत स्टेज I, II और III वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है; केवल गैर-प्रदूषणकारी वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है। धूल कम करने और ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाने का काम चल रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपाय कर रही है।"
घायलों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
भूटान से दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले के पास हुए कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
भूटान से दिल्ली लौटे पीएम मोदी
दो दिवसीय भूटान राजकीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली लौट आये हैं।
इस बार बीजेपी वाले वोटों की गिनती को धीमा करने की पूरी कोशिश करेंगे: तेजस्वी यादव
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा है, "इस बार बीजेपी वाले वोटों की गिनती को धीमा करने की पूरी कोशिश करेंगे। वे जिला मुख्यालयों में डर पैदा करेंगे, ताकि लोगों में डर हो। 2020 के चुनावों में भी लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया था। लेकिन गड़बड़ी हुई और सिर्फ 12,000 वोटों का अंतर था। इस बार हम क्लीन स्वीप करेंगे। महागठबंधन भारी जीत दर्ज करेगा।"
कांग्रेस की वजह से ही देश में आतंकवाद का तुष्टिकरण और संरक्षण हो रहा है: गिरिराज सिंह
बिहार एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है, "कोई एग्जिट पोल पर भरोसा कहां करे? लेकिन फिर कोई उन्हें वोट क्यों देगा? मैं यादव भाइयों से कहता हूं कि अब इनसे घृणा करो, क्योंकि इन्होंने अपने परिवार के अलावा किसी के लिए कुछ नहीं किया। आने वाले दिनों में इनका हश्र और बुरा होगा। कांग्रेस और विपक्ष, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये आतंकवादियों का तुष्टिकरण और समर्थन करते हैं। सेना को गाली देते हैं।कांग्रेस की वजह से ही देश में आतंकवाद का तुष्टिकरण और संरक्षण हो रहा है।"
अवामी लीग पर से प्रतिबंध हटाना जरूरी: शेख हसीना
बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि उनकी घर वापसी ‘‘सहभागितापूर्ण लोकतंत्र’’ की बहाली, अवामी लीग पर से प्रतिबंध हटने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनावों के आयोजन पर निर्भर करती है। भारत में एक अज्ञात स्थान से ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष ईमेल साक्षात्कार में, हसीना ने अनिर्वाचित यूनुस प्रशासन पर ‘‘भारत के साथ संबंधों को खतरे में डालने और चरमपंथी ताकतों को सशक्त बनाने’’ का भी आरोप लगाया।
भूटान में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव के दौरान ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक भी उपस्थित थे। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महामहिम चौथे द्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ ‘कालचक्र व्हील ऑफ टाइम एम्पॉवरमेंट’ का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।”
एच-1बी वीजा पर ट्रंप बोले- अमेरिका को दुनियाभर से प्रतिभाएं लानी होंगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच-1बी वीजा कार्यक्रम का बचाव करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि अमेरिका को दुनिया भर से प्रतिभाओं को लाना होगा क्योंकि देश में ‘‘कुछ खास प्रतिभाएं’’ नहीं हैं।
हापुड़ में तीन गिरफ्तार, हाइड्रोफ्लोरिक एसिड और विस्फोटक बरामद
यूपी के हापुड़ जिले में दो अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को कथित तौर पर बिना अनुमति के 46 किलोग्राम हाइड्रोफ्लोरिक एसिड और 2.5 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद कड़ी सुरक्षा जांच के बीच ये गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस बरामदगी का दिल्ली विस्फोट मामले या फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में विस्फोटकों की जब्ती से कोई संबंध है।
न्यूयॉर्क में आगामी भारतीय साहित्य महोत्सव में महाकुंभ और अमेरिका में भारतीयों के उदय पर होगी चर्चा
महाकुंभ 2025 के वृत्तांत, अमेरिका में भारतीयों के उत्थान तथा राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार की फाइनलिस्ट मेघा मजूमदार और प्रसिद्ध लेखकों अमिश त्रिपाठी व देवदत्त पटनायक की कृतियां इस वर्ष के एक प्रमुख साहित्यिक महोत्सव के केंद्र में होंगी, जो विश्व साहित्य में भारतीय लेखनी का उत्सव मनाएगा। ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल’ (आईएएसी) द्वारा आयोजित आईएएसी साहित्यिक महोत्सव 2025 का आयोजन 15-16 नवंबर को होगा।
