संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से दो दिन के मथुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं, दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का चुनाव 12 जून को होने वाला है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने सभी सदस्यों से संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे दल-बदल न हो। BJP ने चेयरमैन पद के लिए सत्या शर्मा और डिप्टी चेयरमैन के लिए सुंदर सिंह उम्मीदवार बनाया है। वहीं, AAP ने प्रवीण कुमार को चेयरमैन और मोहिनी जीनवाल को डिप्टी चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पटना में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज होगी। इसमें गठबंधन के दलों आरजेडी, कांग्र्रेस, और वीआईपी के नेता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में यह बैठक उनके सरकारी आवास पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates
07:54 (IST) 12 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। इस मामले में मीडिया चैनल्स ने मेघालय पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सोनम का राज कुशवाहा से सामना करवाया गया तो उसने यह बात मानी कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची।

23:06 (IST) 11 Jun 2025
सुकमा मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी LOS कमांडर समेत दो माओवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान दो माओवादियों को मार गिराया, जिसमें पेडारस का एक स्थानीय संगठन दस्ता (एलओएस) कमांडर भी शामिल है। एलओएस कमांडर की पहचान बामन के रूप में हुई है , जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह गोलीबारी सुकुमा जिले के कुकनार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में हुई। एक बयान के अनुसार, घटनास्थल से बरामद दूसरा शव एक महिला कैडर का है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों ने एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल के अलावा अन्य हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है।

21:08 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजा के मर्डर के बाद किलर के साथ स्कूटी पर बैठकर निकली थी सोनम- शिलांग DIG का खुलासा

डीआईजी मारक ने NDTV को बताया कि आरोपी तीन स्कूटी से हत्या करने गए थे। वापसी में सोनम एक सुपारी किलर के साथ ही स्कूटी पर बैठकर आयी थी। सोनम ने राजा से कहा कि आगे फोटो खींचना है और जैसे ही राजा आगे सुनसान इलाके में गया, उसकी हत्या कर दी गई। सोनम के पास 4 मोबाइल फोन थे, जिसमें से हमें केवल 1 मिल पाया है, तीन फोन की तलाश की जा रही है।

20:03 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केरल तट पर कंटेनर जहाज एमवी वान 503 में लगी आग

भारतीय तटरक्षक ने बताया कि केरल तट पर कंटेनर जहाज एमवी वान 503 में आग लगने के बाद भारतीय तटरक्षक जहाज आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

19:54 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राज्यपाल को आमंत्रित किया था- सिद्धारमैया

आज एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “KSCA और मैंने विधानसभा में आयोजित आरसीबी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में राज्यपाल को आमंत्रित किया था। वह स्वयं इसमें शामिल नहीं हुए।”

18:34 (IST) 11 Jun 2025
Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की कस्टडी

Sonam Raghuwanshi News, Raja Raghuvanshi Case LIVE: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Sonam Raghuvanshi News LIVE: सोनम को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की कस्टडी
17:28 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजा हत्याकांड- आरोपियों की शिलांग कोर्ट में पेशी

राजा रघुवंशी हत्या मामले के सभी 5 आरोपियों को जिला न्यायालय शिलांग में पेशी के लिए ले जाया गया।

16:09 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ‘कार्यपालिका के फेल होने पर हस्तक्षेप जरूरी’, CJI बोले- ज्यूडिशियल एक्टिविज्‍म, ज्यूडिशियल टेररिज्‍म न बने

CJI Gavai: सीजेआई ने कहा कि न्यायिक सक्रियता बनी रहेगी, लेकिन कभी-कभी जब सीमाएं लांघी जाती हैं और न्यायपालिका उन क्षेत्रों में प्रवेश करती है जहां उसे नहीं करना चाहिए, तब यह चिंता का विषय बन जाता है।

https://www.jansatta.com/national/intervention-is-necessary-when-the-executive-fails-cji-gavai-said-judicial-activism-should-not-turn-into-judicial-terrorism/4002668/?ref=hometopblock_hp

16:08 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ‘हमने सोनम से रिश्ते तोड़े’, भाई गोविंद ने राजा के परिवार से मांगी माफी

Sonam Raghuvanshi News in Hindi: गोविंद ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से सबूत मिल रहे हैं, मुझे 100% पता है, उसी ने हत्या की है, उसने ने यह काम करवाया है।

https://www.jansatta.com/national/sonam-raghuvanshi-brother-govind-cries-says-will-demand-death-sentence-for-her-know-big-points/4002740/?ref=hometopblock_hp

15:13 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है- सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है…हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं…हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे…”

14:52 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू

अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं बाबा के सभी भक्तों से बड़ी संख्या में आने का अनुरोध करूंगा। तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है… सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने अच्छे इंतजाम किए हैं…”

14:18 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री ने उपसभापति का पद खाली रखा- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी हमेशा लोकतंत्र-लोकतंत्र कहते हैं। आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री ने उपसभापति का पद खाली नहीं रखा, लेकिन उन्होंने उस पद को खाली रखा है। मोदी का यह कृत्य गैरकानूनी है, अलोकतांत्रिक है और वह उपसभापति का एक छोटा सा पद भी नहीं देना चाहते हैं, जिससे पता चलता है कि उनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है इसीलिए मैंने उन्हें लिखा है कि संविधान के अनुसार यह दिया जाना चाहिए, लेकिन आपने नहीं दिया। उन्हें पता होना चाहिए कि इस देश में सरकार संविधान के तहत चलती है।”

13:43 (IST) 11 Jun 2025
दिल्ली में बाढ़ नहीं आए सरकार ने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने की अहम बैठक, पूर्ववर्ती सरकारों पर बोला हमला

आगामी मानसून में दिल्ली को जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से जूझना ना पड़े, इसको लेकर दिल्ली सरकार पूरे जोर-जोर से तैयारियों में जुटी हुई है। मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक भी की गई। बैठक में दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा और कई सांसद भी मौजूद रहे।

बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक में कई अहम मसलों को लेकर खास चर्चा की गई और एक पूरे प्लान पर विस्तार से चर्चा भी की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सभी परिस्थितियों को लेकर पूरी तरीके से तैयार है और सभी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।

पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर इस ओर पूर्ववर्ती सरकारों ने ध्यान दिया होता तो शायद आज दिल्ली के हालात इस तरह के नहीं होते। 2 साल पहले दिल्ली में बाढ़ आई थी, लेकिन दिल्ली सरकार की नाकामी के चलते आईटीओ बैराज के गेट तक नहीं खोले जा सके। दिल्ली सरकार इस ओर पूरे जोर-शोर से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री गुप्ता में आगे कहा  कि नालों की साफ सफाई का काम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। वहीं, आरटीओ बैराज के गेट खोले जा सकेंगे। इस पर पूरा काम कर लिया गया है। दिल्ली सरकार मानसून के दौरान बेहतर तैयारी और बेहतर काम कर रही है। सभी काम में अतिरिक्त स्टाफ को तैनात किया गया है। साथ ही अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था भी की गई है। सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरे जोर-जोर से लगी हुई है।

(इनपुट – भूपेंद्र पांचाल, जनसत्ता)

13:43 (IST) 11 Jun 2025
प्रधानमंत्री मोदी से आज मुलाकात करेंगे BJP के विधायक, MLA और पदाधिकारी, सभी को कराना होगा RT-PCR टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज शाम को दिल्ली की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी भाजपा विधायक और सभी दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे। सभी को आज प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह इन सभी की पहली मुलाकात होगी। 

प्रधानमंत्री के साथ होने वाले डिनर में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता, दिल्ली के सभी 7 सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे। कुल मिलाकर 70 के करीब पदाधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे। सभी को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है। दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेताओं को रात 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है। बता दें कल मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ताा ने पीएम मोदी से श‍िष्‍टाचार भेंट भी थी। 

(इनपुट – भूपेंद्र पांचाल, जनसत्ता)

13:42 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निकाला

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पू्र्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। उन्हें पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।

13:00 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप के बारे में अपनी पोस्टों पर एलन मस्क ने जताया खेद

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्टों पर मुझे खेद है। वे बहुत आगे निकल गईं।”

12:23 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: एक बड़ा सपना जिसे मैंने अपने जीवन में पूरा होते देखा- फारूक अब्दुल्ला

मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कटरा से वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर पहुंचे पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मेरी यात्रा शानदार रही। पर्यटक आ रहे हैं। यह ट्रेन बहुत बड़ी सौगात है। इससे हमारा पर्यटन और व्यापार बढ़ेगा… अब हमारे लोग भारत के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं। यह एक बड़ा सपना है जिसे मैंने अपने जीवन में पूरा होते देखा है… हमें उस ईश्वर को याद रखना चाहिए जिसने हमें सब कुछ दिया है और उन्हें भी जिन्होंने हमें यह ट्रेन दी है।”

11:56 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बीजेपी एक ‘गरीब विरोधी’ पार्टी- आतिशी

कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चल रहे ध्वस्तीकरण अभियान पर पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, “तीन दिन पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। लेकिन आज सुबह 5 बजे से ही बुलडोजर चल रहे हैं और लोगों को जबरन उनके घरों से बाहर निकाला जा रहा है, लाठियों से पीटा जा रहा है। रेखा गुप्ता का दावा है कि यह कोर्ट का आदेश है – लेकिन कोर्ट में कौन गया? यह बीजेपी की डीडीए और वह पार्टी थी जिसने यह आदेश लाया। ये गरीब लोग कोर्ट गए, लेकिन बीजेपी और डीडीए उनके खिलाफ खड़ी हो गई, उन्होंने कहा कि वे घर नहीं देंगे और कोर्ट से ध्वस्तीकरण की मंजूरी देने का आग्रह किया। यह स्पष्ट है कि बीजेपी एक ‘गरीब विरोधी’ पार्टी है।”

11:15 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए छात्रावास की स्थिति में सुधार और समय पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

10:48 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली के गोविंदपुरी में सरकारी जमीन पर बनी 300 से अधिक झुग्गियों को गिराया जाएगा

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में स्थित भूमिहीन कैंप में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अधिकारियों ने बुधवार सुबह बुलडोजर चलाया। एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरी में सरकारी जमीन पर बनी 300 से अधिक झुग्गियों को गिराया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शांतिपूर्ण तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

10:44 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: विदेश से लौटे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पर कांग्रेस के सवाल

कांग्रेस ने विदेश से लौटे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात का हवाला देते हुए बुधवार को सवाल किया कि क्या अब वह राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ी चुनौतियों पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा कराएंगे और राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर उन्हें विश्वास में लेंगे ? प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की थी।

10:10 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE:विक्रम मिस्री ने यूएई के मंत्री से मुलाकात की

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य में साझेदारी के क्षेत्रों पर चर्चा की। यूएई में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा कि मिस्री ने सोमवार को यूएई के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मुलाकात की। दोनों ने ‘बढ़ती और विस्तार लेती भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी की वर्ष के बीच में समीक्षा’ के लिए मुलाकात की।

09:37 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: कालकाजी के भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ अभियान

कालकाजी के भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ अभियान जारी है। इससे पहले, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था, जिसमें उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद अवैध झोपड़ियों के ध्वस्तीकरण के मद्देनजर उन्हें अपने परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था।

09:10 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: भगवान जगन्नाथ की जल यात्रा

अहमदाबाद में आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन 27 जून को शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से पहले आज भगवान जगन्नाथ की जल यात्रा निकाली गई, जिसमें संत, महंत, स्थानीय लोग और राजनीतिक नेता शामिल हुए।

08:48 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने अच्छे दर्शन किए और मुझे उम्मीद है कि हमें वह मिलेगा जिसके लिए मैंने प्रार्थना की थी। हम सभी चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े ताकि हम उसका हिस्सा बन सकें। मैं शुरू हुई ट्रेन सेवा से बहुत खुश हूं। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अधिक लोग आएंगे और इससे पर्यटन को भी मदद मिलेगी।”

08:12 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जयंत पाटिल ने दिए पद छोड़ने के संकेत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 26वें स्थापना दिवस पर पुणे के बालगंधर्व सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा कि नए चेहरों को मौका देना जरूरी है।

08:10 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत

राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। ये लोग जयपुर से यहां पिकनिक मनाने आए थे, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में फिसल गए और 8 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन इनके परिजनों को आर्थिक मदद देगा। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकी टीम भेजकर सर्वे कराया जाए और चौकियां बनाई जाएं।”

08:07 (IST) 11 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राजा हत्याकांड के चार आरोपियों को लेकर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाया। आरोपियों को यहां से शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की ट्रांजिट रिमांड ली है।