संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से दो दिन के मथुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं, दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का चुनाव 12 जून को होने वाला है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने सभी सदस्यों से संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे दल-बदल न हो। BJP ने चेयरमैन पद के लिए सत्या शर्मा और डिप्टी चेयरमैन के लिए सुंदर सिंह उम्मीदवार बनाया है। वहीं, AAP ने प्रवीण कुमार को चेयरमैन और मोहिनी जीनवाल को डिप्टी चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पटना में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज होगी। इसमें गठबंधन के दलों आरजेडी, कांग्र्रेस, और वीआईपी के नेता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में यह बैठक उनके सरकारी आवास पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि 3-4 दिन पहले हम लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए एक साथ काम कर रहे थे। मुझे चंडीगढ़ के लिए निकलना था और रूपाणी जी ने मुझे बताया कि उनकी अहमदाबाद की फ्लाइट है क्योंकि उन्हें अपनी बेटी से मिलने के लिए कुछ दिनों में लंदन जाना है। हम लुधियाना और पंजाब पर चर्चा करते हुए चंडीगढ़ पहुंचे। मुझे नहीं पता था कि यह रूपाणी जी से मेरी आखिरी मुलाकात थी। बहुत विनम्र व्यक्ति, बहुत विनम्र नेता। वह पार्टी के प्रति बहुत समर्पित थे।”
ऑपरेशन सिंदूर पर पहलवान और भाजपा नेता दलीप सिंह राणा उर्फ ’द ग्रेट खली’ ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचाया, चाहे कोई माने या न माने। हमने पाकिस्तान को जितना हराया, उतना किसी ने नहीं। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान में कभी ऐसा कदम दोहराने की हिम्मत होगी।”
मक्कल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन सहित डीएमके और राज्यसभा के अन्य मनोनीत सांसदों को तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
VIDEO | Chennai: DMK and other nominated MPs from Rajya Sabha including Makkal Needhi Maiam (MNM) founder Kamal Haasan declared elected unopposed to the Rajya Sabha from Tamil Nadu.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/goMUaoVi8d
उदयपुर के डीएम नमित मेहता ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में उदयपुर जिले के चार यात्री सवार थे। सीएम ने परिजनों से बात की है। प्रशासन उनके साथ है। हम आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। चारों के परिजनों से संपर्क किया गया है।”
कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की तुलना ‘बच्चों के वीडियो गेम’ से करने पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ” अगर कांग्रेस पार्टी ने आत्महत्या करने का फैसला किया है, तो इस देश के अच्छे नागरिक होने के नाते हमें उनसे भगवान के लिए आत्महत्या न करने की अपील करनी चाहिए। नाना पटोले जिन बच्चों की बात कर रहे हैं, वे कौन हैं? भारतीय सशस्त्र बल? क्या ब्रह्मोस मिसाइलें जो दागी गईं, वे वीडियो गेम का हिस्सा थीं?…राहुल गांधी वह बच्चा है जिसकी वे बात कर रहे थे, जो दिन-रात वीडियो गेम खेलता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर जैसा जरूरी मुद्दा उनकी पार्टी के नेताओं को वीडियो गेम जैसा लगता है। राहुल गांधी से कहिए कि वे वीडियो गेम न खेलें बल्कि अपने आसपास हो रही घटनाओं को लेकर गंभीर रहें।”
एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमान दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एयरलाइंस हर संभव प्रयास कर रही है और इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत दुख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान, एआई 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी गहरी संवेदनाएं इस घटना में प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।’’ चंद्रशेखरन टाटा समूह के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की सहायता करने पर है। हम दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।’’
एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया
यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए 1338 बजे रवाना हुई थी, बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने उनसे अहमदाबाद जाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए), अहमदाबाद, वर्तमान में चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं।
इस भीषण दुर्घटना से 37 साल पहले भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हुआ था। 19 अक्टूबर 1988 को मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 133 लोग मारे गए थे। आइए आनते हैं उस भीषण हादसे के बारे में।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है…”
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।
गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरते ही अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
सिंधू जल संधि स्थगित होने के बाद राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा – मेरे पास ऊर्जा मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय दोनों हैं। दोनों में प्रगति हो रही है… अब सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद हमारे सामने दो प्रोजेक्ट हैं जिन पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है, एक कश्मीर में और एक जम्मू में। अब दोनों प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है। देखते हैं आगे क्या होता है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मेरे पास बिजली मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय दोनों है। दोनों में प्रगति हो रही है… अब सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद हमारे सामने दो प्रोजेक्ट हैं जिन पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है, एक कश्मीर में और एक जम्मू में। अब दोनों प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है। देखते हैं आगे क्या होता है…”
दिल्ली: बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के घर पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “रवींद्रनाथ टैगोर कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं थे. जब उनके घर पर हमला हुआ है, उनकी सोच पर हमला हुआ है, तो हम विश्व समुदाय से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हैं. यह बीजेपी की अपील है, एक ऐसी पार्टी जो समावेशिता में विश्वास करती है. हम वैश्विक आह्वान कर रहे हैं कि सभी देश जो नैतिकता, रचनात्मकता, संस्कृति को महत्व देते हैं. बांग्लादेश में आज जो कुछ हुआ है, उसकी निंदा करने के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए.”
भारतीय तटरक्षक और अन्य एजेंसियां सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक पोत ‘एमवी वान हाई 503’ में लगी आग को बुझाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में कोलंबो से मुंबई जाते समय केरल तट के पास एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद इस पोत में आग लग गई थी। पोत महानिदेशक द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, “अब लगभग 40 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। जहाज अभी भी तैर रहा है, लेकिन उसमें कोई चालक नहीं है और वह धीरे-धीरे अरब सागर में दक्षिण-पूर्व की ओर बह रहा है।”
शिलांग: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, “मैंने खबर देखी कि मेघालय पुलिस को सोनम के सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिली है, जो होमस्टे में छूट गई थी इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग है। मेघालय के लोग और मेघालय सरकार चाहती है कि आरोपियों को कानून के अनुसार सजा मिले। यह एक पूर्व नियोजित और संगठित अपराध था। इसकी शुरुआत राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने की थी।”
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना हिंसा पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “कल हिंसा इतनी देर तक चली क्योंकि पुलिस बहुत देर से आई। इस घटना के बाद प्रशासन को सचेत हो जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल में हिंसा का कारण टीएमसी है।”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “असीम मुनीर, जिनके बयान और पहलगाम आतंकी हमले एक दूसरे से सीधे जुड़े हुए हैं। उन्हें अमेरिकी सेना दिवस के लिए विशेष निमंत्रण मिला है। अमेरिका क्या कर रहा है? ये चुनौतियां हैं। हमें साथ बैठना होगा। हमें सामूहिक प्रतिक्रिया, सामूहिक इच्छाशक्ति रखनी होगी। यह कैसे हो रहा है? यह सर्वदलीय बैठकों के ज़रिए ही आएगा। यह संसद के सत्रों के ज़रिए ही आएगा। मेरा मतलब है कि प्रधानमंत्रियों को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए, शासन करना शुरू कर देना चाहिए और विपक्षी दलों को साथ लेना चाहिए, व्यक्तियों को नहीं – हमारी व्यवस्था का आधार राजनीतिक दल हैं, व्यक्ति नहीं। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को विश्वास में लें.”
ईडी द्वारा राजस्थान और गुजरात में करीब दो दर्जन लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई करीब 2700 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है, जिसमें “नेक्सा एवर ग्रीन” नामक प्रोजेक्ट के माध्यम से हजारों लोगों को चूना लगाया गया था। ईडी की टीमें राजस्थान के सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू और गुजरात के अहमदाबाद में छापेमारी कर रही हैं।
कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय जिन्हें कांग्रेस नेता ने कहा ‘अजातशत्रु’, बोले- वाजपेयी की तरह सभी दलों का सम्मान हासिल
मध्य प्रदेश के खंडवा में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है। खंडवा नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत कहती हैं, “यह शक्कर तालाब क्षेत्र है। हम आज यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहे हैं। हम पिछले 4 महीनों से इस जगह को खाली करने के लिए घोषणाएं और नोटिस दे रहे हैं। करीब 100 अवैध मकान गिराए जा चुके हैं। 25 मकान मालिकों के पास कोर्ट से स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया है…”
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “राहुल गांधी खुद अपनी सरकार के 60 सालों की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछड़ों और दलितों का उत्थान नहीं हुआ। अगर पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय हुआ है, तो उन्होंने खुद पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय किया है। अब वह इन 11 सालों (एनडीए सरकार के) के बारे में क्यों चिल्ला रहे हैं?”
राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने शिलांग सदर पुलिस स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को रखा है। कल शिलांग की जिला अदालत ने सभी आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की पहचान सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाह और आनंद के रूप में हुई है।
भारी बारिश के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर धारवाड़ जिला उपायुक्त दिव्या प्रभु ने जिले भर के सभी आंगनबाड़ियों, प्राथमिक और उच्च विद्यालयों, पीयू और डिग्री कॉलेजों के लिए आज एक दिन की छुट्टी घोषित की है।
त्रिपुरा में प्रेम प्रसंग के एक मामले में 26 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाकर रख दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था, जबकि दूसरी ओर युवती का चचेरा भाई भी उससे प्रेम करता था। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए झगड़े के बाद से प्रेमी युगल एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने बताया कि युवती के चचेरे भाई ने उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची
पश्चिम बंगाल: कल पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प के बाद दक्षिण 24 परगना के रवींद्र नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष और राज्य के अन्य भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन के पास मेटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 7, महेशतला में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट की सरगना मानी जा रही एक महिला और उसके बेटे को बुधवार को कोलकाता में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले बेटे अरियान खान को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बाद में रात में पुलिस ने खान की मां श्वेता उर्फ ‘फुलटूसी’ को शहर के अलीपुर इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने लॉस एंजिलिस शहर में लागू किए गए कर्फ्यू की पहली रात को 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भीड़ नियंत्रण हथियारों का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि पांच दिनों के विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाना आवश्यक था।
