आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को खराब होती वायु गुणवत्ता के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को बिना इजाजत के इकट्ठा होने पर हिरासत में लिए जाने पर सरकार की आलोचना की और पूछा कि शांतिपूर्ण तरीके से साफ हवा की मांग कर रहे लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “साफ हवा का अधिकार एक बेसिक ह्यूमन राइट है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से स्वच्छ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन वोट चोरी के जरिये सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है, न ही वह इस संकट को हल करने का प्रयास कर रही है। हमें स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, वायु प्रदूषण पर अभी से निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है।”
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कट्टा हमेशा से आतंक का प्रतीक रहा – शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों पर कहा, “राजद सरकार अपराध, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थी। लोग उन दिनों को नहीं भूले हैं। कट्टा हमेशा से आतंक का प्रतीक रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस सच्चाई को सही ढंग से उजागर किया है।”
युवा और महिलाएं एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी हैं- राजीव रंजन
दूसरे चरण के मतदान से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने की पूरी संभावना है। सत्ता समर्थक लहर है। हम इसे ‘नीतीश लहर’ कह सकते हैं। हर जगह एनडीए का जादू है। मतदाताओं ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है, जो सरकार बनाएगी। महिलाएं बहुत उत्साहित हैं। नीतीश कुमार ने उनके जीवन में बड़े बदलाव लाने के लिए एक रोडमैप सुनिश्चित किया था। पिछले 20 वर्षों में, हर कार्यकाल में, महिलाओं को सशक्त बनाने की घोषणाएं की गईं और उन घोषणाओं को वास्तविकता में बदल दिया गया। इसलिए, युवा और महिलाएं एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी हैं।”
भाजपा बेंगलुरु में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का घेराव करेगी
सेंट्रल जेल के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा बेंगलुरु में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का घेराव और विरोध प्रदर्शन करेगी। वीडियो में कथित तौर पर कैदियों को फोन, पार्टियां, टीवी और वीवीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं।
पटना में 25 से 30 फिर से नीतीश लिखा एक होर्डिंग सामने आया
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से पहले पटना में 25 से 30 फिर से नीतीश लिखा एक होर्डिंग सामने आया है।
कल अहमदाबाद में एक इन्वेस्टर्स कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा- विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “यह हमारे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। इसे गुजरात के केवड़िया में ‘भारत पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है, जहां उनकी प्रतिमा स्थित है। यह 1 से 15 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए वहां जा रहा हूं। छत्तीसगढ़ का मंडप भी वहां स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक कार्यक्रम वहां आयोजित किया जाएगा। हमारी ढोकरा कला, कपड़े और अन्य चीजें भी वहां प्रदर्शित की जा रही हैं। कल अहमदाबाद में एक इन्वेस्टर्स कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। हम अपने राज्य की नई निवेश नीति को निवेशकों के सामने पेश करेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।”
टाटा ग्रुप को बंगाल में वापस निवेश के लिए लाएगी बीजेपी- शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि अगर भाजपा 2026 का विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह राज्य में निवेश के लिए टाटा ग्रुप को वापस लाएगी।
14 नवंबर को एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही – गुरु प्रकाश पासवान
दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, “कल सीमांचल समेत 122 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। सुबह ही दिन का हाल बता देती है। हमें पूरा विश्वास है कि जैसे पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई थी, वैसे ही कल के मतदान में भी हमें बंपर समर्थन मिलेगा। 14 नवंबर को एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।”
पहले फेज के बाद एनडीए खेमे में भारी गमगीन माहौल- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पहले फेज के बाद एनडीए खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के खौफ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फोन पर धमकी दे रहे है। जहां ठहरते है उस होटल के सीसीटीवी बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है। अभी सीएम आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के ईडी के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे है। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे है।
अपराध की घटनाएं गांवों में फैल रही हैं- दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अत्याचार और अपराध की घटनाएं गांवों में फैल रही हैं, फिर भी पुलिस या राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बंगाल में बलात्कार, हत्या और कानून-व्यवस्था के मौजूदा मुद्दों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया
अंगोला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं अंगोला के राष्ट्रपति का धन्यवाद करती हूं। यह वर्ष भारत-अंगोला संबंधों के लिए महत्वपूर्ण रहा है। भारत और अंगोला के बीच साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और हमारे लोगों की समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय व वैश्विक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने बिहार को फिर से बेहतर बनाने का फैसला किया- संजय निषाद
बिहार विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा, “बिहार में खुशहाली लाने और एनडीए सरकार को सत्ता में लाने के लिए, लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान करना होगा। विकास तभी होता है जब केंद्र और राज्य सरकारें एक जैसी हों। लोग ‘बिहारी’ शब्द को अपमानजनक मानते थे। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बिहार को फिर से बेहतर बनाने का फैसला किया। जैसे उत्तर प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बना, वैसे ही पीएम मोदी ने सोचा कि बिहार भी ‘उत्तम प्रदेश’ बने।”
