प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। पीएम मोदी नुकसान का जायजा ले रहे हैं। पीएम ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। वह स्थिति का जायजा लेने के लिए कांगड़ा पहुंचे। धर्मशाला में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता करने और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करने की भी उम्मीद है।

कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य व्यक्ति एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “हम हर संभव तैयारी कर रहे हैं। हम इस कार्यक्रम के लिए कोई भी उड़ान रद्द नहीं कर रहे हैं, हमने केवल कुछ उड़ानों का समय बदला है।”

उपराष्ट्रपति चुनाव: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल-सोनिया गांधी समेत कई सांसदों ने वोट डाल दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है। संसदीय प्रक्रिया के अनुसार, चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होता है और सांसद व्हिप से बाध्य नहीं होते। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लॉइव ब्लॉग

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

00:01 (IST) 10 Sep 2025

हम सभी को मिलकर काम करना होगा- राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन ने कहा, “हम सभी को मिलकर काम करना होगा। अगर हम 2047 तक विकसित भारत चाहते हैं, तो हमें हर चीज़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए। चुनाव खत्म होने के बाद, हमें राजनीति भूलकर विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”

18:48 (IST) 9 Sep 2025

पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

पीएम मोदी ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसदों, नेताओं और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। राज्य में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। केंद्र मौजूदा चुनौती से निपटने में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।”

17:44 (IST) 9 Sep 2025

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

‘वोट चोर, गड्डी छोड़’ अभियान पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, “यह बेहद महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि चुनाव आयोग यह नहीं कहता कि अगर कोई शिकायत है तो हम उसकी जांच करेंगे। बल्कि, ऐसा लगता है कि वे हलफ़नामा मांग रहे हैं, और वह भी एक राजनीतिक दल से। लेकिन दूसरी ओर किसी अन्य राजनीतिक दल के लिए वे चुप रहते हैं।”

17:42 (IST) 9 Sep 2025

राजस्थान विधानसभा में पारित हुआ धर्मांतरण विरोधी कानून

राजस्थान विधानसभा में पारित धर्मांतरण विरोधी कानून पर राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, “राजस्थान विधानसभा ने आज राज्य में धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक कड़ा कानून देने का काम किया है।”

17:08 (IST) 9 Sep 2025

गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। पीएम मोदी नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

15:30 (IST) 9 Sep 2025

उमर अब्दुल्ला ने दो सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए दो सैन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी।

15:28 (IST) 9 Sep 2025

हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद X पर लिखा, “हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया। इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।”

14:58 (IST) 9 Sep 2025

हम एसआईआर के खिलाफ हैं- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “वोटर कार्ड एक पहचान पत्र है और आधार कार्ड को (बिहार एसआईआर में) शामिल किया गया है। जिनके पास नहीं है वे इसे बनवा लेंगे। मुझे लगता है कि ईपीआईसी कार्ड को भी (एसआईआर में) शामिल किया जाना चाहिए। हम एसआईआर के खिलाफ हैं और तीन मुख्य चुनाव आयुक्तों ने कहा है कि एसआईआर में 2-3 साल लगते हैं और इसे जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता।”

14:45 (IST) 9 Sep 2025

पीएम मोदी ने बाढ़ के हालात पर प्रेजेंटेशन देखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन देख रहे हैं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके साथ हैं।

14:37 (IST) 9 Sep 2025

नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर प्रदर्शनकारी खुश

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।”

14:31 (IST) 9 Sep 2025

ईडी ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को 273 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत दिल्ली और मध्य प्रदेश में छापेमारी की।

14:20 (IST) 9 Sep 2025

केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दिया

नेपाल में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।

14:15 (IST) 9 Sep 2025

किसी विधायक पर पीएसए लगाना सही नहीं- आप नेता

आप नेता सुरिंदर सिंह शिंगारी ने कहा, “किसी विधायक पर पीएसए लगाना सही नहीं है। इसे हटाया जाना चाहिए और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। कोई भी संगठन इस कार्रवाई को सही नहीं ठहरा सकता।”

14:11 (IST) 9 Sep 2025

भारत-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

नेपाल में बढ़ते तनाव के बीच, दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ट्रक फंसे हुए हैं, आवाजाही बाधित है।

14:03 (IST) 9 Sep 2025

पीएम मोदी कांगड़ा पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया, स्थिति का जायजा लेने के लिए कांगड़ा पहुंचे।

14:01 (IST) 9 Sep 2025

2-4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएं- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “किश्तवाड़ और माता वैष्णो देवी में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। घरों, दुकानों, सरकारी ढांचों और फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। हम रेल मंत्री से अनुरोध करेंगे कि चूंकि हमारा ट्रैक खुला है, इसलिए 2-4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएं ताकि हम जम्मू से कश्मीर तक जरूरी सामान पहुंचा सकें।

13:55 (IST) 9 Sep 2025

एनडीए उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे- ओडिशा की डिप्टी सीएम

उपराष्ट्रपति चुनाव पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने कहा, “भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से एनडीए उम्मीदवार उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे।”

13:37 (IST) 9 Sep 2025

केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर तोड़फोड़

नेपाल में मंगलवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और पीएम केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है।

13:35 (IST) 9 Sep 2025

आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के आप अध्यक्ष और विधायक मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम 1978 (पीएसए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मलिक को उनकी गतिविधियों के कारण “सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक” बताया गया है।

13:28 (IST) 9 Sep 2025

हिमाचल पंजाब के लिए रवाना पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूं। भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”

13:25 (IST) 9 Sep 2025

विपक्षी दल सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे- डीके शिवकुमार

उपराष्ट्रपति चुनाव पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “इंडिया ब्लॉक और सभी विपक्षी दल बी सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे। हमें विश्वास है कि वे सभी विवेकपूर्ण मतदान करेंगे।”

12:47 (IST) 9 Sep 2025

बीजेपी ने लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने की कोशिश की- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “भाजपा ने लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने की कोशिश की है और यह चुनाव हम पर थोपा गया है। उन्होंने एक निर्वाचित उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कम कर दिया है। जो लोग संविधान में विश्वास करते हैं, वे बी सुदर्शन रेड्डी को वोट देंगे क्योंकि उन्होंने अपना जीवन संविधान की रक्षा में बिताया है।”

12:44 (IST) 9 Sep 2025

हमने एक नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान किया- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हम घटनाक्रम में नहीं जाना चाहते, लेकिन एक नया उपराष्ट्रपति होगा और हमने एक नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान किया है।”

12:34 (IST) 9 Sep 2025

मर्यादा की रक्षा की लड़ाई – सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? अगर जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं। जहां तक ​​उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, कांग्रेस और पूरे विपक्ष के सांसदों के लिए यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है। हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है। यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मापदंडों को बचाने की लड़ाई है।”

12:21 (IST) 9 Sep 2025

सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द ही की जाएगी- चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनावों पर चिराग पासवान ने कहा, “एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा। हम सर्वकालिक बहुमत से चुनाव जीतेंगे। सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”

12:16 (IST) 9 Sep 2025

कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें- केपी ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, “मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।”

11:49 (IST) 9 Sep 2025

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

गंगा नदी का जलस्तर इस मौसम में तीसरी बार खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे घाटों और मंदिरों में बाढ़ का पानी भर गया है। पितृ पक्ष के दौरान श्रद्धालु उफनती गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं।

11:40 (IST) 9 Sep 2025

पंजाब की तबाही पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- अश्विनी कुमार

प्रधानमंत्री मोदी के बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा, “इस नाजुक मोड़ पर प्रधानमंत्री का पंजाब दौरा स्वागत योग्य है। पंजाब के लोगों को उनके दौरे से काफी उम्मीदें हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक बार जब प्रधानमंत्री खुद अभूतपूर्व बाढ़ से हुई तबाही का जायज़ा लेंगे, तो केंद्र सरकार पंजाब को बहुत उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर पाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरदासपुर और पठानकोट में एक समीक्षा बैठक करने का फैसला किया है। इस तबाही पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी दलों को इस नाजुक घड़ी में सामूहिक रूप से पंजाब के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पंजाब को बड़े पैमाने पर पुनर्वास मिलेगा।”

11:28 (IST) 9 Sep 2025

परिणामों का इंतजार कीजिए- बीजेपी सांसद

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “परिणामों का इंतजार कीजिए। भाजपा-एनडीए द्वारा नामित उम्मीदवार बहुत ही शालीन हैं; उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। देश को नया उपराष्ट्रपति और राज्यसभा को नया सभापति मिलेगा।”

11:24 (IST) 9 Sep 2025

राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने संसद भवन पहुंचे।