प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए देहरादून पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “9 नवंबर का ये दिन, एक लंबी तपस्या का फल है। आज का दिन हम सभी को गर्व का एहसास करा रहा है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने वर्षों तक जो सपना देखा था, वह अटल जी की सरकार में पूरा हुआ था। बीते 25 वर्षों की यात्रा के बाद आज उत्तराखंड जिस ऊँचाई पर है, उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है, जिन्होंने इस खूबसूरत राज्य के लिए संघर्ष किया था। मैं आप सबको उत्तराखंड की रजत जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस अवसर पर उत्तराखंड के उन बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। मैं उस समय के सभी आंदोलनकारियों का भी वंदन और अभिनंदन करता हूं। “
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए जोर-शोर से चल रहा प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा, जिसके साथ ही राज्य भर में कई हफ्तों से चल रही गहन राजनीतिक गतिविधियां समाप्त हो जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , कांग्रेस नेता राहुल गांधी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित प्रमुख प्रचारक आज कई जिलों में फैली रैलियों में मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील करने वाले हैं।
दूसरे फेज में किन सीटों पर होगी वोटिंग: दूसरे चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों के 136 महिलाओं सहित 1,302 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार , इस चरण में 3.7 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें 6,255 शतायु और 63,373 सेवा मतदाता शामिल हैं , जो बिहार के मतदाताओं की विविधता को दर्शाता है।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
जरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया
गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।
खेसारी लाल यादव पर निरहुआ ने बोला हमला
निरहुआ ने कहा, “तेजस्वी यादव को बताया जाना चाहिए कि जो व्यक्ति सबसे अश्लील भोजपुरी गाने गाने में ‘मास्टर’ है, वही उनके लिए प्रचार कर रहा है। मैंने पहले ही कहा था कि वह हर दिन अपने बयान बदलते हैं। जब उनसे अश्लील गानों के बारे में पूछा जाता है, तो वे रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह और मुझ पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब उन्हें बताया जाता है कि उन्होंने हमसे सीखा है, तो वे इससे इनकार करते हैं और कहते हैं, ‘हम तो छपरा के हैं, हम उनका अनुसरण क्यों करेंगे?’ वे अपनी ही बात पर कायम नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा, “खेसारी लाल यादव का यह कहना कि वह अपना प्रमाण पत्र लेने नहीं जाएंगे, दिखाता है कि वह चुनाव परिणाम से पहले भागने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पहले बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन अब डरे हुए हैं। मैंने हमेशा कहा है कि राम मंदिर वहीं खड़ा है जहाँ उसे होना चाहिए, और जल्द ही बिहार में माता जानकी को समर्पित एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जाएगा।”
बिहार में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद क्यों नहीं बदला जाता- विजय सिन्हा
राजद प्रमुख लालू यादव के ‘X’ पर ‘रोटी’ वाले पोस्ट पर विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद क्यों नहीं बदला जाता? एक ही सजायाफ्ता व्यक्ति वर्षों से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उसे बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे ‘तवे पर रोटी नहीं बदल रहे’, जिनकी कथनी और करनी में विरोधाभास हो, जिन्होंने बिहार को वर्गीकृत करके बदनाम किया हो, जिन्होंने बिहारी शब्द को गाली बना दिया हो, तो ऐसे व्यक्ति से बिहार को मुक्त करने की आवश्यकता है। जब तक लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसे लोग रहेंगे, निवेशक नहीं आएंगे और बिहार में हमारे युवाओं को रोजगार के सीमित अवसरों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इस बार बिहार की जनता बिहार को राजद-कांग्रेस मुक्त बनाएगी। हर बिहारी को गर्व होगा। अब समय है, और सही समय है, बिहारियों को गाली देने वालों से खुद को मुक्त करने का।”
प्रशांत किशोर ने सोमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 11 नवंबर, 2025 को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्वी चंपारण के अरेराज में सोमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
हमारी सरकार भारी बहुमत से बनेगी- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “11 नवंबर को मतदान का आखिरी दिन है और मतदाता मतदान 6 नवंबर की तरह ही अच्छा होगा और हमारी सरकार भारी बहुमत से बनेगी।”
काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर ने कश्मीर में कई जगहों पर ली तलाशी
काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के 6 जिलों में तलाशी ली जा रही है। एक आतंकी मॉड्यूल में पहचाने गए संदिग्धों के 10 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं- प्रवीण खंडेलवाल
संसद के आगामी शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “कांग्रेस के इन आरोपों में कोई दम नहीं है। पिछले 2 सत्रों में हमने देखा है कि कांग्रेस ने कैसे जनता का पैसा बर्बाद किया है। संसद सत्र को चलने नहीं दिया गया; तख्तियां लेकर और नारे लगाकर उन्होंने पूरे सत्र को बर्बाद कर दिया। अब उनसे बस यही अनुरोध है कि कम से कम इस शीतकालीन सत्र को तो चलने दें। ताकि हम जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक और पर्याप्त चर्चा कर सकें।”
राम मंदिर से बिहार का अटूट नाता- बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान
माता जानकी मंदिर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान कहते हैं, “यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मंदिर आस्था का विषय है। बिहार सनातन आस्था का केंद्र है। राम मंदिर से बिहार का अटूट नाता है। जब राम मंदिर आंदोलन चल रहा था, तब बिहार के दलित समाज के सदस्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थायी ट्रस्टी स्वर्गीय कामेश्वर चौपाल जी ने पहली ईंट रखी थी और बिहार की जननी माता जानकी और राम दुल्हे का मंदिर बना। हमारे लिए इससे बड़ी आस्था और पूजा की कोई वस्तु नहीं हो सकती। इसे राजनीति से जोड़ना पूरी तरह से असहनीय है।”
तेजस्वी यादव को समर्थकों ने दी जन्मदिन की बधाई
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव के समर्थक पटना में उनके आवास के बाहर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए।
भारत माता का नुकसान हो रहा है- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास विस्तृत जानकारी है। हमने अभी तक बहुत कम जानकारी दी है, लेकिन मुख्य मुद्दा ये है कि लोकतंत्र और अंबेडकर जी के संविधान पर हमला हो रहा है और सीधे तौर पर पीएम मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर ये कर रहे हैं। इससे देश और भारत माता का नुकसान हो रहा है।”
हम भारत में लव जिहाद को रोकेंगे- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम जीवन भर सनातन धर्म का पालन करेंगे। हम अपने गांव और शहर को भेदभाव और छुआछूत से मुक्त करेंगे। हम भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। हम 24 घंटे में एक घंटा सनातन के लिए काम करेंगे। हम अपने बच्चों को सच्चा सनातनी बनाएंगे। हम ‘गाय, गंगा, गीता, गौरी, गायत्री, गोपाल’ की गरिमा की रक्षा करेंगे। हम संतों और शास्त्रों का पालन करेंगे। हम सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे। हम भारत को अवैध धर्मांतरण से मुक्त करेंगे। हम भारत में लव जिहाद को रोकेंगे। हम अपने गाँव, अपने शहर में धर्म-विरोधी लोगों को एकजुट होकर जवाब देंगे।”
एनडीए फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “उच्च मतदान इस बात का संकेत है कि एनडीए चुनावों में आगे चल रही है। एनडीए बिहार में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी”
20 सालों में जंगलराज क्यों नहीं खत्म किया- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमें लोगों पर भरोसा है। हम जानते हैं कि उन्हें डेटा और आंकड़े कहां से मिलते हैं। पहले भी उन्होंने 400 पार वगैरह का नारा दिया था। लेकिन हमें सिर्फ लोगों पर भरोसा है। लोग न्याय करेंगे और तय करेंगे कि उनके लिए क्या सबसे अच्छा है। जंगलराज और ये सब बातें पुरानी बातें हैं। उन्होंने 20 सालों में जंगलराज क्यों नहीं खत्म किया? घुसपैठियों को बाहर क्यों नहीं निकाला? यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विफलता है। मैं इस विफलता के लिए उनकी डबल इंजन वाली सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना चाहता हूं।”
लोकतंत्र की सभी संस्थाएं नागरिकों के लिए – सीजेआई गवई
CJI बीआर गवई ने कहा, “हम जो संदेश देना चाहते हैं, वह है ‘सभी के लिए न्याय’। लोकतंत्र की सभी संस्थाएं, कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका, नागरिकों के लिए हैं। सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह एक संयोग है कि मैं कल भाजपा सांसद रवि किशन से मिलने के बाद फिर से उनसे मिल रहा हूं। ‘हर हर महादेव’।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लालकृष्ण आडवाणी से मिले पीएम मोदी
आज देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी 98 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने उनके आवास पर गए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी पर बरसे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर राहुल गांधी को लगता है कि बिहार के लोगों के वोट चुराए जा रहे है, तो वह चुनाव आयोग में लिखित शिकायत क्यों नहीं करते? मैं उनसे यह भी पूछना चाहता हूं कि क्या सच बोलकर राजनीति नहीं की जा सकती है?
युवाओं के लिए नौकरी नहीं और गरीबों के लिए राशन नहीं- सीएम योगी
गया जी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राजद सरकार के दौरान दंगे और नरसंहार होते थे। त्योहारों से पहले दंगे होते थे। व्यापारी, उद्योगपति, इंजीनियर, डॉक्टर, बेटियाँ और बच्चे, कोई भी सुरक्षित नहीं था। युवाओं के लिए नौकरी नहीं और गरीबों के लिए राशन नहीं। जब वे चारा खा रहे थे तो वे राशन कैसे दे सकते थे? वे नौकरी कैसे दे सकते थे? उन्होंने नौकरी के बदले आपकी जमीन हड़प ली।”
अंगोला और बोत्सवाना की यात्रा पर रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुईं।
बच्चों को मिड डे मिल अखबार पर परोसा जा रहा – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अखबार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं। 20 साल से ज्यादा की BJP सरकार और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई – इनका ‘विकास’ बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज तो ‘व्यवस्था’ है। शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।”
कांग्रेस को बिहार में कुछ नहीं मिलेगा- संजय झा
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “प्रियंका गांधी का बिहार से क्या लेना-देना है? क्या उन्हें बिहार के बारे में कुछ पता है? बिहार के भूगोल के बारे में, इसके इतिहास के बारे में? वो बस चुनाव के दौरान यहां आती हैं, यहां कुछ भाषण देती हैं और वहां कुछ बाइट देकर वापस चली जाती हैं। बिहार के लोगों में बहुत स्वाभिमान है। इसका मतलब है कि वो बिहार के लोगों को गाली दे रही हैं। इन लोगों ने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया। जब जंगलराज था तब आरजेडी अकेले सत्ता में नहीं थी। कांग्रेस भी सरकार का हिस्सा थी। कांग्रेस को बिहार में कुछ नहीं मिलेगा।”
पाकिस्तान ने 1980 में परमाणु बम बनाना शुरू किया था- निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “पाकिस्तान ने 1980 में परमाणु बम बनाना शुरू किया था। जब यह जानकारी सामने आई, तो इजरायल भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला करना चाहता था। लेकिन 1982 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को कोई कार्रवाई न करने को कहा। नतीजतन, आज हम सिरदर्द का सामना कर रहे हैं। अगर पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश न होता, तो उसकी क्या कीमत होती? वह नष्ट होकर टुकड़ों में बंट जाता। 1974 में CIA द्वारा जारी एक दस्तावेज में लिखा है कि जब हमने परमाणु परीक्षण किया, तो इंदिरा गांधी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान के साथ तकनीक साझा करना चाहती थीं। कांग्रेस सोचती है कि वह जितना ज्यादा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएगी, उतने ही ज्यादा मुस्लिम वोट उसे मिलेंगे।”
सरकार चुराई गई- कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “इस बात पर तो सभी सहमत होंगे कि सबका मानना था कि वहां कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए। साफ है कि सरकार चुराई गई। राहुल गांधी ने अपने तथ्य पेश किए हैं।”
कांग्रेस-आरजेडी ने सिर्फ अपने बच्चों के लिए काम किया- शाह
कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उन्होंने (कांग्रेस-राजद) सिर्फ अपने बच्चों के लिए काम किया। लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने और सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने। मैं दोनों को बता देना चाहता हूं कि न तो लालू का बेटा, न ही सोनिया का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही प्रधानमंत्री। क्योंकि पटना में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री हैं। किसी के लिए कोई और जगह खाली नहीं है।”
पहले चरण में हमें 100 में से 100 मिलेंगे। कोई और नहीं है- खेसारी लाल यादव
बिहार चुनाव के पहले चरण पर, गायक-अभिनेता और छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार, खेसारी लाल यादव कहते हैं, “पहले चरण में हमें 100 में से 100 मिलेंगे। कोई और नहीं है। खेसारी के आने के बाद सरकार बदल जाएगी। मैं तेजस्वी का छोटा भाई हूं और हमें हमेशा उनका प्यार और आशीर्वाद मिला है। मैं उन सभी (एनडीए नेताओं) को चार दिनों के अंदर पागल कर दूंगा। मैं उन सभी को पागल घोषित कर दूंगा। अगर मैं एक बेहतर बिहार के लिए बोलता हूं, तो मुझे ‘यदु-मुल्ला’ कहा जाता है, मुझे ‘यदु-मुल्ला’ बने रहने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर मैं शिक्षा और पलायन रोकने की बात करता हूं और वे मुझे ‘यदु-मुल्ला’ कहते हैं, तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है…”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की नीतीश कुमार की तारीफ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 20 वर्षों में नीतीश बाबू के नेतृत्व में आज बिहार में जो कुछ भी दिखाई दे रहा है, वह एक नए बिहार का स्वरूप है जिस पर एक समृद्ध और विकसित बिहार की आधारशिला टिकी है। आज बिहार के पास वो सब कुछ है जिसका वो हकदार है। बिहार में सड़कें हैं, बिजली है, हवाई अड्डे हैं, एम्स हैं।”
सभी को इस पदयात्रा में शामिल होना चाहिए- खली
भारतीय पहलवान खली चल रहे सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 के दौरान बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े। उन्होंने कहा, “सभी को इस पदयात्रा में शामिल होना चाहिए और इसे सफल बनाना चाहिए।”
लोग बदलाव चाहते हैं- प्रियंका गांधी
भारी मतदान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं। मैं सभी सभाओं में देख रही हूं और लोग मुझसे ज्यादा बोलते हैं। लोग बदलाव चाहते हैं, वे थक चुके हैं और ऊब चुके हैं। ध्यान भटकाने वाली कोई भी चीज काम नहीं कर रही है। लोग सभी दलों से अपने भविष्य और प्रगति के बारे में बात करने को कह रहे हैं।”
1 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर, 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है । आशा है कि यह सत्र रचनात्मक और सार्थक होगा और हमारे लोकतंत्र को मज़बूत करेगा तथा जन आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा।”
नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार नीतीश सरकार- पीएम मोदी
बेतिया में अपनी चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ”नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार नीतीश सरकार” का नारा बुलंद किया।
