प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए देहरादून पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “9 नवंबर का ये दिन, एक लंबी तपस्या का फल है। आज का दिन हम सभी को गर्व का एहसास करा रहा है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने वर्षों तक जो सपना देखा था, वह अटल जी की सरकार में पूरा हुआ था। बीते 25 वर्षों की यात्रा के बाद आज उत्तराखंड जिस ऊँचाई पर है, उसे देखकर हर उस व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है, जिन्होंने इस खूबसूरत राज्य के लिए संघर्ष किया था। मैं आप सबको उत्तराखंड की रजत जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस अवसर पर उत्तराखंड के उन बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। मैं उस समय के सभी आंदोलनकारियों का भी वंदन और अभिनंदन करता हूं। “
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए जोर-शोर से चल रहा प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा, जिसके साथ ही राज्य भर में कई हफ्तों से चल रही गहन राजनीतिक गतिविधियां समाप्त हो जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , कांग्रेस नेता राहुल गांधी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित प्रमुख प्रचारक आज कई जिलों में फैली रैलियों में मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील करने वाले हैं।
दूसरे फेज में किन सीटों पर होगी वोटिंग: दूसरे चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों के 136 महिलाओं सहित 1,302 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार , इस चरण में 3.7 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें 6,255 शतायु और 63,373 सेवा मतदाता शामिल हैं , जो बिहार के मतदाताओं की विविधता को दर्शाता है।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हिमंता बोले- बिहार में अच्छे होंगे नतीजे
बिहार चुनाव पर सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने आठ बैठकें कीं। पार्टी ने मुझे और बैठकें करने के लिए कहा था लेकिन एयर शो और निर्मला सीतारमण का दौरा पहले से ही निर्धारित था। इसलिए, मैं उतना नहीं कर सका जितना मैं आमतौर पर करता हूं। मैं जहां भी गया, प्रतिक्रिया अच्छी रही। पार्टी का मानना है कि इस बार नतीजे बहुत अच्छे होंगे। और, पार्टी को लगता है कि इस बार बहुत अच्छा माहौल है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रामदास अठावले वोट चोरी के विवाद पर कही बड़ी बात
'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यह आरोप झूठा है। चुनाव आयोग अपनी जाँच कर रहा है और पहले दर्ज किए गए फर्जी वोटों को हटा रहा है। जब उन्होंने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव जीते थे, तब उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव के लिए किया चुनाव प्रचार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार और बिहार की जनता बदलाव चाहती है। लोग ये महसूस करते हैं कि बिहार सरकार बदलने से बदलेगा। उन्हें महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में तेजस्वी मिले हैं। नया बिहार बनाएंगे। जब परिणाम आएंगे पूरा भरोसा है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अररिया में विपक्ष पर भड़के सीएम योगी
अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार के पास वो सब कुछ है जिसकी उसे आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास और गरीबों के कल्याण की विरासत है। कांग्रेस-राजद कहते थे कि राम हैं ही नहीं, और अगर राम नहीं हैं, तो माता जानकी कैसे होंगी। कांग्रेस कहती थी कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा। राजद ने राम मंदिर की रथ यात्रा रोक दी। उत्तर प्रदेश में उनकी सहयोगी समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कांग्रेस, राजद और सपा ने कहा कि वे राम मंदिर नहीं बनने देंगे, तो हमने कहा, 'राम लला, हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' और अयोध्या में राम मंदिर बना। अयोध्या में भगवान श्री राम को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार हो गया है। राम लला विराजमान हो गए हैं। राम लला के साथ माता जानकी, भगवान राम, बजरंगबली, लक्ष्मण जी भी हैं। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।
उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई तोहफा नहीं दिया- पूर्व सीएम हरीश रावत
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई तोहफा नहीं दिया। उन्होंने जिन दो परियोजनाओं का ज़िक्र किया, उन्हें यूपीए सरकार ने राष्ट्रीय परियोजनाओं के तौर पर मंज़ूरी दी थी। हम चाहते थे कि उत्तराखंड को एक व्यापक आर्थिक पैकेज मिले ताकि हम प्राकृतिक आपदाओं, पलायन और बेरोज़गारी जैसी समस्याओं का समाधान कर सकें।"
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड डाक परिमंडल द्वारा जारी एक विशेष डाक टिकट श्रृंखला का किया विमोचन
आज देहरादून में उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड डाक परिमंडल द्वारा जारी एक विशेष डाक टिकट श्रृंखला का विमोचन किया। यह श्रृंखला राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों और सांस्कृतिक प्रतीकों पर प्रकाश डालती है, जिससे उत्तराखंड की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान मिलती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इस पहल का उद्देश्य किसानों को फसल हानि और प्राकृतिक आपदाओं से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से प्रेरित एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: असम में हुआ फ्लाइंग डिस्प्ले 2025
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित शानदार फ्लाइंग डिस्प्ले 2025 को देखने के लिए पूरी ताकत के साथ आने के लिए गुवाहाटी को धन्यवाद। 1962 के युद्ध के दौरान लगभग परित्यक्त होने से लेकर हवाई प्रभुत्व का इतना शक्तिशाली संदेश भेजने तक, पूर्वोत्तर ने अदर्नीय नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक लंबा सफर तय किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज हमने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में बिहार चुनाव प्रचार का अंतिम चरण संपन्न किया। पहले चरण का चुनाव बहुत शांतिपूर्ण रहा। महिलाओं सहित मतदाताओं की संख्या यह दर्शाती है कि भाजपा-एनडीए यहां एक बार फिर सरकार बनाएगी।"
बिहार फिर से वह 'जंगल राज' नहीं चाहता- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी कहते हैं, "कल मैंने एक महिला को यह कहते हुए सुना कि 1997-99 में हम रात स्टेशन पर तभी बिताते थे जब हम शाम को देर से पहुंचते थे। बैकुंठपुर में महागठबंधन के समर्थकों ने एक दलित परिवार पर हमला किया क्योंकि उन्हें शक था कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया है। बिहार फिर से वह 'जंगल राज' नहीं चाहता।"
कुलदीप सिंह गरगज अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटे
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गरगज अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटे। वह गुरु नानक देव की 556वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गए थे।
एसआईआर संवैधानिक रूप से स्वीकृत- खुशबू सुंदर
अभिनेता-राजनेता खुशबू सुंदर ने एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा, "एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) संवैधानिक रूप से स्वीकृत, पारदर्शी है और इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।"
राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
कैमूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "वो दिन गए जब कट्टा लेकर राज करते थे। अब कोई किसी को धमकाने की हिम्मत नहीं कर सकता। यह देखकर बहुत हैरानी हुई जब राजद ने एक 7 साल के बच्चे को मंच पर भाषण देने के लिए कहा। बच्चे ने कहा, जब वह अशिक्षित था, तो लाठी लेकर घूमता था, लेकिन जब तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बने, तो वह कट्टा लेकर घूमता है। ऐसी राजनीति पर शर्म आती है जहां वे एक मासूम बच्चे में ऐसे संस्कार डालना चाहते हैं।"
नरेंद्र मोदी एक औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे ने एक 'यात्रा' शुरू की थी। हालांकि, यात्रा का उद्देश्य क्या था। उन्होंने इसे घुसपैठियों को बचाने के लिए शुरू किया था। क्या बिहार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह होनी चाहिए। घुसपैठिए हमारे युवाओं से नौकरियां छीन रहे हैं, हमारे गरीबों का राशन छीन रहे हैं और देश को असुरक्षित बना रहे हैं। लालू के बेटे और राहुल जो चाहें करें। आज साराराम की धरती से, मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हम बिहार से हर घुसपैठिए को बाहर निकालने के लिए काम करेंगे। उन्होंने घुसपैठियों को, अपना वोट बैंक बनाया है। वे घुसपैठियों का गलियारा बनाना चाहते हैं, और नरेंद्र मोदी एक औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं।"
हमें पाकिस्तान को समझाना चाहिए- मोहन भागवत
पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे कोई और भाषा समझते हैं। हमें पाकिस्तान को समझाना चाहिए। इसलिए हमें वही भाषा बोलनी होगी जो वे समझते हैं। हमें उनके बार-बार के प्रयासों के लिए तैयार रहना होगा। हमें उन्हें करारा जवाब देना होगा, उन्हें हर हाल में हराना होगा, हर बार उन्हें इतना नुकसान पहुंचाना होगा कि उन्हें बाद में पछताना पड़े। जब ऐसा ही चलता रहेगा, तो एक दिन पाकिस्तान को समझ आ जाएगा। हम चाहते हैं कि वे इसे समझें, और फिर वे हमारे एक बहुत ही शांतिपूर्ण पड़ोसी बन जाएं। अपनी प्रगति के साथ, हम उन्हें भी प्रगति कराएंगे। यही हमारा शांतिपूर्ण इरादा है।"
चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है - मीसा भारती
स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी बंद होने के कथित वायरल वीडियो पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, "सिर्फ नालंदा में ही नहीं, मैंने दानापुर में भी इसके बारे में सुना। समस्तीपुर के पास वीवीपैट पर्चियां कूड़े में मिलीं। आरओ को निलंबित कर दिया गया। इसमें कुछ संदिग्ध है। चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में काम कर रहा है।"
हम पहले से ही सबका साथ, सबका विकास में हैं- मोहन भागवत
सबका साथ, सबका विकास और संघ संगठन की नीतियों के बीच तालमेल के बारे में पूछे जाने पर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। राजनीतिक दल और उसका नारा उस दल का सवाल है। हम अपना काम कर रहे हैं, और मुझे नहीं लगता कि यह तालमेल पार्टी और संघ के कारण है, बल्कि उस दल में स्वयंसेवक हैं। वे संघ की तरह सोचते हैं। संघ किसी को भी बाहर रखे बिना पूरे समाज को संगठित करना चाहता है। आज के विरोधी भी भविष्य के हमारे संभावित स्वयंसेवक हैं। हम उन्हें इसी नज़रिए से देखते हैं। इसलिए हम पहले से ही सबका साथ, सबका विकास में हैं।"
भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई है- राहुल गांधी
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस है, जो देश को जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और लिंग के आधार पर बांटना चाहता है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारा महागठबंधन है, जो हर धर्म और समुदाय के लोगों को एक साथ लाकर देश को एकजुट करना चाहता है। मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 4,000 किलोमीटर की यात्रा एक ही संदेश के साथ की, 'नफरत के बाजार' में 'प्यार की दुकानें' खोलना। उनकी यात्रा नफरत फैलाती है, जबकि हमारी यात्रा प्यार फैलाती है। नफरत प्रधानमंत्री मोदी की सोच और खून में है; वह बांटना और दुश्मनी फैलाना चाहते हैं।"
देश ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और इसका रास्ता वोकल फॉर लोकल से तय होगा। उत्तराखंड इस विजन को हमेशा से जीता आया है। स्थानीय उत्पादों से लगाव, उनका उपयोग, और उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बना लेना यहां की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।
नरपतगंज में बजा आई लव यू योगी बाबा
बिहार के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में "आई लव यू योगी बाबा, आई लव यू बुलडोजर बाबा" गाना बज रहा है।
भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है उत्तराखंड- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश... ऐसे तीर्थ हमारे विश्वास और आस्था के प्रतीक हैं। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों की यात्रा पर आते हैं। उनकी यह यात्रा भक्ति का मार्ग खोलती है, साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरती है।
आज उत्तराखंड की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल पहले जब उत्तराखंड नया-नया बना था, तब चुनौतियां कम नहीं थीं। संसाधन सीमित थे, बजट छोटा था, आय के स्रोत कम थे, और ज्यादातर जरूरतें केंद्र की सहायता से पूरी होती थीं। आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
मैं उत्तराखंड की रजत जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग पहाड़ों से प्रेम करते हैं, जो उत्तराखंड की संस्कृति, इसकी प्राकृतिक सुंदरता और देवभूमि के लोगों से जुड़े हैं, उनका हृदय आज आनंद से भर गया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही है। मैं उत्तराखंड की रजत जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।"
पीएम बिहार के लिए विदेशी- मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, "प्रधानमंत्री बिहार के लिए 'विदेशी' हैं, तेजस्वी का एक हेलीकॉप्टर एनडीए के 30 हेलीकॉप्टरों को हरा देगा।"
तेजस्वी यादव की रैली में 'शहाबुद्दीन जिंदाबाद' के नारे लगे- आरपी सिंह
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, "हाल ही में तेजस्वी यादव की रैली में 'शहाबुद्दीन जिंदाबाद' के नारे लगे। पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया है। अगर वे सत्ता में लौटे तो बिहार में 'जंगलराज' कायम हो जाएगा, जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी। बिहार में एनडीए की जीत पक्की है..."
तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं- तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को ख़तरा है। लोग मुझे मरवा देंगे। दुश्मन बहुत हैं। तेजस्वी का जन्मदिन है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हं। आशा करता हूं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। मेरा आशीर्वाद उनके साथ है।"
सिक्योरिटी बढ़ने के बाद क्या बोले तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है।"
पप्पू, लप्पू, सप्पू और गप्पू 14 नवंबर के बाद केवल बंगाल की खाड़ी में दिखाई देंगे- अश्विनी कुमार चौबे
बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "उनके लिए 'सुशासन' को चुनौती देना अभी बहुत दूर की बात है। क्या ये 'कुशासन' लोग 'सुशासन' लोगों को चुनौती दे सकते हैं। आतंक, जिसे हमने 90 के दशक में देखा और झेला, 14 नवंबर को उनका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उनके पिता (लालू यादव) दुनिया भर में भ्रष्टाचार की जननी थे; उन्होंने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। बिहार की जनता ऐसे लोगों को नहीं बख्शेगी और यह परिवार जो पूरी तरह से अपराध और हिंसा को बढ़ावा देता है, और अपराधियों का राजनीतिकरण करता है। पप्पू, लप्पू, सप्पू और गप्पू 14 नवंबर के बाद केवल बंगाल की खाड़ी में दिखाई देंगे..."
भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखता है- अनिल चौहान
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, "अगर आप 20वीं सदी की भू-राजनीतिक घटनाओं को देखें, तो भारत का विभाजन, पाकिस्तान का आना, चीन के साथ हमारा युद्ध, इन सबने भारत को एक महाद्वीपीय दृष्टिकोण अपनाने के लिए मजबूर किया। लेकिन अगर आप भारत के भूगोल पर नज़र डालें, तो मुझे लगता है कि यह बताता है कि भारत एक महाद्वीपीय और एक समुद्री शक्ति है। इसलिए भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखता है और इसलिए, हम हमेशा किसी भी अन्य देश के लिए पहली प्रतिक्रिया देने वाले और पसंदीदा भागीदार रहे हैं।"
दोनों इंजन दो दिशाओं में चल रहे हैं- कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कहते हैं, "बिहार में डबल इंजन की सरकार है। दोनों इंजन दो दिशाओं में चल रहे हैं। इसलिए दोनों इंजन धुआँ उगल रहे हैं। चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, बिहार में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पहले चरण में बिहार में जो बदलाव शुरू हुआ, वह दूसरे चरण में दिखेगा। उनके सारे सीसीटीवी फुटेज, स्ट्रांग रूम की फर्जी पर्चियां, जो भी सामने आ रहा है, बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।"
अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को दी जन्मदिन की बधाई
सपा सांसद अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा, "बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता श्री तेजस्वी यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं!"
