आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई न केवल आर्थिक राजधानी है, बल्कि भारत के सबसे जीवंत शहरों में से एक है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का संदेश दिया। हाल ही में, एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद हमारे सुरक्षा बल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन किसी अन्य देश के दबाव के कारण, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हमारे सुरक्षा बलों को रोक दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि विदेशी ताकत के दबाव में किसने यह फैसला लिया। देश को यह जानने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को मजबूत किया। देश को बार-बार इस गलती की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है। हमारे लिए, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद सर कीर स्टार्मर बुधवार को भारत दौरे पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे-अजित पवार और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका मुंबई में स्वागत किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने बिजनेस लीडर्स से कहा, “यह ब्रिटेन द्वारा भारत को भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड मिशन है। जाहिर है, यह दो-भागों वाला है। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में FTA पर हस्ताक्षर किए थे, जिस पर हम सहमत हुए थे और आज उसी का दूसरा चरण है। यह FTA हमारे लिए वाकई महत्वपूर्ण है, EU (यूरोपीय संघ) छोड़ने के बाद से यह हमारा सबसे बड़ा समझौता है। मुझे लगता है कि यह भारत द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा समझौता है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।”

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

11:07 (IST) 7 Oct 2025

आई लव बीएसपी के लगे पोस्टर

लखनऊ स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल (इको गार्डन) के बाहर “आई लव बीएसपी” शीर्षक वाले बैनर लगाए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी अपने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 9 नवंबर को स्मारक स्थल पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

10:56 (IST) 7 Oct 2025

विपक्ष का काम ही चुनाव आयोग के बारे में कुछ न कुछ कहना है- मलूक नागर

रालोद नेता मलूक नागर ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनावों की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लगता है विपक्ष का काम ही चुनाव आयोग के बारे में कुछ न कुछ कहना है। अगर सुप्रीम कोर्ट पहले से ही इस मामले में शामिल है और उसने स्पष्ट बयान दिया है, तो विपक्ष को अपनी चिंताएं सीधे सुप्रीम कोर्ट को लिखनी चाहिए और उसका जवाब भी कोर्ट को ही देना चाहिए।”

10:44 (IST) 7 Oct 2025

कांग्रेस में कई विद्वान नेता हैं- सुधांशु त्रिवेदी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस में कई विद्वान नेता हैं। लेकिन कोई उन्हें विदेशी विश्वविद्यालयों में क्यों नहीं बुलाता, केवल राहुल गांधी को ही क्यों बुलाता है? अगर वह इतने विद्वान हैं, तो देश का कोई विश्वविद्यालय उन्हें क्यों नहीं बुलाता? उन्हें कौन बुलाता है, यह एक रहस्य है। वह वहां जाते हैं और बातें कहते हैं।”

10:33 (IST) 7 Oct 2025

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा की है- कुणाल घोष

भाजपा सांसद और विधायक पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करने वाले भाजपा नेताओं पर टीएमसी नेता कुणाल घोष का कहना है, “ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं, क्योंकि टीएमसी का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा की है और हमने प्रभावित लोगों को शांत रहने और जो कोई भी क्षेत्र में प्रवेश करना चाहता है उसे आने देने की सलाह दी है। यह घटना भाजपा की बंगाल विरोधी नीतियों का परिणाम है, क्योंकि केंद्र सरकार को मनरेगा और अन्य योजनाओं के लिए धन जारी न करने का निर्देश दिया गया था। मुख्यमंत्री, उनका प्रशासन और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस सक्रिय और सहयोगी हैं। अगर कोई वहां जाना चाहता है, फोटो खिंचवाना चाहता है, तो कृपया उसे जाने दें, गुस्सा न दिखाएं।”