‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमला करने का प्रयास किया है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसके सारे प्रयास नाकाम हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया। ड्रोन से मिसाइलें गिराई। ऐसे में भारत ने उनकी 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार दोपहर जानकारी गई कि 07-08 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी की तरफ से नॉर्थ और वेस्ट भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।

जिन शहरों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि पाकिस्तान की ये सारी मिसाइलें और ड्रोन  Integrated Counter UAS Grid and Air Defence system के जरिए नाकाम कर दिया गया है।

पाकिस्तान के इन हमलों के अवशेष अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं। भारत ने दावा किया है कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा LoC पर मेंढर, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और राजौरी सेक्टर्स में लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की जान गई है। खबर ये भी है कि भारत – पाकिस्तान तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लाहौर छोड़ने के लिए कहा है।

India Airforce Airstrike on Pakistan | IAF Air Strike

Live Updates
06:24 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: भारतीय सेना के मुताबिक, 6-7 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की जिसमें जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों तोपखाने से गोलीबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।

06:00 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सफल रहा भारतीय वायुसेना का ‘ऑपरेशन संदूर’

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक मारे गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

05:58 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी रख रहे थे ऑपरेशन सिंदूर पर नजर

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र बनाए हुए थे। IAF का सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा है।

05:39 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिका की नजर

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने लिखा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं। मैं आज राष्ट्रपति की टिप्पणियों से सहमत हूं कि उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही ख़त्म हो जाएगा और हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखेंगे।”

05:06 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी कर रहे थे ऑपरेशन सिंदूर की मॉनीटरिंग

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास से पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की अपडेट्स ले रहे थे और पूरा ऑपरेशन वे लाइव देख रहे थे।

04:55 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: IAF ने दिया संदेश- बदला ले लिया

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: पाकिस्तान में अटैक करने के बाद दिल्ली एनसीआर में वायुसेना ने अपने फाइटर जेट के जरिए सोनिक बूम (धमाके की सिर्फ आवाज) के साथ ऐलान किया कि बदला ले लिया गया है।

04:54 (IST) 7 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वायुसेना के हमलों से पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने तबाह

IAF Air Strike in Pakistan LIVE: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मच हुआ है। भारत की ओर से की गई कार्रवाई से दहशत में आए पाकिस्तान ने आनन-फानन में कराची और लाहौर के एयरस्पेस को बंद कर दिया है।