‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमला करने का प्रयास किया है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसके सारे प्रयास नाकाम हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया। ड्रोन से मिसाइलें गिराई। ऐसे में भारत ने उनकी 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार दोपहर जानकारी गई कि 07-08 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी की तरफ से नॉर्थ और वेस्ट भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
जिन शहरों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि पाकिस्तान की ये सारी मिसाइलें और ड्रोन Integrated Counter UAS Grid and Air Defence system के जरिए नाकाम कर दिया गया है।
पाकिस्तान के इन हमलों के अवशेष अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं। भारत ने दावा किया है कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा LoC पर मेंढर, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और राजौरी सेक्टर्स में लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की जान गई है। खबर ये भी है कि भारत – पाकिस्तान तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लाहौर छोड़ने के लिए कहा है।
India Airforce Airstrike on Pakistan | IAF Air Strike
India Strikes Pakistan: बुधवार को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपने उन कर्मियों को वापस बुला लें। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अमित शाह संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली नागरिक आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
India Strikes Pakistan: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी संगठनों के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ एयर स्ट्राइक की है। इसमें आतंकी मसूद अजहर के 10 लोगों के मारे जाने की खबर हैं।
India Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बार आतंकियों को कल्पना से परे सजा दी जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि यह नया भारत है जो इससे खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेगा।
India Strikes Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का आज भारतीय सेना ने बदला ले लिया है। पीएम मोदी को तीन देशों नॉर्वे, क्रूएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाना था। वहीं एयर स्ट्राइक और भारत पाक तनाव के बीच पीएम मोदी ने यह दौरा रद्द कर दिया है।
India Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आज सरकार ने जो किया है वह एक उचित प्रतिक्रिया है। मेरा मानना है कि सरकार को ऐसा करने की जरूरत थी। इस समय देश को एकजुट होना चाहिए।
#WATCH | On #OperationSindoor, Congress MP Shashi Tharoor says, "…Today, what the government has done is a fitting response…I do believe the government needed to do this…The nation must stand united at this time." pic.twitter.com/7ByQWa7BJc
— ANI (@ANI) May 7, 2025
India Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसकी शुरुआत पहलगाम से हुई, जहां हमारे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए और सरकार ने कहा था कि हमें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। जवाब देने का यह सही तरीका था। पाकिस्तान में केवल आतंकी स्थलों को निशाना बनाया गया, सैन्य क्षेत्र या नागरिकों को नहीं, लेकिन, पाकिस्तान ने कुछ इलाकों में बमबारी की, इसमें हमारे नागरिकों को निशाना बनाया गया। उन्होंने इसे शुरू किया, हमने नहीं, हम शांति से रह रहे थे। हमने इसे शुरू नहीं किया। हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता…हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले पाकिस्तान को अपनी बंदूकें कम करनी होंगी।
India Strikes Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने नष्ट किए गए आतंकी शिविरों का पूरा वीडियो एक्सप्लेन किया है। इसमें पाकिस्तान के 6 किलोमीटर अंदर स्थित सरजाल कैंप, सियालकोट भी शामिल है। यह वही कैंप है जहां जम्मू-कश्मीर के 4 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल आतंकियों ने प्रशिक्षण लिया था।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including Sarjal camp, Sialkot, which lies 6 km inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
It's the camp where those terrorists involved in the killing of 4 Jammu & Kashmir… pic.twitter.com/HYxsU2HUg4
India Strikes Pakistan: कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को आतंकी शिविरों के शिविरों के नष्ट वीडियो प्रस्तुत किए, जिनमें सियालकोट का महमूना जोया शिविर भी शामिल है, जो पाकिस्तान के अंदर 12-18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे बड़े शिविरों में से एक है। यह कठुआ, जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए नियंत्रण केंद्रों में से एक है। इस शिविर ने पठानकोट वायुसेना बेस कैंप पर हमले की योजना बनाई और उसका निर्देशन किया।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including Mehmoona Joya camp, Sialkot, which lies 12-18 km inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
It's one of the biggest camps of Hizbul Mujahideen. It is one of the… pic.twitter.com/g44j5c1NeH
India Strikes Pakistan: पाकिस्तान के मुरीदके में स्थानीय व्यक्ति ने आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर का प्रत्यक्षदर्शी विवरण देते हुए कहा एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “रात के करीब 12:45 बजे , पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए, और उन्होंने मस्जिदों पर हमला किया…सब कुछ तबाह हो गया।”
India Strikes Pakistan: सेना की प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि आतंकी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया।
India Strikes Pakistan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बातचीत की। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और बीएसएफ के महानिदेशक के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुतबिक, उन्होंने बीएसएफ के डायरेक्टर को सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Operation Sindoor: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को ब्रीफ कर रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी है।
Operation Sindoor: सेना की तरफ से वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर प्रेस ब्रीफिंग शुरु हुई है। इसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर हुए अटैक को लेकर विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जानकारी दे रही हैं।
Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने इन 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
Operation Sindoor: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर।”
Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान टकराव पर चीन का बयान आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “चीन को आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगी। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है।”
IAF Air Strike LIVE: भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कृतसंकल्प है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।”
IAF Air Strike LIVE: भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कहा कि न्याय वास्तव में हुआ है और साथ ही पाकिस्तान और दुनिया को यह संदेश भी दिया गया है कि भारत का सिद्धांत अब ‘जैसे को तैसा’ है। यदि आप हम पर, किसी भी देश पर हमला करते हैं, यदि आप हमारे हितों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं, तो भारत उसी तरह का जवाब देगा।
विदेश मामलों के जानकारी रोबिंदर सचदेव ने कहा कि यह न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए और उपमहाद्वीप में भी प्रदर्शित किया गया है, क्योंकि हमारे उपमहाद्वीप में अन्य देश भी हैं जो हमें बार-बार परेशान करते रहे हैं…भारत अब एक नरम राष्ट्र नहीं रहा।
IAF Air Strike LIVE: भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “बहुत बेहतर जवाब दिए जाने की जरूरत है, यह न्यूनतम है। हमारे बलों ने वही किया जो भारत सरकार ने उन्हें करने के लिए कहा था, लेकिन सवाल फिर से उठता है। क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या एक और पहलगाम नहीं होगा? पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों की बची हुई जमीन को नष्ट कर दिया जाएगा… अगर ऐसा हुआ है, तो यह अच्छा है।”
IAF Air Strike LIVE: भारत में इजरायल के राजदूत, रियुवेन अजार ने ‘X’ पर लिखा, “इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है।”
IAF Air Strike LIVE: भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर पर ओडिशा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा, “मुझे बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता मिली है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं।”
IAF Air Strike LIVE: भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, “सेना पर गर्म है, जय हिंद।
IAF Air Strike LIVE: पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। उसने भिंबर गली इलाके में तोपों से भारी फायरिंग की। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाक सेना ने इस दौरान आर्टिलरी गनों का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया।
IAF Air Strike LIVE: बालाकोट एयर स्ट्राइक के छह साल बाद एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था। हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था। इसका जवाब 12 दिन के बाद आया था, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
IAF Air Strike in Pakistan LIVE: पाकिस्तान पर अखनूर से BJP विधायक मोहन लाल ने कहा, “यह कार्रवाई आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता की नीति के अनुरूप है। हमारी सरकार ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। अखनूर के लोगों का जोश ऊंचा है, हम पूरी तरह तैयार हैं।”
IAF Air Strike in Pakistan LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान हमलों के बाद “जय हिंद” पोस्ट करने वाले अन्य प्रमुख हस्तियों में शामिल थे।
IAF Air Strike in Pakistan LIVE: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक को लेकर नेताओं के रिएक्शन आने लगे हैं। शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, “धर्म के बारे में पूछा था, अब कर्म भोगो ।” वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद।”
IAF Air Strike in Pakistan LIVE: राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले भागीरथ गोसाई कहते हैं कि जब मैं आज सुबह उठा और मुझे यह जानकारी मिली, तो मैं बेहद खुश हुआ। पहलगाम में हिंदुओं की हत्या करने वाले आतंकवादियों को उनका धर्म पूछकर सबक सिखाना ज़रूरी था।
IAF Air Strike in Pakistan LIVE: वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं।
