‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमला करने का प्रयास किया है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसके सारे प्रयास नाकाम हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया। ड्रोन से मिसाइलें गिराई। ऐसे में भारत ने उनकी 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार दोपहर जानकारी गई कि 07-08 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी की तरफ से नॉर्थ और वेस्ट भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।

जिन शहरों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि पाकिस्तान की ये सारी मिसाइलें और ड्रोन  Integrated Counter UAS Grid and Air Defence system के जरिए नाकाम कर दिया गया है।

पाकिस्तान के इन हमलों के अवशेष अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं। भारत ने दावा किया है कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा LoC पर मेंढर, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और राजौरी सेक्टर्स में लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की जान गई है। खबर ये भी है कि भारत – पाकिस्तान तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लाहौर छोड़ने के लिए कहा है।

India Airforce Airstrike on Pakistan | IAF Air Strike

Live Updates
11:04 (IST) 8 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले किरेन रिजिजू?

किरेन रिजिजू ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा-  सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है और सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा दुनिया को पहले ही पता चल चुकी है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम बंटे नहीं रहें। यह ऐसी स्थिति है जिसमें हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए

11:02 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक के लिए निकले

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सर्वदलीय मीटिंग के लिए अपने निवास से निकल गए हैं।

10:58 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar: भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर साहसी काम- जेडीयू सांसद संजय झा

जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “पीएम मोदी ने हमारे जिले मधुबनी में कहा कि पहलगाम हमले ने भारत की आत्मा को घायल कर दिया है और हम इसका जवाब उनकी कल्पना से भी बड़ी चीज से देंगे… सभी आतंकवादी स्थल नष्ट कर दिए गए हैं… भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर एक साहसी काम था। मैं सर्वदलीय बैठक में शामिल होऊंगा।”

10:54 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar: संयम बरतें भारत और पाकिस्तान- फिलेमोन यांग

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर बहुत चिंतित हूं। दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने का आह्वान करता हूं। मैं सभी आतंकवादी हमलों और नागरिकों के विरुद्ध हमलों की निंदा करता हूं।”

10:24 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar, Lahore News: लाहौर में ब्लास्ट

पाकिस्तान के लाहौर में ब्लास्ट की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाहौर शहर के पूर्वी हिस्से में गुरुवार सुबह ब्लास्ट हुआ। यह धमाका भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में कई जगहों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद किए गए। हालांकि ब्लास्ट क्यों हुआ, यह अभी तक क्लियर नहीं है।

10:08 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला

भूतपूर्व सैनिक लीग डोडा के जिला अध्यक्ष राज सिंह चरक ने कहा, “22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी भारतीयों का खून खौल रहा था। मोदी सरकार ने फैसला लिया और 14 दिनों के भीतर हमारे सशस्त्र बलों ने बदला ले लिया। भूतपूर्व सैनिक फिर से अपनी वर्दी पहनकर अग्रिम मोर्चे पर देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं।”

10:00 (IST) 8 May 2025
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय सेना की कार्रवाई गर्व की बात- संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई गर्व की बात है। भारतीय सेना एक पेशेवर सेना है। आपने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मार डाला, और फिर भी हमने केवल आतंकवादी शिविरों पर हमला किया और उन्हें नष्ट किया, किसी भी नागरिक क्षेत्र या सैन्य स्थल को नष्ट नहीं किया। हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है।”

09:44 (IST) 8 May 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कायर देश है पाकिस्तान, गुरुद्वारे पर हमला किया – मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा – मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूx… पाकिस्तान इतना कायर है कि वह हमारे नागरिकों पर हमला कर रहा है। मैंने गुरुद्वारा के प्रमुख से बात की है, उन्होंने कहा कि उनमें से हर कोई इस हमले का बदला लेने के लिए बेताब है… भारत सरकार इस नापाक हरकत का बदला लेगी…

09:23 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान- रामचंदर राव

ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी नेता एन. रामचंदर राव ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर की जा रही गोलाबारी निंदनीय है। वे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। यह युद्ध विराम का उल्लंघन है…इन राजनीतिक दलों की मानसिकता कैसी है जो ऑपरेशन के नाम पर आपत्ति कर रहे हैं?”

09:15 (IST) 8 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बगलिहार बांध के कई गेट खोले गए

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में स्थित बगलिहार बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की वजह से बांध के गेट खोल दिए गए हैं।

09:09 (IST) 8 May 2025
IND vs PAK Tension LIVE: आम लोगों को निशाना बना रहा पाकिस्तान

6-7 मई की रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान ने आम लोगों के इलाकों पर गोलाबारी शुरू कर दी है।

09:08 (IST) 8 May 2025
IND vs PAK Tension LIVE: श्रीनगर में हालात सामान्य

बॉर्डर पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हालात सामान्य हैं। श्रीनगर में आम दिनों की तरह लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। देखिए लाल चौक औऱ डल लेक एरिया की वीडियो

08:44 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मोहिनी एकादशी के मौके पर प्रयागराज में लोगों ने लगाई डुबकी

मोहिनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

08:37 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: घबराने की जरूरत नहीं- गुरजीत सिंह औजला

अमृतसर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “… घबराने की जरूरत नहीं है… शांति बनाए रखें। हमारी सेना इस स्थिति का सामना करने के लिए डटी हुई है…राशन का भंडारण न करें। कुछ व्यापारी समस्या का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर राशन बेच रहे हैं।”

08:32 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: NIA को दें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जानकारी, जांच एजेंसी ने की अपील

NIA ने सभी पर्यटकों, विजिटर्स और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।

08:18 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा में लगाए बड़े पोस्टर

शिवसेना ने मुंबई के दादर स्टेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा में बड़े पोस्टर लगाए।

08:08 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 10 मई तक बंद रहेंगे 21 हवाई अड्डे

एडीसीपी-2 सिरिवेनेला ने कहा, “केंद्र सरकार के अनुसार, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के 21 हवाई अड्डे 10 मई तक बंद रहेंगे। यहां से कोई उड़ान संचालित नहीं होगी।”

07:53 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अगले आदेश तक अमृतसर एयरपोर्ट बंद

पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट के एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, “हमें सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को बंद करना होगा। पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है…।”

07:42 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मलबे में तब्दील हुआ मदरसा

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में एक इस्लामिक मदरसा मलबे में तब्दील हो गया।

07:13 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जोधपुर प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में की छुट्टी की घोषणा

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया है कि जोधपुर प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की।

07:11 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुपवाड़ा, बारामूला में पाक ने की गोलीबारी, भारत ने दिया जवाब

7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में LoC के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

07:08 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास पहुंचे दिल्ली

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

07:07 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दस मिनट से भी कम समय में भारत ने किए चार हमले

शेखपुरा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त उस्मान जलीस ने कहा, “आधी रात के आसपास, भारत द्वारा परिसर में दो मिसाइलें दागी गईं और अन्य दो हमले थोड़े अंतराल के बाद किए गए और कुल चार हमले दस मिनट से भी कम समय में किए गए। चार इमारतें ध्वस्त कर दी गई हैं, जिनमें से एक प्रशासनिक ब्लॉक और मस्जिद है और इसके अलावा दो आवास भी हैं।”

07:04 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हमें सेना, नौसेना और वायु सेना पर गर्व- शाइना एनसी

ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से कई सबक मिले हैं, सबसे पहले, हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा किए गए सटीक हमले, मेरा मानना ​​है कि यह सराहनीय है… ये हमले भारतीय धरती से किए गए… मेरा मानना ​​है कि यह भारत की जीत है, प्रधानमंत्री को बधाई। हमें अपनी सेना, नौसेना और वायु सेना पर बहुत गर्व है।”

07:03 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के लिए दिया PM मोदी को धन्यवाद

पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मधुसूदन राव के रिश्तेदार अनिल ने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद पीएम मोदी। यह हमारे परिवार के लिए बहुत अच्छी खबर है। आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए हम आपके आभारी हैं। यह तो बस शुरुआत है। भविष्य में भारत में कोई भी आतंकवादी हमला नहीं होना चाहिए। अगर कोई भारत में एक भी व्यक्ति को मारने की कोशिश करता है तो उसे डरना चाहिए।”

06:59 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सामने आई सैटेलाइट तस्वीरें

मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर में जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल हमलों से पहले और बाद में हुए नुकसान का पता चला है।

06:02 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान कायर देश है – इमरान मसूद

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “हमारी कार्रवाई चुनिंदा और सटीक निशाना साधकर की गई है। हमने सिर्फ आतंकी ढांचे पर हमला किया है, नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया है। आतंकी मसूद अजहर को परिवार के सदस्यों की मौत का दर्द समझ में आएगा। पाकिस्तान कायर देश है। वह पीछे से हमला करता है। यह तो बस शुरुआत है। हमें आतंकवाद की जड़ों को खत्म करना है।

05:22 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हम केंद्र सरकार और सैन्य बलों के साथ – केरल के सीएम

ऑपरेशन सिंदूर पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “हम केंद्र सरकार और हमारे रक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हैं। ऐसे कदमों के साथ-साथ, पहलगाम नरसंहार के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर संचालित नहीं हो रहे हैं, सरकार को कूटनीतिक हस्तक्षेप करना चाहिए। भारत के नागरिक होने के नाते, आइए हम सभी देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हों।”

02:45 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: असली हीरो भारतीय सशस्त्र बल – मदन लाल

ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि हमारे असली हीरो भारतीय सशस्त्र बल हैं। कभी-कभी क्रिकेटरों और अभिनेताओं को बहुत बड़ा दिखाया जाता है, लेकिन असली नायक सशस्त्र बल है।”

02:25 (IST) 8 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमृतसर में फिर से ब्लैकआउट

अमृतसर प्रशासन ने पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमृतसर DPRO ने लोगों से कहा है कि कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों। बाहर की लाइटें बंद रखने की भी सलाह दी है।