‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमला करने का प्रयास किया है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसके सारे प्रयास नाकाम हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया। ड्रोन से मिसाइलें गिराई। ऐसे में भारत ने उनकी 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार दोपहर जानकारी गई कि 07-08 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी की तरफ से नॉर्थ और वेस्ट भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
जिन शहरों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि पाकिस्तान की ये सारी मिसाइलें और ड्रोन Integrated Counter UAS Grid and Air Defence system के जरिए नाकाम कर दिया गया है।
पाकिस्तान के इन हमलों के अवशेष अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं। भारत ने दावा किया है कि लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा LoC पर मेंढर, पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और राजौरी सेक्टर्स में लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की जान गई है। खबर ये भी है कि भारत – पाकिस्तान तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लाहौर छोड़ने के लिए कहा है।
India Airforce Airstrike on Pakistan | IAF Air Strike
विदेश सचिव विक्रम मिसरी थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगे। प्राप्ता जानकारी के अनुसार, वह शाम साढ़े पांच बजे मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर को न्यूनतम क्षति के साथ अंजाम दिया गया। यह हमारे पेशेवर रूप से प्रशिक्षित सशस्त्र बलों की वजह से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को जिस सटीकता के साथ अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था।
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट किया, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है। मैं बुधवार को कार्रवाई करने में दिखाए गए साहस और वीरता के लिए हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं।
जम्मू-कश्मीर में शहीद होने वाले लांस नायक दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पलवल स्थित आवास पर लाया गया है। वह कल LoC पर शहीद हो गए थे।
#WATCH | Palwal, Haryana: Mortal remains of Lance Naik Dinesh Kumar brought to his native village in Palwal
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Lance Naik Dinesh Kumar laid down his life on 07 May 2025 during ceasefire violations by the Pakistan Army along the Line of Control. pic.twitter.com/y6fk1DIeEX
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “मैं सशस्त्र बलों को कल की गई कार्रवाई और उनके द्वारा दिखाए गए साहस और बहादुरी के लिए बधाई देता हूं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है…”
कांग्रेस पार्टी कल भारतीय सेना के सम्मान में पूरे देश में जय हिंदू यात्रा निकालेगी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
Congress party to hold 'Jai Hind Yatra' in all Pradesh Congress Committee (PCC) units across the country tomorrow: Congress Sources
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत – पाकिस्तान तनाव को देखते हुए लद्दाख के लेह में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेह के जिला मजिस्ट्रेट संतोष सुखादेव ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों या निजी व्यक्तियों द्वारा ड्रोन और यूएवी उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया और कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुंछ जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया – कल पुंछ में बहुत भारी गोलाबारी हुई… हमारे गुरुद्वारे के रागी भाई अमरीक सिंह की गोलाबारी में मौत हो गई; जब यह घटना हुई तब वे अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपनी दुकान में थे… एक गोला गुरुद्वारे पर भी गिरा, लेकिन यहां कोई मौजूद नहीं था… एक हिंदू बच्चा मारा गया है, चार सिख मारे गए हैं और मुस्लिम समुदाय के कई लोगों की भी गोलाबारी में जान चली गई है… लोगों ने बड़ी संख्या में पलायन करना शुरू कर दिया है।
#WATCH | Poonch, J&K | Narinder Singh, President of District Gurudwara Prabandhak Committee says, "Poonch saw very heavy shelling yesterday… Bhai Amrik Singh, a raagi, in our gurudwara, died in the shelling; he was in his shop located on the ground floor of his house when this… https://t.co/TnEsnVGdZt pic.twitter.com/TTpLnuPLHO
— ANI (@ANI) May 8, 2025
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय से जब पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान संघर्ष में चीनी जेट शामिल थे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइलों से हमला किया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान बीजिंग में नियमित मीडिया ब्रीफिंग में बोल रहे थे।
भारत – पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को लेकर ब्रिटेन की संसद में लंबी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों ने क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए ब्रिटेन की ओर से मदद की जरूरत पर जोर दिया।
ANI ने यह भी बताया है कि दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट करने के लिए भारत सरकार ने हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
Harpy drones were used by the Indian military to target enemy air defence systems. https://t.co/dZqlYQhOXO
— ANI (@ANI) May 8, 2025
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी हमलों का जवाब S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा दिया है। इसके जरिए भारत की तरफ किए गए हमलों को टारगेट किया गया। सभी टारगेट सफलतापूर्वक खत्म किए गए।
भारत सरकार ने जानकारी दी है कि आज रात में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।
इन हमलों को Integrated Counter यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। यहां भी, भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने निरंतर सतर्कता बनाए रखने और बेहतर संचार का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की बैठक में नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने, फर्जी खबरों का मुकाबला करने, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर चर्चा की गई।
"The Prime Minister today chaired a high-level meeting with Secretaries of various Ministries and Departments of the Government of India to review national preparedness and inter-ministerial coordination in light of recent developments concerning national security," reads PIB… pic.twitter.com/hoaeP61MIP
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “सरकार जो भी कर रही है, उसका सभी नेता समर्थन करते हैं, इसलिए मैं सभी दलों का धन्यवाद करता हूं। मैं सरकार और सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए उन्हें बधाई देता हूं। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जो झूठा प्रचार कर रहा है कि हमने (भारत ने) नागरिकों को निशाना बनाया है, वह गलत है, हमने आतंक के ठिकानों को नष्ट कर दिया है।”
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Shiv Sena MP Shrikant Shinde said, "All the leaders support whatever the government is doing, and hence I thank all the parties. I congratulate them on how the government and the armed forces executed #OperationSindoor. The defence… pic.twitter.com/7iXmjqKemb
— ANI (@ANI) May 8, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी, इसे बहुत ही प्रभावी तरीके से अंजाम दिया गया। मैं ऑपरेशन के नाम से लेकर कल ब्रीफिंग में इसे दुनिया के सामने पेश करने के तरीके तक हर चीज से बेहद प्रभावित हूं। हम पाकिस्तानी आतंकवादियों को यह एहसास नहीं होने दे सकते थे कि वे आम पर्यटकों को मार सकते हैं और बिना किसी सजा के बच सकते हैं। उन्हें सजा मिलनी ही थी। पाकिस्तान पर यह जिम्मेदारी है कि वह अति प्रतिक्रिया न करे। लेकिन पाकिस्तान ने बहुत क्रूरता से जवाब दिया है और नागरिक क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की है…हमारे लोग किसी भी पाकिस्तानी दुस्साहस की स्थिति में पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं।”
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | #OperationSindoor | Congress MP Shashi Tharoor says, "The Operation was well-calculated, well-calibrated and effectively executed. I am extremely impressed with everything from the naming of the Operation to the manner in which it was… pic.twitter.com/Mli6YIJ3eb
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सेना के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उस क्षेत्र की घेराबंदी की है, जहां projectile का मलबा मिला है।
#WATCH | Army personnel cordon off the area where projectile debris has been found in the border area of Amritsar district pic.twitter.com/mV9CAY2nO8
— ANI (@ANI) May 8, 2025
केंद्र सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है। सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, जिससे सटीक संख्या बताना मुश्किल है। सरकार ने कहा कि जब तक पाकिस्तान कोई भड़काऊ कार्रवाई नहीं करता, तब तक भारत अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक लांस नायक दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं। दिनेश कुमार 7 मई को LoC पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान शहीद हो गए थे।
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए।”
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
BSF ने 7-8 मई की रात को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। पाकिस्तानी घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “भारत पाकिस्तान की धमकी से डरने वाला नहीं है। दुनिया आज पाकिस्तान की स्थिति जानती है। पाकिस्तानी सैनिक और पुलिस आतंकियों को सलामी देते हैं, इससे हम उनकी स्थिति समझ सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सीखना चाहिए। अगर उन्होंने सबक नहीं सीखा तो उन्हें और भी परिणाम भुगतने होंगे।”
#WATCH | Raipur | Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, "India is not going to be afraid of Pakistan's threat. The world knows Pakistan's situation today. The Pakistani soldiers and police salute the terrorists; from this, we can understand their situation. Pakistan should learn… pic.twitter.com/kdKxnA4y5c
— ANI (@ANI) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा, “मैं पाकिस्तान में आतंकवादियों के इलाकों पर सफल हमले के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं। मैं उन्हें पूरे दिल से बधाई देता हूं।”
#WATCH | Delhi | On #OperationSindoor, BJD President Naveen Patnaik says, "I congratulate the Indian Armed Forces for their successful strike on the terrorists' areas in Pakistan. I congratulate them with all my heart." pic.twitter.com/9y0LTuopXo
— ANI (@ANI) May 8, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आपने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की हालत देखी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आपने उनकी हालत देखी है। वे बेतुकी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने देश के लोगों को कुछ जवाब देना है।”
#WATCH | Raipur | On Pakistan PM Shehbaz Sharif promising retaliation after #OperationSindoor, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "You have seen Pakistan's condition after the surgical strike and air strike. You have seen their condition after Operation Sindoor. They are… pic.twitter.com/lhDc0vfo15
— ANI (@ANI) May 8, 2025
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है। हमने 1960 में एक ऐतिहासिक गलती की थी- वह है सिंधु जल संधि लेकिन अब हम उस गलती को सुधार रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "…Under the leadership of PM Modi, it is our resolve to uproot terrorism. We made a historical mistake that was done in 1960 – that is, the Indus Waters Treaty, but now, we are rectifying that… pic.twitter.com/OtG98fV0qw
— ANI (@ANI) May 8, 2025
विदेश मंत्रालय की XP Division ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन में पुंछ में 13 लोगों की जान चली गई और 59 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 44 लोग पुंछ के हैं।
रामबन के एसएसपी ट्रैफिक राजा आदिल हामिद ने कहा, “…भारी बारिश के कारण एनएच 44 बंद है। जम्मू और श्रीनगर में यातायात रोक दिया गया है। मैं लोगों से यात्रा करने से पहले सलाह का पालन करने की अपील करता हूं।”
#WATCH | Ramban | SSP Traffic, Raja Adil Hamid says, "…Due to heavy rainfall, NH 44 is closed. Clearance has been started, and it will take time. Traffic has been halted at Jammu and Srinagar.. I appeal to people to follow the advisory before travelling." https://t.co/IHti3H5dKN pic.twitter.com/9s8e7LWVfv
— ANI (@ANI) May 8, 2025
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे।
#WATCH | Delhi | Congress MP & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrive at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting called by the Centre pic.twitter.com/SyZVCrBdbd
— ANI (@ANI) May 8, 2025
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सर्वदलीय मीटिंग के लिए संसद पहुंच गए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा – पाकिस्तान को भी समझ आ गया है कि जो जुर्म उन्होंने किया है, जिस तरह से लगातार भारत में आतंकवाद फैलाया है, उसका मुंहतोड़ जवाब सरकार और हमारी सेना ने दिया है और अगर उनकी तरफ से ऐसा ही चलता रहा तो शायद हमारी सेना और भी बड़े कदम उठाएगी और उसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए क्योंकि देश के 140 करोड़ लोग तैयार हैं। देश एकजुट है और हर व्यक्ति किसी भी संघर्ष के लिए तैयार है…
