राज्यसभा में सोमवार को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए उदाहरण पेश किया जा सके।

उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए नायडू ने इंडिगो एयरलाइंस को उसके दिन-प्रतिदिन के संचालन के दौरान चालक दल और ड्यूटी रोस्टर को प्रबंधित करने में विफल करार दिया। उन्होंने कहा, “हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम एक जांच कर रहे हैं। हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे।” यहां पढ़िए इंडिगो मामले पर सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

गोवा नाइट क्लब आग मामले में सरकार का एक्शन

गोवा में एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने ‘रोमियो लेन’ कंपनी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोवा में इस आतिथ्य कंपनी की दो अन्य संपत्तियों को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संपत्ति के प्रवर्तकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की धरपकड़ के लिए राज्य पुलिस की एक टीम रविवार को दिल्ली रवाना हुई। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है। यहां पढ़िए मामले से जुड़े तीन बड़े खुलासे

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

23:11 (IST) 8 Dec 2025

हमने जांच की है और यह जांच बहुत गहन होगी- नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बारे में बोलते हुए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा, "हमने जांच की है और यह जांच बहुत गहन होगी... जांच को देखकर हम मंत्रालय की ओर से इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इस किस्म की घटना आगे न हो। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए..."

19:10 (IST) 8 Dec 2025

DGCA ने इंडिगो के टॉप मैनेजमेंट को भेजा समन

DGCA ने इंडिगो के टॉप मैनेजमेंट को समन भेजा है।

17:57 (IST) 8 Dec 2025

मंत्री ने कहा कि बांग्ला में पूछा गया सवाल नहीं समझ पाए, तृणमूल ने किया हंगामा

टीएमसी के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामा किया, जब अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि वह तृणमूल सांसद द्वारा बांग्ला में पूछे गए प्रश्न को समझ नहीं पाए।

हालांकि बाद में मंत्री ने कहा कि उनके सहयोगी ने उन्हें प्रश्न समझा दिया है और वह इसका उत्तर देंगे। तृणमूल सदस्य ममता ठाकुर ने बांग्लादेश से आए हिंदुओं सहित विस्थापित लोगों के बारे में बांग्ला में प्रश्न पूछा था। इस पर कुरियन ने कहा, “मैं प्रश्न नहीं समझ पाया।”

17:56 (IST) 8 Dec 2025

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चीन की ओर से इस आश्वासन की उम्मीद करते हैं कि चीनी हवाई अड्डों से गुजरने वाले भारतीयों को निशाना नहीं बनाया जाएगा।

17:55 (IST) 8 Dec 2025

सीईओ पीटर एल्बर्स, सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरस को तलब कर सकती डीजीसीए

सूत्रों ने जानकारी दी कि इंडिगो के विमानों की उड़ान में व्यवधानों की जांच कर रही डीजीसीए की समिति बुधवार को सीईओ पीटर एल्बर्स, सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरस को तलब कर सकती है।

16:42 (IST) 8 Dec 2025

देवी दुर्गा का उल्लेख राष्ट्रीय गीत से क्यों हटा दिया गया: TDP सांसद

TDP की एक सांसद ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा कि जिस राज्य में वंदे मातरम् की रचना हुई, उसकी सरकार कांग्रेस से यह सवाल नहीं पूछती कि राष्ट्रीय गीत से देवी दुर्गा का उल्लेख और ‘कमला’ जैसे शब्द क्यों हटा दिये गए।

TDP की बी बायरेड्डी शबरी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि ‘मैकाले मानसिकता’ ने ‘‘हमारे इतिहास के महान लोगों के नाम पाठ्य पुस्तकों से मिटा दिये।’’

शबरी ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, ‘‘जिस राज्य में इसकी रचना हुई, जो राज्य खुद को दुर्गा मां की मातृभूमि बताता है, जहां दुर्गा पूजा हर दिन की जाती है, वे कांग्रेस से कभी सवाल नहीं पूछते कि ‘दुर्गा दशप्रहरधारिणी’ और ‘कमला’ जैसे शब्द वंदे मातरम् गीत से क्यों हटा दिये गए?’’

16:40 (IST) 8 Dec 2025

प्रधानमंत्री भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन तथ्यों में कमजोर हैं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन तथ्यों में कमजोर हैं। उन्होंने सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय गीत पर चर्चा की जरूरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह देश के कण-कण में बसा है तथा देश की भावना से जुड़ा है।

16:38 (IST) 8 Dec 2025
उद्योग जगत अपने प्रत्येक कार्यक्रम में ‘वंदे मातरम्’ का गान करें: केंद्रीय कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे हर कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का गान करें। उन्होंने यह अपील इस गीत की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में शुरू हुई चर्चा के बीच की है

चौहान ने कहा, ‘‘आज वंदे मातरम् पूरा नहीं गाया जाता। इसे पूरा गाने में क्या समस्या है।’’ 

उन्होंने कहा कि यह गीत प्रेरणादायक है और मातृभूमि के प्रति सभी की भावनाओं को जागृत करता है। चौहान ने सवाल किया, ‘‘मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि इसे गाने में क्या गलत है? मैं आह्वान करता हूं कि जब भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित हों, तो कार्यक्रम शुरू होने से पहले वंदे मातरम् गाया जाए।’’

16:23 (IST) 8 Dec 2025

वंदे मातरम पर लोकसभा में बोल रहीं प्रियंका गांधी

लोकसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार देश का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटकाना चाहती है, वह वर्तमान और भविष्य की ओर नहीं देखना चाहती।

15:47 (IST) 8 Dec 2025

मणिपुर में मेइती विधायक ने कुकी राहत शिविर का दौरा किया

मणिपुर में 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार सोमवार को एक मेइती विधायक ने उखरूल जिले में कुकी समुदाय के लिए स्थापित राहत शिविर का दौरा किया। इंफाल पश्चिम में सिंगजामेई निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक युमनाम खेमचंद सिंह ने लिटन सारेइखोंग में एक शिविर का दौरा किया और वहां रह रहे कुकी सदस्यों से बातचीत की, जिन्होंने हिंसा के दौरान अपने घर छोड़ दिये थे। उन्होंने राहत शिविर में रह रहे लोगों से कहा, ‘‘क्रिसमस नजदीक आ रहा है, हम सभी को राज्य में शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।’’

15:46 (IST) 8 Dec 2025

इंडिगो के खिलाफ जांच जारी, एयरलाइन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे: नागर विमानन मंत्री नायडू

राज्यसभा में सोमवार को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए उदाहरण पेश किया जा सके। उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए नायडू ने इंडिगो एयरलाइंस को उसके दिन-प्रतिदिन के संचालन के दौरान चालक दल और ड्यूटी रोस्टर को प्रबंधित करने में विफल करार दिया। उन्होंने कहा, “हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम एक जांच कर रहे हैं। हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

14:30 (IST) 8 Dec 2025

गोवा में 25 लोगों की मौत का जवाब कौन देगा? - प्रियंका चतुर्वेदी

इंडिगो फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि कारण कौन बताएगा? जो लोग आपको कभी कोई कारण नहीं बताते थे, वे अब यह समझाने की कोशिश करेंगे कि नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा था। जब दूसरी एयरलाइंस नियमों का पालन कर रही थीं तो इंडिगो को छूट क्यों दी गई?

14:23 (IST) 8 Dec 2025

भाजपा ‘खोखले प्रतीकवाद’ में लिप्त है- महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘इंडिगो’ विमानन कंपनी में उथल-पुथल से उत्पन्न संकट जैसे उभरते मुद्दों को सुलझाने के बजाय ‘खोखले प्रतीकवाद’ में लिप्त है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की। महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संसद दो सौ साल पुराने वंदे मातरम् पर बहस में व्यस्त है, जबकि इंडिगो के यात्री परेशान हैं और जवाबदेही चाहते हैं। लोगों की दिक्कतें बढ़ाने वाले संकटों का सामना करने के बजाय, भाजपा खोखली प्रतीकात्मकता में लिप्त प्रतीत होती है।’’

14:22 (IST) 8 Dec 2025

क्या प्रधानमंत्री बताएंगे कि आडवाणी, जसवंत ने जिन्ना की तारीफ की थी: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी तथा जसवंत सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पंडित नेहरू पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन क्या प्रधानमंत्री, जो इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने में माहिर हैं, इन सवालों का जवाब देंगे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कौन-से भारतीय नेता थे जिन्होंने 1940 के दशक की शुरुआत में बंगाल में उस व्यक्ति के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी, जिसने मार्च 1940 में लाहौर में पाकिस्तान प्रस्ताव पेश किया था? जवाब: श्यामा प्रसाद मुखर्जी।’’

13:37 (IST) 8 Dec 2025

राजद की पूर्व महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल बनाएंगी नई पार्टी

राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं रितु जायसवाल ने अब नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने X पर लिखा, "अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूंगी। इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी। एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद-फरोख्त न होती हो और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो।"

12:31 (IST) 8 Dec 2025

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो एयरलाइंस संकट वाली याचिका को जल्द सुनने से किया इनकार

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल याचिका को जल्द सुनने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा कि पहले ही इस मामले का संज्ञान ले लिया है और समय पर कार्रवाई की गई है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये बात सही है कि लाखों यात्री परेशान हुए हैं। बहुत लोगों के जरूरी काम छूट गए, लेकिन सरकार इस मामले को देख रही है तो उन्हें संभालने दें।

11:48 (IST) 8 Dec 2025

मौलाना तौकीर रज़ा और 37 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

यूपी पुलिस ने बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रज़ा और 37 अन्य के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बारादरी पुलिस थाने ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष रज़ा, उनके करीबी सहयोगी नफीस और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जबकि नौ अन्य संबंधित मामलों में जांच जारी है जिनमें भी रजा का नाम शामिल है।

11:38 (IST) 8 Dec 2025

लुधियाना में कार के पलट जाने से पांच लोगों की मौत

पंजाब के लुधियाना में टोल प्लाजा के पास एक कार के सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से दो नाबालिग लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। रविवार मध्य रात्रि को हुई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए।

11:04 (IST) 8 Dec 2025

आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट का इंडिगो मामले पर सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दखल की मांग वाली याचिका पर तुरंत मेंशन करने से मना किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई की है।

10:56 (IST) 8 Dec 2025

आज की ताजा खबर LIVE: बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्तियाज अली का शव रविवार देर रात पामेड पुलिस थाना क्षेत्र में एक सुरक्षा शिविर के पास बरामद किया गया।

10:55 (IST) 8 Dec 2025

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह AQI 318 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 27 केंद्रों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि 11 केंद्रों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में था।

10:54 (IST) 8 Dec 2025

आज की ताजा खबर LIVE: हैदराबाद हवाई अड्डे को तीन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न शहरों से आने वाली तीन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं।

23:02 (IST) 7 Dec 2025
सभी 25 मृतकों की पहचान हो गई; इनमें से 21 कर्मचारी शामिल

गोवा नाइट क्लब में लगी आग के सभी 25 मृतकों की पहचान हो गई है, अधिकारियों ने रविवार रात इसकी पुष्टि की। इनमें क्लब में काम करने वाले 21 कर्मचारी और राज्य घूमने आए चार पर्यटक शामिल हैं।

23:01 (IST) 7 Dec 2025

झारखंड के मुख्यमंत्री ने गोवा नाइटक्लब आग के बाद राज्यव्यापी अग्नि सुरक्षा जांच के आदेश दिए

उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई, उसके बाद झारखंड सरकार ने राज्य के सभी बार, रेस्टोरेंट, होटल और अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया है। ज़िला अधिकारियों को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यह सरकार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर गोवा जैसी कोई घटना झारखंड में होती है, तो अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।"

उन्होंने यह भी ज़ोर देकर कहा कि सभी होटलों और रेस्टोरेंट को रसोई की सफ़ाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए, गैस पाइपलाइनों, स्टोव और चिमनियों का नियमित तकनीकी निरीक्षण करना चाहिए, और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अग्नि सुरक्षा उपकरण और आपातकालीन निकास पूरी तरह से चालू हों।

23:00 (IST) 7 Dec 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया, प्रभावित परिवारों के लिए सहायता का अनुरोध किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से संपर्क किया, क्योंकि शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिला था कि उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी, पीड़ितों में उत्तराखंड के कुछ निवासी भी शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, धामी ने रिपोर्टों का "तत्काल संज्ञान" लिया और विस्तृत आकलन के लिए सावंत से बात की। उन्होंने अनुरोध किया कि गोवा सरकार उत्तराखंड के प्रभावित परिवारों से तुरंत संपर्क करे और यह सुनिश्चित करे कि उन्हें पहचान, चिकित्सा देखभाल, वित्तीय सहायता और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने सहित पूरी सहायता मिले।

22:58 (IST) 7 Dec 2025

क्लब की मंजूरी के मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोवा के तत्कालीन पंचायत निदेशक सहित तीन वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को रोमियो लेन नाइट क्लब के संचालन की अनुमति देने में उनकी भूमिका के लिए निलंबित कर दिया गया था। विवार की तड़के अरपोरा नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिसमें 20 कर्मचारियों और पांच पर्यटकों सहित 25 लोगों की जान चली गई। निलंबित अधिकारियों में सिद्धि तुषार हरलंकर, तत्कालीन पंचायत निदेशक; डॉ। शमिला मोंटेइरो, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तत्कालीन सदस्य सचिव; और रघुवीर बागकर, ग्राम पंचायत अरपोरा-नागोआ के तत्कालीन सचिव हैं। उन्हें 2023 में संचालन शुरू करने के लिए नाइट क्लब को अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।पुलिस ने अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर से

22:53 (IST) 7 Dec 2025

गुजरात की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है- AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने राजकोट दौरे पर कहा, "मैं 3 दिनों के लिए गुजरात दौरे पर आया हूं। गुजरात की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कुछ दिन पहले इन्होंने(भाजपा) अपना मंत्रिमंडल बदला था। ये लोग खुद भी जानते हैं कि इनसे इनका मंत्रिमंडल नहीं संभल रहा है... चारों तरफ नकली शराब बिक रही है... 30 सालों से गुजरात में भाजपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार चल रही है। मैं 3 दिनों तक लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलूंगा..."

21:43 (IST) 7 Dec 2025

हमारा विजन और कमिटमेंट है कि नॉर्थ मुंबई में एक भी व्यक्ति बेरोज़गार न रहे- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा हमारी बहनों और बेटियों को आत्मनिर्भर और आज़ादी देने के लिए जो काम किया है, उसे महायुति महाराष्ट्र सरकार ने बहुत अच्छे से आगे बढ़ाया है... आज के प्रोग्राम में 2 हज़ार से ज़्यादा बहनों को सिलाई मशीन, आटा पीसने की मशीन और मसाला पीसने की मशीनें दी जा रही हैं... हमारा विजन और कमिटमेंट है कि नॉर्थ मुंबई में एक भी व्यक्ति बेरोज़गार न रहे... इसी तरह, बड़ी-बड़ी कंपनियां वहां नौकरी देने आती हैं... स्किल डेवलपमेंट सेंटर के ज़रिए, हम नॉर्थ मुंबई में सभी को आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर बनाएंगे और बेरोजगारी को पूरी तरह खत्म करेंगे।"

20:07 (IST) 7 Dec 2025

गोवा सरकार कमेटी का करेगी गठन- मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "... राजस्व सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो ऐसे क्लब, बिजनेस जगहों वगैरह का ऑडिट करेगी, जो बिना वैध अनुमति के चल रहे हैं और जहां बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। इस कमेटी ने ऐसी सभी जगहों के लिए एक SOP बनाया है ताकि यह पक्का हो सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। SDMA ने सभी क्लब, रेस्टोरेंट और दूसरी व्यावसायिक जगहों के लिए परामर्शी जारी की है, जहां ज़्यादा लोगों के आने की संभावना है, ताकि वैध अनुमति और ज़रूरी सुरक्षा नियमों के साथ काम किया जा सके..."

20:06 (IST) 7 Dec 2025

भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं- सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने एक बहुत गंभीर आरोप लगाया है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद के लिए आप जब तक 500 करोड़ रुपए नहीं देंगे तब तक इस पद पर आना संभव नहीं है... देश की जनता को इस बात से सावधान रहना चाहिए क्योंकि ये लोग पार्टी के अंदर और बाहर लोकतंत्र के दुश्मन है। इनके हाथों में देश और पार्टी का संविधान सुरक्षित नहीं है… भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं..."