सुप्रीम कोर्ट ने आज सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जोधपुर सेंट्रल जेल के एसपी को नोटिस जारी किया। याचिका में सोनम वांगचुक की लेह में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हालिया हिंसा को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिए जाने को चुनौती दी गई है। याचिका में वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। इस याचिका पर जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच सुनवाई करे। पिछले महीने लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे।

सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का उद्घाटन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले फेज का उद्घाटन किया है। लगभग 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर के पहले फेज को प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है। इस फेज में आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं संचालित होंगी। छह साल के इंतजार के बाद पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले फेज का उद्घाटन हुआ है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज का दिन पटना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि पटना के लोगों को, बिहार के लोगों को, मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है। अभी तक हम मेट्रो रेल देखने कोलकाता और दिल्ली जाते थे। लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसका पर्यावरणीय लाभ कहीं ज्यादा है। यह पटना मेट्रो निश्चित रूप से पटना के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा और खुशी का दिन है।”

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

10:36 (IST) 6 Oct 2025

आज पटनावासियों का यह सपना साकार होने जा रहा- राजीव रंजन प्रसाद

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “पटनावासियों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निस्संदेह राज्य के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। मेट्रो उसी कड़ी में एक बड़ी कड़ी है। आज पटनावासियों का यह सपना साकार होने जा रहा है। इससे पटना में ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।”

10:24 (IST) 6 Oct 2025

पटना मेट्रो लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा- दिलीप जायसवाल

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज का दिन पटना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि पटना के लोगों को, बिहार के लोगों को, मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है। अभी तक हम मेट्रो रेल देखने कोलकाता और दिल्ली जाते थे। लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसका पर्यावरणीय लाभ कहीं ज्यादा है। यह पटना मेट्रो निश्चित रूप से पटना के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा और खुशी का दिन है।”

10:12 (IST) 6 Oct 2025

वेरावल में गिरी 80 साल पुरानी इमारत

गुजरात के वेरावल में आज सुबह एक 80 साल पुरानी रिहायशी इमारत ढह गई। हताहतों की संख्या के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।

09:53 (IST) 6 Oct 2025

बोलसा स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में लगी आग

नांदेड़ से मेडचल जा रही एक ट्रेन के एक डिब्बे में आज बोलसा स्टेशन पर मामूली आग लग गई।

09:45 (IST) 6 Oct 2025

इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग शाम को चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

09:38 (IST) 6 Oct 2025

नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों पर अजीबोगरीब हरकत करते हैं- मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों पर जिस तरह की अजीबोगरीब हरकतें करते हैं, वो चिंता का विषय है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पूछा है कि नीतीश कुमार को इस हालत में कौन लाया है। ये एक गंभीर सवाल है। नीतीश कुमार अब पूरी तरह से बेहोशी की हालत में हैं, वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की हालत में नहीं हैं। उनके इर्द-गिर्द के लोग उनके नाम का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं।”

09:30 (IST) 6 Oct 2025

दुनिया के घरों में दिए जलेंगे पर हमारे तो बुझ गए- संजय सिंह

अग्निकांड के पीड़ित के एक रिश्तेदार संजय सिंह कहते हैं, “कोई आकर हमसे मिले। हम धरने पर बैठे हैं। हमें न्याय चाहिए। दुनिया के घरों में दिए जलेंगे पर हमारे तो बुझ गए।”

09:28 (IST) 6 Oct 2025

वैष्णों देवी यात्रा स्थगित

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार रात भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी खराब मौसम संबंधी चेतावनी के कारण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की।

09:17 (IST) 6 Oct 2025

पीएम मोदी ने अस्पताल की घटना पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 6 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। “राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

09:05 (IST) 6 Oct 2025

ममता बनर्जी हर जगह जाकर तस्वीरें खिंचवाती हैं- दिलीप घोष

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर जगह जाकर तस्वीरें खिंचवाती हैं। उन लोगों का क्या जिनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है? वह कहेंगी कि भारी नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार को राहत राशि देनी चाहिए। वह मांग करेंगी और फिर विरोध करेंगी कि दिल्ली सरकार ने राहत राशि नहीं दी। वे हमेशा यही नाटक करती हैं और कोई जिम्मेदारी नहीं लेतीं।”

08:58 (IST) 6 Oct 2025

सीएम योगी ने लोगों की शिकायतें सुनीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं।

08:41 (IST) 6 Oct 2025

स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं – किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “इस समय हमारे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कौन करता है? वो लोग जो कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं और वो लोग जो पूर्वोत्तर को भारत से अलग करना चाहते हैं। क्या ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? अगर आप देश को दो हिस्सों में बांटना चाहते हैं, माओवादियों का समर्थन करते हैं, कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हैं, तो ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। वो दिन-रात पीएम मोदी को गाली देते रहते हैं और फिर कहते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। वो स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं और उस स्तर तक जाना चाहते हैं जहां वो देश को बांटना चाहते हैं।”

08:40 (IST) 6 Oct 2025

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी यहां आए हैं- जवाहर सिंह बेढम

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आज सुबह एसएमएस अस्पताल का दौरा किया ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। बचाव अभियान चलाया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भी यहां आए हैं।”

23:24 (IST) 5 Oct 2025

जयशंकर का अमेरिका को संदेश

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अमेरिका को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहा है, जहां हमारी लक्ष्मण रेखा का सम्मान किया जाना चाहिए है।

21:07 (IST) 5 Oct 2025

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का बयान

बिहार में जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम अपने सहयोगियों के सुझावों पर विचार करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सीटों का बंटवारा सुचारू रूप से हो जाए।

21:05 (IST) 5 Oct 2025

कटक में तनाव

कटक में दो समूहों के बीच झड़प के बाद तनाव फैल गया। यह घटना कल देर रात दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पथराव और झड़प की घटना के बाद हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है। ओडिशा सरकार ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण (सीडीए) और 42 मौजा क्षेत्र में आज शाम 7 बजे से कल शाम 7 बजे तक इंटरनेट और डेटा सेवाओं के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल और पहुंच पर प्रतिबंध लगा दिया है।

21:02 (IST) 5 Oct 2025

कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत लगभग 23 लाख महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। कांग्रेस के अनुसार काटे गए ज्यादातर नाम उन 59 विधानसभा सीटों से हैं, जहां 2020 के चुनावों में कांटे की टक्कर देखी गई थी।

19:20 (IST) 5 Oct 2025

मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की ख़बर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द सुरक्षित मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और तेज़ी लाई जाए। केंद्र सरकार से आग्रह है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभावित राज्यों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि प्रशासन का सहयोग और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।”

17:44 (IST) 5 Oct 2025

ऐसे प्रश्न न पूछें जो व्यक्तिगत प्रकृति के हों- जाति जनगणना को लेकर बोले शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि उन्होंने सामाजिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण करने वाले अधिकारियों को सलाह दी है कि वे कुछ ऐसे प्रश्न न पूछें जो व्यक्तिगत प्रकृति के हों। इस सर्वेक्षण को व्यापक रूप से ‘जाति जनगणना’ कहा जा रहा है। डीके शिवकुमार ने लोगों से सर्वेक्षण में भाग लेने का भी आह्वान किया।

16:46 (IST) 5 Oct 2025

सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गए, वे अविभाजित भारत में गए- मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “कई सिंधी भाई यहां बैठे हैं। मैं बहुत खुश हूं। वे पाकिस्तान नहीं गए, वे अविभाजित भारत में गए। परिस्थितियों ने हमें उस घर से यहां भेजा है क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं हैं। पूरा भारत एक घर है, लेकिन किसी ने हमारे घर का एक कमरा हटा दिया है जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे थे। उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है। कल मुझे इसे वापस लेना है और इसलिए हमें अविभाजित भारत याद रखना होगा।”

15:30 (IST) 5 Oct 2025

अशोक गहलोत ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर कहा, “इतने दिनों से हम ये सुन रहे हैं, ये समस्या हर जगह हो रही है, सीकर में, अलवर में। आज राजस्थान चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पूरे देश में नंबर वन है, पूरे देश में चर्चा है कि जब पहले राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तो 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा था और मुफ्त दवाइयां, मुफ्त CT स्कैन, मुफ्त MRI, पूरे भारत में कहीं भी ऐसा नहीं था। मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार हमारे प्रयोग और हमने इसे कैसे लागू किया, इसका विश्लेषण करे। लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह से मुफ्त होना चाहिए, यही सामाजिक सुरक्षा है। वे इस मामले (राज्य में कफ सिरप से 3 बच्चों की मौत) को कहां गंभीरता से ले रहे हैं? तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।”

15:26 (IST) 5 Oct 2025

दिल्ली में हर राज्य के लोग रहते हैं- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “जिस दिन से मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली है, मैंने इस शहर की एक ख़ास बात देखी है, यहां हर राज्य के लोग रहते हैं। ऐसा एक भी क्षेत्र नहीं है जिसका प्रतिनिधित्व दिल्ली में न हो। हम सब एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं, और हमें मिलकर इस शहर को संवारना और सुंदर बनाना है, इसके सुख-दुख दोनों को साझा करना है।”

15:11 (IST) 5 Oct 2025

दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते मतदाता- सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार कहते हैं, “नामांकन की आखिरी तारीख से दस दिन पहले तक का समय है। अगर किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल को इस बात की चिंता है कि कोई पात्र मतदाता छूट गया है या किसी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, तो वे अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा ईआरओ स्तर पर किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, चुनाव संपन्न होने तक सूची को फ्रीज कर दिया जाता है। अभी भी समय है।”

14:59 (IST) 5 Oct 2025

हमने सभी पार्टियों के सुझाव सुने- ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हमने पार्टियों के सुझाव सुने हैं कि कितने चरण होने चाहिए और चुनाव आयोग जल्द ही इस पर फैसला लेगा। हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं और हम इस पर गौर करेंगे। वोटर वेरिफिकेशन के संबंध में, चुनाव आयोग पहले से मौजूद दिशानिर्देशों का पालन करेगा।”

14:47 (IST) 5 Oct 2025

सीपी राधाकृष्णन ने जताया दुख

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुए पुल हादसे में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

14:32 (IST) 5 Oct 2025

22 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे- सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में 243 सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हैं। 22 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में मौजूद है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बिहार पुलिस प्रशासन, प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।”

14:26 (IST) 5 Oct 2025

सफल एसआईआर प्रक्रिया के लिए आप सभी का धन्यवाद- ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हम भारत के मतदाताओं को बधाई देते हैं। सफल एसआईआर प्रक्रिया के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस पर्व को उसी उत्साह के साथ मनाएँ जैसे आप छठ मनाते हैं। सभी को मतदान करना चाहिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।”

14:24 (IST) 5 Oct 2025

चुनाव दिवस को वैसे ही मनाएं जैसे हम छठ पूजा का त्योहार मनाते हैं- ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “मैं भारत और बिहार के सभी मतदाताओं का अभिवादन करता हूं। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट डालें और चुनाव दिवस को वैसे ही मनाएं जैसे हम छठ पूजा का त्योहार मनाते हैं।”

14:21 (IST) 5 Oct 2025

बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य किया गया- ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हाल ही में बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य किया गया और हमारे सामने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों ने न केवल अपने बूथों में मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य किया, बल्कि बिहार के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने ऐसा कार्य किया जो पूरे देश में अनुकरणीय है। जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का मार्ग दिखाया। आप सब मिलकर मतदाता सूची शुद्धिकरण के कार्य में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।”

14:07 (IST) 5 Oct 2025

भाजपा ने औरंगाबाद का नाम बदल दिया था- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मुझे अच्छा लगा कि यह ज़िला अहिल्याबाई के नाम से जुड़ गया है। भाजपा ने औरंगाबाद का नाम बदल दिया था। यह कुछ ऐसा है जो केवल छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायी ही कर सकते हैं। 60 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा किसानों की ज़मीन और फ़सलें बर्बाद हो गईं। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई पहल की हैं।”