सुप्रीम कोर्ट ने आज सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जोधपुर सेंट्रल जेल के एसपी को नोटिस जारी किया। याचिका में सोनम वांगचुक की लेह में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हालिया हिंसा को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिए जाने को चुनौती दी गई है। याचिका में वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। इस याचिका पर जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच सुनवाई करे। पिछले महीने लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे।
सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो का उद्घाटन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले फेज का उद्घाटन किया है। लगभग 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर के पहले फेज को प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है। इस फेज में आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं संचालित होंगी। छह साल के इंतजार के बाद पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले फेज का उद्घाटन हुआ है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज का दिन पटना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि पटना के लोगों को, बिहार के लोगों को, मेट्रो रेल की सुविधा मिल रही है। अभी तक हम मेट्रो रेल देखने कोलकाता और दिल्ली जाते थे। लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसका पर्यावरणीय लाभ कहीं ज्यादा है। यह पटना मेट्रो निश्चित रूप से पटना के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा और खुशी का दिन है।”
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
भाकपा और कांग्रेस ने एक जैसी चिंताएं जताई हैं- सुरेंद्र राजपूत
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बिहार चुनाव पर कहा, "चुनाव आयोग ने सभी समस्याओं का समाधान किए बिना ही बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने मुद्दों का समाधान किए बिना ही चुनाव की घोषणा कर दी है। भाकपा और कांग्रेस, दोनों ने एक जैसी चिंताएं जताई हैं।"
मुझे कोई पछतावा नहीं है- राकेश कुमार
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर वस्तु फेंकने का प्रयास करने वाले निलंबित वकील राकेश किशोर ने कहा, "मुझे चोट लगी। मैं नशे में नहीं था, यह उनकी हरकत पर मेरी प्रतिक्रिया थी। मैं डरा हुआ नहीं हूं। मुझे जो हुआ उसका कोई पछतावा नहीं है।"
मैं आहत हूं- राकेश कुमार
न्यायपालिका के सर्वोच्च पदधारी के खिलाफ अपनी कार्रवाई पर पलटवार करते हुए, निलंबित वकील राकेश किशोर, जिन्होंने CJI बीआर गवई पर वस्तु फेंकने का प्रयास किया, ने कहा, "CJI को सोचना चाहिए कि जब वह इतने उच्च संवैधानिक पद पर बैठे हैं, तो उन्हें 'माईलॉर्ड' का अर्थ समझना चाहिए और इसकी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। आप मॉरीशस जाकर कहते हैं कि देश बुलडोजर से नहीं चलेगा। मैं CJI और मेरा विरोध करने वालों से पूछता हूं: क्या योगी जी द्वारा सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई गलत है। मैं आहत हूं और आहत होता रहूंगा।"
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गौरव गोगोई के पाकिस्तान से संबंधों को लेकर सीएम हिमंता ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तान से कथित संबंधों पर एसआईटी रिपोर्ट को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज हमने (राज्य मंत्रिमंडल ने) अनौपचारिक रूप से चर्चा की है। यह बहुत ही निंदनीय और नुकसानदेह रिपोर्ट है। हम इसे बड़े पैमाने पर लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं। यह बहुत ही बुरी रिपोर्ट है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीजेआई बीआर गवई पर हमले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- ये कल्पना के परे...
CJI बीआर गवई पर एक वकील द्वारा वस्तु फेंकने की कोशिश पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह कल्पना से परे है कि एक पागल वकील सर्वोच्च न्यायालय में आएगा, नारे लगाएगा और भारत के मुख्य न्यायाधीश पर कुछ फेंकने का प्रयास करेगा। यह उनकी उदारता है कि उन्होंने कहा कि कार्यवाही जारी रहनी चाहिए लेकिन यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है, क्या ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वह दलित समुदाय से आते हैं? रायबरेली में एक दलित को पीट-पीटकर मार डाला गया और यहां एक दलित CJI पर हमला किया गयामुझे लगता है कि यह बहुत चिंताजनक है; इसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। ऐसे व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हर बिहारी सीएम बनेगा- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार तेजस्वी के साथ हर एक बिहारी CM होगा, यानि चेंज मेकर बनेगा। ये हम सब मिलकर सुनहरा बेहतर और विकसित बिहार बनाने का काम करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एनडीए को प्रचंड बहुमत - केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, मतगणना 14 नवंबर को होगी। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि NDA प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। हम पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे। उन्हें न तो कोर्ट पर भरोसा है, न ही EVM पर, और न ही चुनाव आयोग पर। जब वे सरकार बनाते हैं, तो EVM ठीक हो जाती है और जब वे नहीं बनाते, तो EVM हैक हो जाती है, उन्हें सभी संस्थाओं पर सवाल उठाने की आदत है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी सांसद ने की सीजेआई पर हुए हमले की निंदा
बीजेपी सांसद और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह बेहद दुखद और शर्मनाक है। इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। इस घटना ने देश के सभी वकीलों को शर्मसार किया है। हमारे CJI भी सनातनी हैं, वह भी मंदिर जाते हैं। वह भी मंदिर जाते हैं... हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। या तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए या उनका बार लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कफ सिरप मामले में एमपी सरकार का बड़ा एक्शन
कफ सिरप मामले में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक और एक्शन लेते हुए छिंदवाड़ा के परासिया में अपना मेडिकल स्टोर्स परासिया का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ये स्टोर डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी का है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेसं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और विवेक जोशी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी अध्यक्ष ने की खगेन मुर्मू से बात
उत्तर बंगाल में राहत सामग्री बांट रहे बीजेपी विधायक डॉ. शंकर घोष और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला हुआ है। खगेन मुर्मू पर पत्थर फेंके गए, जिससे उनके सिर में चौट लगी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन पर इस बीच खगेन मुर्मू से बातचीत की है।
वक्फ पर फैसला संतोषजनक नहीं है- अबू आसिम
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी ने कहा, "वक्फ पर फैसला संतोषजनक नहीं है। सत्तारूढ़ सरकार मुसलमानों को विधायक या सांसद का टिकट नहीं दे सकती, उन्हें मंत्री नहीं बना सकती, मुसलमानों के लिए कोई नरमी नहीं है, उनके साथ अन्याय हो रहा है और वह सरकार वक्फ कानून लाकर हमारे साथ और अन्याय करना चाहती है। मैं मांग करता हूं कि वक्फ कानून को समाप्त किया जाना चाहिए।"
RJD हमसे बात करने को तैयार नहीं है- ओवैसी
एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "RJD हमसे बात करने को तैयार नहीं है। अब बिहार की जनता समझ गई है कि कौन मोदी-नीतीश को सत्ता में आने से रोक रहा है और कौन उनकी मदद कर रहा है। तेजस्वी यादव को समझना होगा कि उनकी अपरिपक्वता उन्हें भारी पड़ेगी और उनका अहंकार उन्हें कमजोर करेगा। अगर उन्हें लगता है कि वे अकेले सब कुछ कर सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं।"
बिहार के लोग काफी समझदार हैं- रंजीत रंजन
चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "पिछली बार, महागठबंधन बहुत मामूली वोटों से सरकार नहीं बना सका था... हम बिहार में मुख्य मुद्दों को संबोधित कर रहे हैं: युवाओं का रोजगार, शिक्षा प्रणाली, पेपर लीक के मुद्दे, मनरेगा से संबंधित चिंताएं और महिलाओं की सुरक्षा। (हमने घोषणा की है कि) अगर हम इस मुद्रास्फीति के समय में सत्ता में आते हैं, तो हम महिलाओं को उनके घर को मजबूत करने के लिए 2500 रुपये प्रति माह देंगे, उसके बाद ही उन्होंने (भाजपा ने) उन्हें 10,000 रुपये दिए। बिहार के लोग काफी समझदार हैं।"
वांगचुक को जेल में डालना गलत- सुप्रिया सुले
सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "गिरफ्तारी की हद तक जाना बेहद दुखद है और यह भारत के संविधान के खिलाफ है। इसलिए हम चाहते हैं कि वांगचुक आजाद रहें और अगर कोई जांच हो तो सरकार जांच कर सकती है, लेकिन उन्हें जेल में डालना पूरी तरह से अन्याय है और यह भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के ख़िलाफ़ है..."
जीतू पटवारी ने परिवारों से मुलाकात की
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कफ सिरप पीने से जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों से मुलाकात की।
राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश विरोधी बयान देते हैं- तरुण चुघ
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश विरोधी बयान देते हैं। देश की जनरेशन 'Z' ने पिछले वर्षों में दो दर्जन से ज्यादा चुनावों में राहुल गांधी जैसे नौसिखिए, अयोग्य राजकुमारों को हराया है और वे भविष्य में भी विपक्ष में रहेंगे। पीएम मोदी की सरकार के पिछले 11 वर्षों में देश की जनरेशन 'Z' पीएम मोदी की नीतियों पर चलकर दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही है।"
हम अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे- मंगनी लाल मंडल
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बिहार चुनाव के मुद्दों, चुनौतियों और उम्मीदों पर बोलते हुए कहा, "हम अपना घोषणापत्र जारी करेंगे, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जनता की मूल चिंताओं को दूर करेंगे। कानून-व्यवस्था किसी भी राज्य का एक अहम पहलू है और बिहार में यह पहले कभी इतनी बदतर नहीं रही। हमारा प्राथमिक लक्ष्य पूरे राज्य में मज़बूत कानून-व्यवस्था बहाल करना है। कानून तोड़ने वालों, जिनमें गुंडे और गैरकानूनी या विघटनकारी कृत्यों के आरोपी व्यक्ति शामिल हैं, को कड़ी कानूनी कार्रवाई और सज़ा मिलनी चाहिए।"
सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में ये चुनाव कराने चाहिए- इमरान मसूद
बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हम निष्पक्ष चुनाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग एक (राजनीतिक) पार्टी की तरह काम कर रहा है। जब संविधान ख़तरे में है, तो सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में ये चुनाव कराने चाहिए।"
सीजेआई पर कोई वस्तु फेंकने को कोशिश हुई
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अदालत में आज एक ऐसी घटना घटी जब एक वकील ने उन पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की। अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और वकील को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। अदालत कक्ष में मौजूद एक वकील का कहना है कि अदालत कक्ष से बाहर ले जाते समय वकील ने कहा, "सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कहां हैं- गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "यहां परिवार वालों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कहां हैं।"
सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड खंड के पहले चरण का उद्घाटन किया। ब्लू लाइन का उद्घाटन खंड अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से भूतनाथ तक चलेगा।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को महत्व दिया - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता नरेंद्र मोदी काशी से देश का नेतृत्व कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को कितना महत्व दिया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम देश भर में लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है। महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए हर घर में शौचालय बनाए गए हैं।"
हम पूरी तरह तैयार हैं- अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार चुनाव की घोषणा पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है, गांव स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर राज्य और राष्ट्रीय नेताओं तक। राहुल गांधी ने SIR के लिए आवाज़ उठाई है और प्रियंका गांधी के साथ रैली की है। हम पूरी तरह तैयार हैं। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में निष्पक्ष और न्यायोचित भूमिका निभाए।"
एक बार फिर वंशवाद को सबक मिलेगा- बीजेपी नेता नकवी
बिहार चुनाव पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक बार फिर वंशवाद को सबक मिलेगा। कांग्रेस जिस तरह से चुनावी प्रक्रिया को लेकर भ्रम और भय पैदा करने की कोशिश कर रही है, बिहार चुनाव में उसका पर्दाफाश हो जाएगा।"
हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करेंगे- जीतन राम मांझी
चुनाव आयोग आज आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है, इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करेंगे; हम पूरी तरह तैयार हैं।"
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले क्या बोले उदित राज
बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आज तारीखों की घोषणा हो जाएगी, क्योंकि इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।"
एसएमएस में आग लगने की घटना दुखद- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाईं हैं, मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर केंद्र, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जोधपुर सेंट्रल जेल के एसपी को नोटिस जारी किया। याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत उनकी हिरासत के खिलाफ और उनकी रिहाई की मांग की गई है।
ओवैसी को लोगों को डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए- गिरिराज सिंह
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,"देश कानून से चलता है। ओवैसी को लोगों को डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"
