टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि सैकड़ों बूथों पर बीएलओ जो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर वे दबाव या डर के मारे ऐसा कर रहे हैं, तो उन्हें पुलिस और चुनाव आयोग से उन लोगों के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए जो उन्हें धमका रहे हैं। कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय को 2 दिनों में 600 शिकायतें मिली हैं। हम जानकारी जुटा रहे हैं। चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम गणेश भारती के नेतृत्व में कल दौरा कर रही है, और उन्हें जमीनी हकीकत पता होनी चाहिए।” कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कैबिनेट मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह एक बड़ा खुलासा कर सकते हैं जिसे पहले हाइड्रोजन बम कहा गया था, जो वोट चोरी और मतदाता सूची में अनियमितताओं के उनके आरोपों से जुड़ा है।

वहीं, भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की। ममदानी ने 9,48,202 वोट (50.6 प्रतिशत) प्राप्त कर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीता। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता के इस लॉइव ब्लॉग से गुजर जाइये…

13:00 (IST) 4 Nov 2025

इजरायल के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत एकजुटता की सराहना करते हैं। हमें याद है कि 7 अक्टूबर को हमास के नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन करने वाले वे पहले विश्व नेता थे। हम इसे नहीं भूलेंगे।”

12:52 (IST) 4 Nov 2025

हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे- तेजस्वी यादव

चेरिया बरियारपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “तेजस्वी जो कहते हैं, वो करते हैं। मुझे 20 महीने चाहिए, जो वो 20 सालों में नहीं कर पाए, वो मैं 20 महीनों में कर दूंगा। मैं उन परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करता हूं जिनके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है। हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।”

12:37 (IST) 4 Nov 2025
3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा- शाह

अमित शाह ने कहा, “3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा; दरभंगा में आईटी पार्क युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा।”

12:24 (IST) 4 Nov 2025

जौरी-पुंछ हाईवे पर मिनी बस हादसे का शिकार

जम्मू-कश्मीर के ठंडी कस्सी के पास राजौरी-पुंछ हाईवे पर मिनी बस दुर्घटना में कई छात्र घायल। घायल बच्चों को जीएमसी अस्पताल राजौरी में भर्ती कराया गया।

12:17 (IST) 4 Nov 2025

महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं, “बिहार में हर जगह लिखा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।”

12:03 (IST) 4 Nov 2025

अमित शाह ने आरजेडी पर बोला हमला

बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब आप कमल के निशान को दबाते हैं, तो यह विधायक चुनने के लिए नहीं, बल्कि ‘जंगल राज’ को रोकने के लिए होना चाहिए। क्या आप बिहार में लालू और राबड़ी के कार्यकाल के दौरान देखे गए 15 साल के ‘जंगल राज’ को वापस लाना चाहते हैं।”

11:57 (IST) 4 Nov 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे या तो हिंदी नहीं समझते या जानते नहीं- बृजभूषण सिंह

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। मल्लिकार्जुन खड़गे या तो हिंदी नहीं समझते या जानते नहीं। जब भी बोलते हैं, ज़हर उगलते हैं।”

11:55 (IST) 4 Nov 2025

एसआईआर की प्रकिया शुरू

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। कोलकाता के 160-राशबिहारी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ गणना प्रपत्र बांट रहे हैं।

11:40 (IST) 4 Nov 2025

ममता बनर्जी रोहिंग्याओं को राज्य में बुला रही हैं- समिक भट्टाचार्य

आज 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों की गणना शुरू होने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, “अगर ममता जी को कुछ कहना है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। (पश्चिम बंगाल में) पूरी तरह अराजकता है और कानून-व्यवस्था का पूर्ण अभाव है। चाहे वह आरजी कर हो, मुर्शिदाबाद हो, जनसांख्यिकी परिवर्तन हो रहा है और ममता बनर्जी रोहिंग्याओं को राज्य में बुला रही हैं। क्या जनता चाहती है कि रोहिंग्याओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए? जनसांख्यिकी सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि बिहार और झारखंड में भी बदल रही है।”

11:24 (IST) 4 Nov 2025

तेजस्वी रोजगार की बात कर रहे हैं – रोहिणी आचार्य

मकर संक्रांति पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘माई बहन मान योजना’ के तहत 30,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, “तेजस्वी यादव जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, तेजस्वी रोजगार की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ‘कट्टा’ की।”

11:16 (IST) 4 Nov 2025

आप मालिक हैं और हम सेवक हैं- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मैं बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों को विश्व मानकों के अनुसार बनाने का वादा करता हूं और वह दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा। यह मेरा वादा है, मैं सबसे अच्छे पुल बनाऊंगा। कोई बाधा नहीं है, कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। यह आपका पैसा है। आप मालिक हैं और हम सेवक हैं। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं; इसीलिए आपने हमें चुना है।”

10:52 (IST) 4 Nov 2025

पारंपरिक मिथिला भोजन का अमित शाह ने आनंद लिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल रात मधुबनी के मिथिला हाट में पारंपरिक मिथिला भोजन का आनंद लिया।

10:38 (IST) 4 Nov 2025

प्रधानमंत्री मंच से बंदूक की बात करते हैं- मीसा भारती

आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम उनके मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं। हम युवाओं, महिलाओं, महंगाई और रोजगार की बात कर रहे हैं। 2005 से डबल इंजन की सरकार है। बिहार की दुर्दशा सबने देखी है, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद न कारखाना है, न रोजगार के साधन, पलायन सबसे ज्यादा है। प्रधानमंत्री मंच से बंदूक की बात करते हैं, जबकि तेजस्वी रोजगार, सिंचाई, पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं। युवाओं ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।”

10:28 (IST) 4 Nov 2025

बंगाल में एसआईआर होगा- बीजेपी नेता राहुल सिन्हा

एसआईआर को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “ममता बनर्जी कुछ भी कहें या करें, बंगाल में एसआईआर होगा।”

10:08 (IST) 4 Nov 2025

हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे- तेजस्वी यादव

राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव का कहना है, “हम लोग जीत रहे हैं, बिहार की जनता जीत रही है। हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे।”

09:51 (IST) 4 Nov 2025

किसानों को गेंहू और धान को ठीक एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चाहे धान हो या गेहूं, मौजूदा सरकार में आज भी किसानों को इन दोनों फसलों का MSP ठीक से नहीं मिल रहा है। बिचौलियों को फायदा हो रहा है। हमारी सरकार आने पर हम किसानों को धान के लिए MSP के अलावा 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए MSP के अलावा 400 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भुगतान करेंगे।”

09:38 (IST) 4 Nov 2025

तेजस्वी यादव का चुनाव से पहले बड़ा वादा

महागठबंधन के सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 जनवरी से हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये आएंगे।

09:29 (IST) 4 Nov 2025

क्या नौकरियां जरूरी नहीं हैं- खेसारी लाल

खेसारी लाल यादव ने कहा, “मेरे कहने का मतलब ये था कि राम मंदिर बनाना ज़रूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या नौकरियां जरूरी नहीं हैं? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है।”

09:21 (IST) 4 Nov 2025

किसी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से कौन रोक सकता है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 18 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बयान पर कहा, “किसी को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने से कौन रोक सकता है। हम जानते हैं कि उन्हें इस जीवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि बिहार के लोग नहीं चाहते कि ‘जंगल राज’ वापस आए। वे विकास और ‘सुशासन’ चाहते हैं।”

09:20 (IST) 4 Nov 2025

बिहार के लोग गर्व से कह रहे हैं हम बिहारी हैं- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “पूरे बिहार में, लोगों से मिलने और बातचीत करने पर हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हमें लगता है कि बिहार के लोग गर्व से कह रहे हैं, ‘हम बिहारी हैं।’ वे कहते हैं कि एक समय ‘जंगल राज’ का था, जब पूरे देश में बिहार की छवि धूमिल हो रही थी। भागलपुर के लोगों ने मुझे बताया कि उस समय, जब वे ट्रेन से यात्रा करते थे, तो वे शाम 6 बजे से पहले घर पहुंच जाते थे, वरना उन्हें रात स्टेशन पर रुकना पड़ता था और सुबह घर जाना पड़ता था। कमोबेश पूरे राज्य में यही स्थिति थी। लेकिन आज, अगर आप आधी रात या रात के 1 बजे भी ट्रेन से पहुंचें, तो 24 घंटे बिजली मिलती है, हर गांव में सड़कों का एक विशाल जाल है।”

09:19 (IST) 4 Nov 2025

हम बैरिस्टर साहब का सम्मान करते हैं- मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के ‘चरमपंथी’ बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया पर कहा, “इस देश को अतिवाद की राजनीति से दूर होने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने इसी संदर्भ में कहा था अतिवाद की राजनीति, चाहे वह भाजपा की हो या किसी और की। हम बैरिस्टर साहब (असदुद्दीन ओवैसी) का सम्मान करते हैं। हालाँकि, उन्हें समझना चाहिए कि देश एक कठिन दौर से गुज़र रहा है। अगर हम हिंदुओं में गांधी, नेहरू, पटेल जैसी भाषा ढूंढ रहे हैं, तो मुसलमानों में मौलाना आजाद, हकीम अजमल अंसारी जैसी भाषा होनी चाहिए। यह देखकर दुख होता है कि वह भी कहीं से भी संदर्भ लेकर मोदीजी की तरह बोल रहे हैं।”