आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश गुरु नानक जयंती मनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कैंटीन में लंगर के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने बीआर गवई ने कहा, “हम सभी वाहे गुरु के आशीर्वाद से धन्य हैं। आइए, दुनिया को खुशहाल बनाने के लिए उनकी शिक्षाओं और आशीर्वाद का पालन करें।”
12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू: चुनाव आयोग आज से नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट की सफाई के लिए एसआईआर का दूसरा फेज शुरू कर रहा है। तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप के लगभग 51 करोड़ वोटर्स इसमें शामिल होंगे। इनमें से तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोग 9 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। वेरिफिकेशन 31 जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान ने एक राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एसआईआर के विरोध में कोलकाता में एक मार्च का आयोजन किया है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी ने इस अभियान को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी है।
बिहार में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। इस चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा। एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता आज मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोजपुर और गया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वैशाली, पटना, सहरसा और मुंगेर जिलों में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता के इस लॉइव ब्लॉग से गुजर जाइये…
मैं नितिन नवीन की रैली में शामिल होकर पटना से लौट रहा हूं- मोहन यादव
एनडीए और बिहार विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं नितिन नवीन की रैली और रोड शो में शामिल होकर पटना से लौट रहा हूं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा मिली है। विपक्ष की आक्रामक भाषा एनडीए की सफलता का संकेत देती है।”
बस पलटने से 28 छात्र घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक राजमार्ग पर एक मिनी बस के पलट जाने से कम से कम 28 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर छात्र थे।
लालू यादव अपने पुत्र मोह में पूरी तरह से मग्न हो गए- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “घोटालों और भ्रष्टाचार के प्रणेता, जंगलराज के नायक लालू यादव अपने पुत्र मोह में पूरी तरह से मग्न हो गए हैं। वह अपने परिवार से आगे देख ही नहीं पा रहे हैं, जबकि जनता ने उनके बेटे, उनके परिवार और उनकी पार्टी को नकार दिया है। जंगलराज में विश्वास रखने वाले कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, यानी तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। बिहार की जनता विकास चाहती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदूर की रक्षा के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लखीसराय से ज्यादा सिंदूर की कीमत कौन जान सकता है? प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदूर की रक्षा के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और भारत की बहनों के दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकें और मिसाइलें लखनऊ में हमारे द्वारा बनाई गईं। यही ‘जंगल राज’ और सुशासन का अंतर है। पहले, बिहार के युवाओं को पहचान के संकट का सामना करना पड़ता था और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया जाता था।”
सीजेआई बीआर गवई और अन्य जज लंगर के लिए इकट्ठा हुए
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश गुरु नानक जयंती मनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कैंटीन में लंगर के लिए इकट्ठा हुए।
खड़गे जी को प्रधानमंत्री से जलन होती है- अनिल विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “खड़गे जी को प्रधानमंत्री से जलन होती है क्योंकि जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो पूरा राज्य सुनने के लिए उमड़ पड़ता है, लेकिन जब खड़गे आते हैं तो कौआ भी सिर उठाकर नहीं देखता।”
राजद और कांग्रेस के एजेंडे में बिहार का विकास नहीं – योगी आदित्यनाथ
समस्तीपुर में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है। लेकिन राजद और कांग्रेस के एजेंडे में बिहार का विकास नहीं है। जिस तरह कांग्रेस ने भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाए थे, उसी तरह कांग्रेस के ‘युवराज’ छठी मैया पर सवाल उठा रहे हैं।”
एक केंद्रीय मंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना ठीक नहीं- संजय यादव
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह के कथित बयान पर राजद सांसद संजय यादव ने कहा, “यह उनकी हार की हताशा है। वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सब कह रहे हैं। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री लोगों को धमका रहे हैं और उस इलाके में जा रहे हैं जहां जदयू उम्मीदवार ने हत्या की थी और कह रहे हैं कि उत्पीड़ित, दलित और वंचित लोगों को बाहर नहीं निकलने देना चाहिए लोकतंत्र में यह नहीं चलता। चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। एक केंद्रीय मंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है…”
इंडिया ब्लॉक की सरकार अति पिछड़े और दलितों की सरकार होगी- राहुल गांधी
औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अगर बिहार में इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है, तो यह अति पिछड़े, सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों की सरकार होगी।”
इजरायल के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत एकजुटता की सराहना करते हैं। हमें याद है कि 7 अक्टूबर को हमास के नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन करने वाले वे पहले विश्व नेता थे। हम इसे नहीं भूलेंगे।”
हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे- तेजस्वी यादव
 चेरिया बरियारपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “तेजस्वी जो कहते हैं, वो करते हैं। मुझे 20 महीने चाहिए, जो वो 20 सालों में नहीं कर पाए, वो मैं 20 महीनों में कर दूंगा। मैं उन परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करता हूं जिनके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है। हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।” 
 
अमित शाह ने कहा, “3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा; दरभंगा में आईटी पार्क युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा।”
जौरी-पुंछ हाईवे पर मिनी बस हादसे का शिकार
जम्मू-कश्मीर के ठंडी कस्सी के पास राजौरी-पुंछ हाईवे पर मिनी बस दुर्घटना में कई छात्र घायल। घायल बच्चों को जीएमसी अस्पताल राजौरी में भर्ती कराया गया।
महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं, “बिहार में हर जगह लिखा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।”
अमित शाह ने आरजेडी पर बोला हमला
बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब आप कमल के निशान को दबाते हैं, तो यह विधायक चुनने के लिए नहीं, बल्कि ‘जंगल राज’ को रोकने के लिए होना चाहिए। क्या आप बिहार में लालू और राबड़ी के कार्यकाल के दौरान देखे गए 15 साल के ‘जंगल राज’ को वापस लाना चाहते हैं।”
मल्लिकार्जुन खड़गे या तो हिंदी नहीं समझते या जानते नहीं- बृजभूषण सिंह
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। मल्लिकार्जुन खड़गे या तो हिंदी नहीं समझते या जानते नहीं। जब भी बोलते हैं, ज़हर उगलते हैं।”
एसआईआर की प्रकिया शुरू
12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। कोलकाता के 160-राशबिहारी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ गणना प्रपत्र बांट रहे हैं।
ममता बनर्जी रोहिंग्याओं को राज्य में बुला रही हैं- समिक भट्टाचार्य
आज 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों की गणना शुरू होने पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, “अगर ममता जी को कुछ कहना है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। (पश्चिम बंगाल में) पूरी तरह अराजकता है और कानून-व्यवस्था का पूर्ण अभाव है। चाहे वह आरजी कर हो, मुर्शिदाबाद हो, जनसांख्यिकी परिवर्तन हो रहा है और ममता बनर्जी रोहिंग्याओं को राज्य में बुला रही हैं। क्या जनता चाहती है कि रोहिंग्याओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए? जनसांख्यिकी सिर्फ बंगाल में ही नहीं, बल्कि बिहार और झारखंड में भी बदल रही है।”
तेजस्वी रोजगार की बात कर रहे हैं – रोहिणी आचार्य
मकर संक्रांति पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘माई बहन मान योजना’ के तहत 30,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, “तेजस्वी यादव जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, तेजस्वी रोजगार की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ‘कट्टा’ की।”
आप मालिक हैं और हम सेवक हैं- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मैं बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों को विश्व मानकों के अनुसार बनाने का वादा करता हूं और वह दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा। यह मेरा वादा है, मैं सबसे अच्छे पुल बनाऊंगा। कोई बाधा नहीं है, कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। यह आपका पैसा है। आप मालिक हैं और हम सेवक हैं। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं; इसीलिए आपने हमें चुना है।”
पारंपरिक मिथिला भोजन का अमित शाह ने आनंद लिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल रात मधुबनी के मिथिला हाट में पारंपरिक मिथिला भोजन का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री मंच से बंदूक की बात करते हैं- मीसा भारती
आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम उनके मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं। हम युवाओं, महिलाओं, महंगाई और रोजगार की बात कर रहे हैं। 2005 से डबल इंजन की सरकार है। बिहार की दुर्दशा सबने देखी है, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद न कारखाना है, न रोजगार के साधन, पलायन सबसे ज्यादा है। प्रधानमंत्री मंच से बंदूक की बात करते हैं, जबकि तेजस्वी रोजगार, सिंचाई, पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं। युवाओं ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।”
बंगाल में एसआईआर होगा- बीजेपी नेता राहुल सिन्हा
एसआईआर को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “ममता बनर्जी कुछ भी कहें या करें, बंगाल में एसआईआर होगा।”
हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे- तेजस्वी यादव
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव का कहना है, “हम लोग जीत रहे हैं, बिहार की जनता जीत रही है। हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे।”
किसानों को गेंहू और धान को ठीक एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा- तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चाहे धान हो या गेहूं, मौजूदा सरकार में आज भी किसानों को इन दोनों फसलों का MSP ठीक से नहीं मिल रहा है। बिचौलियों को फायदा हो रहा है। हमारी सरकार आने पर हम किसानों को धान के लिए MSP के अलावा 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए MSP के अलावा 400 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भुगतान करेंगे।”
तेजस्वी यादव का चुनाव से पहले बड़ा वादा
महागठबंधन के सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 जनवरी से हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये आएंगे।
क्या नौकरियां जरूरी नहीं हैं- खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव ने कहा, “मेरे कहने का मतलब ये था कि राम मंदिर बनाना ज़रूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या नौकरियां जरूरी नहीं हैं? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है।”
किसी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से कौन रोक सकता है- केशव प्रसाद मौर्य
 उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 18 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बयान पर कहा, “किसी को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने से कौन रोक सकता है। हम जानते हैं कि उन्हें इस जीवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि बिहार के लोग नहीं चाहते कि ‘जंगल राज’ वापस आए। वे विकास और ‘सुशासन’ चाहते हैं।” 
 
बिहार के लोग गर्व से कह रहे हैं हम बिहारी हैं- केंद्रीय मंत्री
 केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “पूरे बिहार में, लोगों से मिलने और बातचीत करने पर हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हमें लगता है कि बिहार के लोग गर्व से कह रहे हैं, ‘हम बिहारी हैं।’ वे कहते हैं कि एक समय ‘जंगल राज’ का था, जब पूरे देश में बिहार की छवि धूमिल हो रही थी। भागलपुर के लोगों ने मुझे बताया कि उस समय, जब वे ट्रेन से यात्रा करते थे, तो वे शाम 6 बजे से पहले घर पहुंच जाते थे, वरना उन्हें रात स्टेशन पर रुकना पड़ता था और सुबह घर जाना पड़ता था। कमोबेश पूरे राज्य में यही स्थिति थी। लेकिन आज, अगर आप आधी रात या रात के 1 बजे भी ट्रेन से पहुंचें, तो 24 घंटे बिजली मिलती है, हर गांव में सड़कों का एक विशाल जाल है।” 
 
हम बैरिस्टर साहब का सम्मान करते हैं- मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के ‘चरमपंथी’ बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया पर कहा, “इस देश को अतिवाद की राजनीति से दूर होने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने इसी संदर्भ में कहा था अतिवाद की राजनीति, चाहे वह भाजपा की हो या किसी और की। हम बैरिस्टर साहब (असदुद्दीन ओवैसी) का सम्मान करते हैं। हालाँकि, उन्हें समझना चाहिए कि देश एक कठिन दौर से गुज़र रहा है। अगर हम हिंदुओं में गांधी, नेहरू, पटेल जैसी भाषा ढूंढ रहे हैं, तो मुसलमानों में मौलाना आजाद, हकीम अजमल अंसारी जैसी भाषा होनी चाहिए। यह देखकर दुख होता है कि वह भी कहीं से भी संदर्भ लेकर मोदीजी की तरह बोल रहे हैं।”
