कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी भी घमासान मचा हुआ है। वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2023 से इस कुर्सी पर काबिज हैं। इस बीच डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं। इसी को लेकर सिद्धारमैया से सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जाने दीजिए। मैं तभी जाऊंगा जब मुझे दिल्ली से कोई फोन कॉल आएगा। दिल्ली के रामजस और देशबंधु कॉलेज में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वाड ने कैंपस की तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। वहीं बीएचयू में देर रात तब तनाव फैल गया जब एक वाहन की छात्रा से कथित टक्कर के बाद छात्र सुरक्षा कर्मियों से शिकायत करने पहुंचे और बहस बढ़कर पत्थरबाजी में बदल गई। इससे गाड़ियों और कुर्सियों को नुकसान पहुंचा और कुछ छात्रों के घायल होने की खबरें भी सामने आईं। पुलिस और पीएसी ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। अफसरों का कहना है कि स्थिति अब सामान्य है और किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

इधर मध्य प्रदेश में वीआईटी भोपाल के खराब पानी को लेकर छात्रों के विरोध पर हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने आश्वासन दिया कि किसी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और मैनेजमेंट पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव के नतीजों में भाजपा ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी वार्ड में जीत दर्ज की, जबकि संगम विहार ए से कांग्रेस प्रत्याशी विजेता रहे। उधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रेमलिन में रूस और अमेरिका के विशेष दूतों के बीच पांच घंटे चली बैठक को यूक्रेन युद्ध समाधान की दिशा में उपयोगी बताया गया, हालांकि क्षेत्रों के मुद्दे पर अभी सहमति नहीं बन सकी।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ बने रहिये…

14:07 (IST) 2 Dec 2025

विपक्ष अच्छे काम का विरोध करता है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जो भी अच्छा काम होता है विपक्ष उसका विरोध करता है। मतदाता सूची को शुद्ध किया जा रहा है; वे चाहते हैं कि यह अशुद्ध रहे।”

13:57 (IST) 2 Dec 2025

प्रेम कुमार मृदुभाषी हैं- रामकृपाल यादव

बिहार के मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा, “प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। उनका कार्यकाल लंबा रहा है और वे मृदुभाषी हैं। वे अध्यक्ष पद की गरिमा बढ़ाएंगे।”

13:52 (IST) 2 Dec 2025

वडगांव नगर पंचायत में सुबह 11:30 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान दर्ज

पुणे के तालेगांव नगर परिषद के नागरिक आज चार पार्षदों को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। इस बीच, वडगांव नगर पंचायत में सुबह 11:30 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

13:19 (IST) 2 Dec 2025

महाराष्ट्र में मतगणना 21 दिसंबर को होगी

बंबई उच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर को होगी।

12:59 (IST) 2 Dec 2025

सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है- खड़गे

SIR के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “विपक्ष इसे उठा रहा है और वे इस SIR मामले पर बहुत गंभीरता से चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सभापति ने अनुमति नहीं दी, और सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, और यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। हम इसके लिए लड़ रहे हैं। हम आज भी लड़ेंगे और कल भी लड़ेंगे। वे हमें अनुमति नहीं देते। वे यह भी नहीं बताते कि किस सदस्य ने नोटिस दिया, विषय क्या है।”

12:53 (IST) 2 Dec 2025

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति को लिखा पत्र

शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा द्वारा ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा।

12:43 (IST) 2 Dec 2025

21 दिसंबर तक स्थगित चुनाव परिणाम

बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने मंगलवार को महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2025 तक स्थगित कर दी।

12:38 (IST) 2 Dec 2025

सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार नहीं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हम पिछले सत्र से ही वायु प्रदूषण और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन वे (सरकार) किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं। तो क्या हमें चुप रहना चाहिए?”

12:28 (IST) 2 Dec 2025

हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं- किरेन रिजिजू

SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने का आग्रह किया है। हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दे को उठाने के लिए आप अन्य मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते। कुछ दलों द्वारा सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। चुनावों में जीत और हार तो लगी रहती है, लेकिन इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है। हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मैं विपक्षी सांसदों से सदन की कार्यवाही बाधित न करने की अपील करता हूं।”

12:10 (IST) 2 Dec 2025

प्रेम कुमार चुने गए स्पीकर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं माननीय नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष महोदय को बधाई देता हूं। बहुत ही खुशी की बात है कि आज डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। मैं पूरे सदन की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं। मैं सभी दल के नेताओं और सदस्यों को अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन में सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

11:56 (IST) 2 Dec 2025

सीएम योगी ने की मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख शासन मामलों पर चर्चा के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की।

11:43 (IST) 2 Dec 2025

चाकन जिला परिषद स्कूल में मतदान जारी

पुणे के चाकन जिला परिषद स्कूल में मतदान जारी है। मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी पॉइंट पर मतदाता पोज़ देते नजर आ रहे हैं।

11:40 (IST) 2 Dec 2025

हमारी सरकार किसान समर्थक- सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “मैं उनके (उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार) घर नाश्ते के लिए आया हूं। डीके शिवकुमार नाश्ते के लिए मेरे घर आए थे और उन्होंने मुझे अपने घर पर ब्रेकफास्ट या लंच पर आने के लिए आमंत्रित किया था। इसलिए उन्होंने मंगलवार को आने का सुझाव दिया। इसलिए मैं आज आया और हमने नाश्ता किया। हमने पार्टी से संबंधित मामलों पर चर्चा की। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विधानसभा का सत्र अगले सोमवार से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। भाजपा और जेडी(एस) हमारे द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करने की योजना बना रहे हैं। हमारी सरकार किसान समर्थक है।

11:27 (IST) 2 Dec 2025

सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार- गिरीराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार।”

11:22 (IST) 2 Dec 2025

डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर क्या कहा

शिवकुमार ने एक्स पर लिखा, “आज अपने आवास पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट पर बैठक की और हम कांग्रेस के विजन के तहत सुशासन और राज्य के निरंतर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

11:12 (IST) 2 Dec 2025

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में महायुति सत्ता में आएगी- उदय सामंत

जिला संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने विश्वास व्यक्त किया है कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में महायुति सत्ता में आएगी।

11:06 (IST) 2 Dec 2025

हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध करते रहेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा, “हम तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक उन्हें याद रहेगा कि यह अन्याय है। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध करते रहेंगे।”

10:56 (IST) 2 Dec 2025

वर्धा में वोटिंग जारी

महाराष्ट्र के वर्धा में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है। इसमें कुल 6,042 सीटों और 264 परिषद अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

10:46 (IST) 2 Dec 2025

मुझे लगता है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं- कर्नाटक के गृह मंत्री

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कहा, “यह अच्छी बात है कि हमारे नेता फिर से इकट्ठा हुए हैं, हम बस एक शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। पिछले एक महीने में जो कुछ भी हुआ है। हाईकमान के सुझाव के अनुसार वे दूसरी बार मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं।”

10:37 (IST) 2 Dec 2025

फर्जी मतदाता पकड़े गए- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में राज्य भर में 246 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान के दौरान ‘फर्जी मतदाता’ पकड़े गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि बुलढाणा नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 15 के गांधी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर, मोटाला तालुका के कोथली निवासी वैभव देशमुख नाम के व्यक्ति के नाम पर वोट डालते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया। उसके साथ एक और व्यक्ति भी था।

10:35 (IST) 2 Dec 2025

निजता हमारा अधिकार है- प्रियंका चतुर्वेदी

संचार साथी ऐप को लेकर सरकार के नए निर्देश पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बिल्कुल हास्यास्पद है। यह पहले से इंस्टॉल ऐप की आड़ में निगरानी का एक और तरीका है। इसका मतलब है कि मोबाइल फोन के जरिए की गई सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। निजता हमारा अधिकार है और इसी पर आप हमला कर रहे हैं।”

10:22 (IST) 2 Dec 2025

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ब्रेकफास्ट मीटिंग की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पर ब्रेकफास्ट पर बातचीत की।

10:14 (IST) 2 Dec 2025

क्या भारत में विपक्षी सांसद चुने नहीं जाते- कांग्रेस नेता जेबी माथेर

कांग्रेस नेता जेबी माथेर ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, “क्या बीजेपी और एनडीए ही तय करेंगे कि क्या मुद्दा है और क्या गैर-मुद्दा? क्या वे कह रहे हैं कि सभी विपक्षी सांसद जनता की आवाज नहीं हैं? क्या भारत में विपक्षी सांसद चुने नहीं जाते? क्या हम संसद के सदस्य नहीं हैं जिन्हें एनडीए या बीजेपी के नेताओं के समान अधिकार प्राप्त हैं। हम संसद में एसआईआर या चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सरकार को ऐसा करने से क्या रोक रहा है।”

10:12 (IST) 2 Dec 2025

एसआईआर देश में यह एक बड़ा मुद्दा- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, “हम चाहते हैं कि सरकार विपक्ष द्वारा दिए गए नोटिस स्वीकार करे और यह सुनिश्चित करे कि सदन सुचारू रूप से चले। एसआईआर देश में यह एक बड़ा मुद्दा है। अगर वे चुनाव सुधारों पर चर्चा कर सकते हैं, तो वे इस तथ्य से पीछे नहीं हट सकते कि संवैधानिक संस्थाएँ चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं कर सकतीं।”

10:11 (IST) 2 Dec 2025

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बातचीत करते हुए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट पर होने वाली बैठक से पहले शिवकुमार के आवास पर बातचीत करते हुए।

10:10 (IST) 2 Dec 2025

बदलापुर के लोग वोटिंग के लिए लाइन में लगे

मंगलवार को महाराष्ट्र के बदलापुर में लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।

10:10 (IST) 2 Dec 2025

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में वोटिंग जारी

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पुणे में मतदान जारी है।

10:09 (IST) 2 Dec 2025

वरिष्ठ नागरिक की वोट डालने में मदद की

महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुका में एक परिवार के सदस्य ने एक वरिष्ठ नागरिक को मतदान केंद्र तक पहुंचाया और उसे वोट डालने में मदद की।