आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे शुरू हो गया। राज्य भर में लगभग 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। इनके नतीजे 3 दिसंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) स्थानीय निकाय चुनाव गठबंधन के रूप में लड़ रही हैं। शिंदे सेना ने कांग्रेस के साथ-साथ एनसीपी के दोनों गुटों के साथ भी गठबंधन किया है, खासकर उन इलाकों में जहां इन दलों को बीजेपी या किसी स्थानीय संगठन या मोर्चों के हाथों अपनी जगह खोने का डर है। शिंदे सेना के प्रभुत्व को कम करने के लिए विभिन्न दलों ने हाथ मिलाया है। चुनाव आयोग और राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिलने के बाद अधिकारियों ने इस खतरे को विश्वसनीय माना। अलर्ट के बाद, विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। यहां पर उसे गहन जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सुरक्षा कर्मियों और अन्य टीमों को स्टैंडबाय पर तैनात किया गया था और अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे थे।

इमरान खान के समर्थक करेंगे प्रदर्शन: जेल में बंद इमरान खान के समर्थक आज शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। पीटीआई सांसद इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर विशाल विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं, जबकि इमरान खान की बहनें अपने समर्थकों के साथ अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन करेंगी। जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीटीआई ने अदियाला जेल प्रशासन को छह वकीलों की एक लिस्ट सौंपी है और इमरान खान से मुलाकात का अनुरोध किया है। पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में अपने समर्थकों से जेल के बाहर इकट्ठा होने की अपील भी की है। इन प्रदर्शनों को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी गई है और अदियाला जेल की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ बने रहिये…

11:22 (IST) 2 Dec 2025

डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर क्या कहा

शिवकुमार ने एक्स पर लिखा, “आज अपने आवास पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट पर बैठक की और हम कांग्रेस के विजन के तहत सुशासन और राज्य के निरंतर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”

11:12 (IST) 2 Dec 2025

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में महायुति सत्ता में आएगी- उदय सामंत

जिला संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने विश्वास व्यक्त किया है कि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में महायुति सत्ता में आएगी।

11:06 (IST) 2 Dec 2025

हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध करते रहेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा, “हम तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक उन्हें याद रहेगा कि यह अन्याय है। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध करते रहेंगे।”

10:56 (IST) 2 Dec 2025

वर्धा में वोटिंग जारी

महाराष्ट्र के वर्धा में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है। इसमें कुल 6,042 सीटों और 264 परिषद अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

10:46 (IST) 2 Dec 2025

मुझे लगता है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं- कर्नाटक के गृह मंत्री

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कहा, “यह अच्छी बात है कि हमारे नेता फिर से इकट्ठा हुए हैं, हम बस एक शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। पिछले एक महीने में जो कुछ भी हुआ है। हाईकमान के सुझाव के अनुसार वे दूसरी बार मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं।”

10:37 (IST) 2 Dec 2025

फर्जी मतदाता पकड़े गए- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में राज्य भर में 246 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान के दौरान ‘फर्जी मतदाता’ पकड़े गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि बुलढाणा नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 15 के गांधी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर, मोटाला तालुका के कोथली निवासी वैभव देशमुख नाम के व्यक्ति के नाम पर वोट डालते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया। उसके साथ एक और व्यक्ति भी था।

10:35 (IST) 2 Dec 2025

निजता हमारा अधिकार है- प्रियंका चतुर्वेदी

संचार साथी ऐप को लेकर सरकार के नए निर्देश पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बिल्कुल हास्यास्पद है। यह पहले से इंस्टॉल ऐप की आड़ में निगरानी का एक और तरीका है। इसका मतलब है कि मोबाइल फोन के जरिए की गई सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। निजता हमारा अधिकार है और इसी पर आप हमला कर रहे हैं।”

10:22 (IST) 2 Dec 2025

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ब्रेकफास्ट मीटिंग की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पर ब्रेकफास्ट पर बातचीत की।

10:14 (IST) 2 Dec 2025

क्या भारत में विपक्षी सांसद चुने नहीं जाते- कांग्रेस नेता जेबी माथेर

कांग्रेस नेता जेबी माथेर ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, “क्या बीजेपी और एनडीए ही तय करेंगे कि क्या मुद्दा है और क्या गैर-मुद्दा? क्या वे कह रहे हैं कि सभी विपक्षी सांसद जनता की आवाज नहीं हैं? क्या भारत में विपक्षी सांसद चुने नहीं जाते? क्या हम संसद के सदस्य नहीं हैं जिन्हें एनडीए या बीजेपी के नेताओं के समान अधिकार प्राप्त हैं। हम संसद में एसआईआर या चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सरकार को ऐसा करने से क्या रोक रहा है।”

10:12 (IST) 2 Dec 2025

एसआईआर देश में यह एक बड़ा मुद्दा- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, “हम चाहते हैं कि सरकार विपक्ष द्वारा दिए गए नोटिस स्वीकार करे और यह सुनिश्चित करे कि सदन सुचारू रूप से चले। एसआईआर देश में यह एक बड़ा मुद्दा है। अगर वे चुनाव सुधारों पर चर्चा कर सकते हैं, तो वे इस तथ्य से पीछे नहीं हट सकते कि संवैधानिक संस्थाएँ चुनाव आयोग पर चर्चा नहीं कर सकतीं।”

10:11 (IST) 2 Dec 2025

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बातचीत करते हुए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट पर होने वाली बैठक से पहले शिवकुमार के आवास पर बातचीत करते हुए।

10:10 (IST) 2 Dec 2025

बदलापुर के लोग वोटिंग के लिए लाइन में लगे

मंगलवार को महाराष्ट्र के बदलापुर में लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।

10:10 (IST) 2 Dec 2025

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में वोटिंग जारी

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पुणे में मतदान जारी है।

10:09 (IST) 2 Dec 2025

वरिष्ठ नागरिक की वोट डालने में मदद की

महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुका में एक परिवार के सदस्य ने एक वरिष्ठ नागरिक को मतदान केंद्र तक पहुंचाया और उसे वोट डालने में मदद की।