खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ। उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्थान और आगमन सहित 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। यहां पढ़िए Indigo का हाल बेहाल क्यों?
अन्य बड़ी खबरें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत के लिए बीच हो रहा उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुतिन के दौरे से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।
आज संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन है। संसद में आज भी गहमागहमी का माहौल है। गुरुवार को सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। हम इस मुद्दे पर उनके साथ हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ….
2026 में सीएम पद की शपथ नहीं लेंगी ममता- हुमांयू कबीर
टीएमसी से निकाले जाने पर हुमांयू कबीर ने कहा कि सीएम को एक्स होना चाहिए। वो 2026 में सीएम पद की शपथ नहीं लेंगी।
अजमेर दरगाह को मिला धमकी भरा मेल
सुरक्षा चिंताओं को लेकर एक धमकी भरा मेल मिलने के बाद डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस कर्मियों ने राजस्थान के अजमेर दरगाह और अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर की चेकिंग की।
बंबई हाईकोर्ट ने डीयू के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को दी जमानत
बंबई हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तारी के पांच साल से अधिक समय बाद गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी और न्यायमूर्ति आर.आर. भोसले की खंडपीठ ने बाबू को एक लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही रकम की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया। बाबू अभी नवी मुंबई की तलोजा जेल में है।
केरल की अदालत ने कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज की
केरल कोर्ट ने रेप केस में कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटथिल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
दीदी ने फैसला लिया, हुमायूं कबीर को निकालने पर बोले यूसुफ पठान
हुमायूं कबीर के सस्पेंशन पर बेहरामपुर से पार्टी MP यूसुफ पठान ने कहा, “दीदी ने फैसला कर लिया है, और उन्होंने साफ कर दिया है कि जो लोग समाज में माहौल खराब करने और समाज को बांटने की कोशिश करेंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…”
विपक्ष सिर्फ विवाद खड़ा करना चाहता है- संतोष कुमार सुमन
बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, “विपक्ष सुनना नहीं चाहता… उनका काम सिर्फ़ विवाद खड़ा करना है। आज हमने देखा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे सदन से बाहर चले गए… सरकार ठीक से काम कर रही है। लोगों ने हमें जनादेश दिया है, और हम उसका सम्मान करते हुए काम कर रहे हैं। लोगों ने विपक्ष को नकार दिया है…”
हुमांयू कबीर को निलंबित किए जाने के बाद ममता बोलीं- हम सांप्रदायिक राजनीति नहीं करते
ममता बनर्जी ने तृणमूल विधायक हुमांयू कबीर को निलंबित किए जाने के बाद मुर्शिदाबाद में एक रैली में कहा कि हम सांप्रदायिक राजनीति नहीं करते, हम इसके खिलाफ हैं।
कांग्रेस MP कुमारी शैलजा ने कहा, “हमारी सरकार ने हमारी डेमोक्रेसी की परंपराओं को ताक पर रख दिया है। उन्हें डेमोक्रेसी या उसकी परंपराओं पर कोई भरोसा नहीं है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं, और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन BJP सरकार ने इस परंपरा को कमजोर कर दिया है, और यह देश की इज्ज़त के लिए अच्छा संकेत नहीं है।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट सोर्स ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 को बम की कथित धमकी के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने पर क्या बोले कार्ति चिदंबरम
US डॉलर के मुकाबले रुपये के 90 के पार जाने पर कांग्रेस MP कार्ति चिदंबरम ने कहा- रुपये के गिरने से निश्चित रूप से हमारे इंपोर्ट पर बहुत दबाव पड़ेगा। वे और महंगे हो जाएंगे, और इससे निश्चित रूप से हमारी आर्थिक परेशानियां बढ़ेंगी। सरकार की यह ज़िम्मेदारी है कि वह एक व्हाइट पेपर जारी करे जिसमें बताया जाए कि वे हमारी नेशनल करेंसी को मज़बूत करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल- मलविंदर सिंह
AAP MP मलविंदर सिंह कांग ने कहा- यमुना की सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट और प्रदूषण के मुद्दों पर दिल्ली सरकार पूरी तरह फेल रही है। CJI ने भी कहा है कि पराली जलाना प्रदूषण का कारण नहीं है।
प्रसार भारती के चेयरमैन नवीन सहगल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वह लगभग डेढ़ वर्ष पहले तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए थे। उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी नवनीत सहगल को 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह 2023 में उत्तर प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
