31 July Highlights: 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी, लेकिन इतनी बड़ी घटना में शामिल आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। अमेरिका में इतनी बड़ी घटना हुई, क्या ये खबर उसे दबाने के लिए है। हमारा पड़ोसी देश हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। चीन हमारी जमीन और हमारा व्यापार भी छीन रहा है। सरकार को चीन से सावधान रहने की जरूरत है।’
संसद का मानसून सत्र: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन राज्यसभा मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के विस्तार और समुद्र द्वारा माल ढुलाई विधेयक, 2025 पर विचार करने के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पर विचार करेगी। मानसून सत्र की शुरुआत में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन को इस साल 13 अगस्त से छह महीने के लिए बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया गया था।
कांग्रेस उठाएगी टैरिफ का मुद्दा: इस बीच, कांग्रेस द्वारा गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने का मुद्दा भी उठाए जाने की संभावना है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से की गई टैरिफ की घोषणा पर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, वह सबने देखा है और उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। भारत को दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है। वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम संसद में सभी मुद्दे उठाएंगे। जब इतनी दोस्ती है (भारत-अमेरिका के बीच), तो डोनाल्ड ट्रंप भारत को क्यों परेशान कर रहे हैं। यह अमेरिका का वाकई गलत कदम है। सरकार ट्रंप को दोस्त मानती है, लेकिन उन्होंने असल में हमें तमाचा मारा है; इससे भारतीय कारोबारियों को नुकसान होगा।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस पर अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 11 सालों से यह सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती करती रही और आज हमें ये दिन देखने पड़ रहे हैं। यह शुरूआत है बुरे दिनों की। इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए। अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार मिलेगा। अगर इस तरह की रुकावट होगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा,” अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जब परमाणु विस्फोट किया था तो भी अमेरिका ने यही हरकत की थी उसके बाद गैर भारतीय लोगों का इतना बड़ा समर्थन मिला था कि डॉलर का रेट गिर गया था। हम किस देश के साथ क्या संबंध रखते हैं इस पर तीसरे देश को बोलने की आवश्यकता नहीं है…हम हर देश के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं और भविष्य में भी रखेंगे।”
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…मैं मानता हूं कि आज भी पाकिस्तान कुछ आतंकवादी हमले करने में सक्षम है और घुसपैठ भी हो रही है, लेकिन घटनाओं की संख्या कम हो रही है। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “…गृह मंत्री के भाषण से उनका (कांग्रेस) पूरा इतिहास पता चलता है इसलिए ये लोग डरकर भाग गए। इनके अंदर सुनने की क्षमता नहीं है। ये चर्चा के लिए समय मांगते हैं लेकिन जवाब सुनने का धैर्य नहीं है..”
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “सरकार स्ट्रे जानवरों को लेकर चिंतित है…सरकार सभी पक्षों को साथ में लेकर इसका समाधान चाहती है…जो पेट प्रेमी हैं, उनकी अपनी कुछ चिंताएं है लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार चिंतित है…सरकार सबको साथ में लेकर इसका एक टिकाऊ समाधान बनाना चाहती है, जो सबको मान्य हो…इसका समाधान निकालने के लिए हम हर एंगल से काम करेंगे…”
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में आठ अलग-अलग देशों का दौरा किया, लेकिन उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिला।
राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन ले। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुआ।
महाराष्ट्र के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मालेगांव शहर में हुए विस्फोट मामले के लगभग 17 साल बाद एनआईए की विशेष अदालत बृहस्पतिवार को इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है। मालेगांव में 2008 में हुए इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर तथा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज अपराधों के लिए मुकदमा चलाया गया।
उच्चतम न्यायालय ने नकदी बरामदगी मामले में आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य करार देने का अनुरोध करने वाले न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आचरण को विश्वसनीय न बताते हुए बुधवार को उनसे तीखे सवाल पूछे। आंतरिक समिति की रिपोर्ट में न्यायमूर्ति वर्मा को कदाचार का दोषी पाया गया था।
शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति वर्मा से पूछा कि वह आंतरिक जांच समिति के समक्ष क्यों पेश हुए और उसे वहीं चुनौती क्यों नहीं दी। उसने न्यायमूर्ति वर्मा से कहा कि उन्हें समिति की रिपोर्ट के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहले आना चाहिए था। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एजी मसीह की पीठ ने कहा कि यदि भारत के प्रधान न्यायाधीश के पास यह मानने के लिए कोई दस्तावेज है कि किसी न्यायाधीश ने कदाचार किया है तो वह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सूचित कर सकते हैं।
नगीना ने लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा- एक तरफ़ तो अमेरिका कहता है कि वो हमारा अच्छा दोस्त है, और दूसरी तरफ़ युद्धविराम की मध्यस्थता की बात करके हमें अपमानित कर रहा है। कल ही हमारी संसद में इस मामले पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उनसे बात नहीं की है। विदेश मंत्री ने भी यही बात दोहराई…ट्रंप के बार-बार के बयानों से साफ़ है कि वो हमारे दोस्त नहीं हैं। वो बार-बार हमारे देश और प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि संसद में उनके ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव लाया जाए।
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम क्यों नहीं लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री अस्पष्ट बातें क्यों कर रहे हैं? वे किसी का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?… क्या हो रहा है? डोनाल्ड ट्रंप ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? और प्रधानमंत्री मोदी उनका नाम तक नहीं ले रहे हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा – सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनोखा समझौता है। मैं दुनिया में किसी भी ऐसे समझौते के बारे में नहीं सोच सकता जहां किसी देश ने अपनी प्रमुख नदियों को उस नदी पर अधिकार के बिना दूसरे देश में प्रवाहित करने की अनुमति दी हो। इसलिए यह एक असाधारण समझौता था और, जब हमने इसे स्थगित कर दिया है, तो इस घटना के इतिहास को याद करना ज़रूरी है। कल मैंने लोगों को सुना, कुछ लोग इतिहास से असहज हैं। वे चाहते हैं कि ऐतिहासिक बातें भुला दी जाएं। शायद यह उन्हें शोभा नहीं देता, वे बस कुछ बातों को याद रखना पसंद करते हैं…
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा – अगर उन 26 लोगों के परिवार प्रभावित हुए हैं, तो हम 1000 बार माफ़ी मांगने को तैयार हैं। लेकिन हम इन ट्रोल्स और भाजपा के अंधभक्तों से कभी माफ़ी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल अपनी पीआर रणनीति और दिखावे के लिए किया है। आज भी हम इसी रुख पर कायम हैं…
राजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। राज्य की राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के एक जंगल में मार गिराया था।
दिल्ली में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। AQI सुबह नौ बजे 61 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
रांची में बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना चुटिया इलाके में हुई और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। रांची शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुमार वी. रमन ने कहा, “चुटिया थाना क्षेत्र से आज सुबह एक नाबालिग छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।”
बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के दस मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित…
हवाई में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। गवर्नर ने कहा कि हवाई निकासी के लिए तैयार है। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि मिडवे एटोल, जो जापान और हवाई के बीच के मार्ग का हिस्सा है, से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुनामी लहरें शिखर से गर्त तक 6 फीट (1.8 मीटर) मापी गई हैं। उन्होंने कहा कि हवाई में आने वाली लहरें बड़ी या छोटी हो सकती हैं और यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वे कितनी बड़ी होंगी।
रूस में तगड़े भूकंप के बाद जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो से सुनामी के टकराने का अपडेट है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 60 सेंटीमीटर (2 फीट) ऊंची सुनामी का पता चला है, क्योंकि लहरें प्रशांत तट के साथ होक्काइडो से टोक्यो खाड़ी तक दक्षिण की ओर बढ़ रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सिंध नदी में ITBP की एक बस गिरी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ गांदरबल और एसडीआरएफ सब कंपोनेंट गुंड द्वारा सिंध नदी के कुल्लान में एक संयुक्त खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है। यहां आईटीबीपी जवानों को ले जा रही एक बस कुल्लान पुल से सिंध नदी में गिर गई थी, जिसमें कुछ हथियार गायब हैं। अब तक तीन हथियार बरामद किए गए हैं, और अभियान अभी भी जारी है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बुधवार सुबह जापान के तट पर 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी लहरें देखी गईं, जिसके बाद लोगों से सुरक्षा के लिए तटीय क्षेत्रों और नदियों से दूर जाने का आग्रह किया गया।
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के तटीय क्षेत्र में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद, पेरू और इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीप समूह में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। चीन के पूर्वी हिस्से में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद गोलीबारी हुई… सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को गुड न्यूज दी है। उन्होंने X पर एक पोस्ट कर कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, “… संसद में अपने भाषण के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत युद्ध रोकने के लिए किसी अन्य देश के दबाव में नहीं आया। हमारा मकसद पूरा था और इसीलिए हमने इसे रोका। राहुल गांधी और क्या सुनना चाहते हैं? वे (कांग्रेस) हमारी संसद में बार-बार पाकिस्तान की स्क्रिप्ट क्यों पढ़ रहे हैं?”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में हर एक बात का खुलासा कर दिया था… उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि किसी भी विश्व के नेता ने भारत-पाकिस्तान मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है…”।
प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप युद्धविराम में शामिल नहीं थे। लेकिन कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 30वीं बार कहा कि उन्होंने युद्धविराम करवाया। प्रधानमंत्री मोदी और उनके लोग उनके बयानों का खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं।”
