ठंड का प्रकोप कम होने के बाद फिर बढ़ गया है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भोर से ही घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहनों को चलने में भी दिक्कत हो रही है। गलन भी काफी तेज है। मौसम विभाग आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहने का अनुमान जताया है। पश्चिम हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के कई अन्य राज्यों में ठंड जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का आलम यह रहा कि लोग खुद को गर्म रखने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे रहे। हालांकि यूपी में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। यूपी में सोमवार को धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। पश्चिमी हवाएं भी कमजोर हुई हैं। राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR में बुधवार को दिन में चल सकती हैं तेज हवाएं
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 61 प्रतिशत रहा। आएमडी ने अनुमान जताया है कि बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में तो इजाफा होगा, लेकिन दिन में ठंड तेज रहेगी।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “बहुत खराब” श्रेणी में 384 पर रहा। सूचकांक
शून्य और 50 के बीच “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब”, और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।
उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सर्दी कम होने के साथ ही शहर में बुधवार से बारिश की बौछारों के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है। कोलकाता में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार से शहर और इसके उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जो संभवत: शुक्रवार तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अनुमानित बारिश के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। अगले दो दिनों में, शहर और इसके पड़ोसी दक्षिणी जिलों, जिनमें हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नादिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुरा और झाड़ग्राम शामिल हैं, में शुष्क मौसम का अनुमान है। इसके साथ ही हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के बर्फीले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने से तापमान काफी नीचे हो गया है। बड़ी संख्या में पर्यटक इन इलाकों में बर्फबारी को देखने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार में तेज ठंड से लोगों का हाल बेहाल है।