राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान पर बादलों का दबदबा है और मौसम विभाग ने दिन में कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई है। कई इलाकों में हल्की फुहारें भी शुरू हो चुकी हैं, जिससे उमस में राहत मिली है। लेकिन मौसम का मिजाज सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। उत्तर से पूर्व और दक्षिण तक कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर चार जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ से हालात बिगड़ गए। शिमला जिले की गानवी घाटी में भारी बारिश से एक पुलिस चौकी, बस स्टैंड और आसपास की दुकानें बाढ़ में बह गईं। दो पुल टूटने से कूट और क्याव पंचायतें बाकी इलाके से कट गईं। लाहौल–स्पीति की मयाड घाटी में करपट, चांगुत और उदगोस नाला पर बादल फटने से दो और पुल बह गए। यहां कई गाड़ियां, कॉटेज और शेड भी पानी में बह गए।

भारी बारिश से जूझ रहे उत्तराखंड में भूस्खलन की नई घटनाओं में दो लोग लापता और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक जल प्रलय का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने नदियों और नालों के पास जाने से बचने की सख्त चेतावनी दी है।

Live Updates
22:47 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: दिल्ली में बारिश के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कुल 818.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो वार्षिक औसत 774.4 मिमी से अधिक है। इससे पहले सूखे जैसी स्थिति के साथ इस साल की शुरूआत हुयी थी। सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। राजधानी दिल्ली में 20 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

21:47 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद मलबे से अब तक 46 शव निकाले गए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर पहाड़ी गांव में बादल फटने के बाद मलबे से अब तक 46 शव निकाले गए।

20:21 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: जम्मू के कई जिलों में भारी बारिश

म्मू-कजश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और इसके अलावा, जम्मू क्षेत्र के अन्य जिले भी भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण तवी, चिनाब, उज और सूरन सहित अधिकतर नदियों में बाढ़ आ गई है जिससे विभिन्न जिलों में सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है। उन्होंने बताया कि राजौरी में स्थानीय नदी उफान पर है और इलाके में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है। जिला प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने और नदी के किनारे न जाने की चेतावनी दी है।

18:50 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: राजस्थान में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान में बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है और 15 से 18 अगस्त तक कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

17:36 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: : स्वत्रंता दिवस पर हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हल्की बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अबतक शुक्रवार के लिए कोई मौसम चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है।

16:43 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ से तबाही

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। यहां 396 सड़कें बाधित हैं, अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वाहन बह गए हैं और शिमला की कई पंचायतों से संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 20 अगस्त तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम को शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कई स्थानों पर बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की घटनाएं हुईं।

15:58 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: मेंढर नदी उफान पर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लगातार भारी बारिश के कारण मेंढर नदी उफान पर है और सड़कों में पानी भर गया है। प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है।

14:21 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: राजधानी के कई इलाकों में भीषण जलभराव

भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया। एम्स के पास से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं।

14:07 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: कालकाजी इलाके में उखड़ा पेड़

भारी बारिश के कारण कालकाजी इलाके के पारस चौक पर एक पेड़ उखड़ गया। इलाके को साफ करने के लिए क्रेन और खुदाई मशीन लगाई गई है।

14:03 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: हिमाचल में लगातार बारिश

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य भर में तबाही हुई है। मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।

13:59 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: गुरुग्राम के सेक्टर 9 में जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के बीच गुरुग्राम के सेक्टर 9 में भारी जलभराव हो गया है। इस वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

13:57 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: नोएडा के कई इलाकों में जलभराव

भारी बारिश के कारण नोएडा के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सेक्टर-62 में लोग जलभराव से जूझते दिखाई दिए।

11:15 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: दिल्ली में सड़कों पर भरा पानी, रास्ते जाम

भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में की जगह पानी भर गया। सड़कों पर आवागमन में इसका असर पड़ा है। कई रास्तों पर वाहनों के पानी में फंसने से जाम लग गया।

10:59 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: राजौरी में भारी बारिश से नदी उफान पर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है। ज़िला प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने और नदी के पास न जाने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया है।

09:46 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज दिनभर बारिश का ऐलान किया है।

08:38 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: किन्नौर के उंचाई वाले इलाकों में बादल फटा, सतलुज नदी पर बना पुल बहा

कल शाम किन्नौर के होजिस लुंगपा नाला में अचानक बाढ़ आ गई। यह स्थल गंगथांग ब्रालम की ओर सीपीडब्ल्यूडी के अधीन एक सक्रिय सड़क निर्माण क्षेत्र था। ऋषि डोगरी घाटी के उंचाई वाले इलाकों में बादल फटने से आई बाढ़ ने सतलुज नदी पर बने पुल को अपनी चपेट में ले लिया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

08:12 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: मौसम विभाग ने मुंबई में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

07:56 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: आज से पश्चिमी यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का दौर

पूर्वी और तराई क्षेत्रों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। सिद्धार्थ नगर में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आज से पश्चिमी यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

07:53 (IST) 14 Aug 2025

Weather Update LIVE: पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बाढ़ की गंभीर आशंका

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई जिलों—दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कुचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, पूर्वी और उत्तरी-सदर्न सिक्किम में अगले 24 घंटे में निचले इलाकों में बाढ़ की गंभीर आशंका जताई गई है।

07:50 (IST) 14 Aug 2025
Weather Update LIVE: पूर्वोत्तर और बिहार में बाढ़ का संकट गहराया

बिहार भी बाढ़ की चपेट में है। गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के उफान से 10 जिलों—भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार—में करीब 25 लाख लोग प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने जलस्तर और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की हैं। बचाव कार्य के लिए 1,000 से ज्यादा नावें लगाई गई हैं।