दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार या फिर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार, गुरुवार और उसके बाद शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को भयंकर उमस से तो निजात मिली है लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस वजह से भयंकर जाम का भी सामना करना पड़ा। बारिश से ग्रेटर नोएडा की आधा दर्जन सोसाइटियों के बेसमेंट में जलभराव हो गया।
जलभराव की वजह से कई घंटे तक जाम लगा और इससे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर पहुंचने वालों तक को बहुत परेशानी हुई और सड़कों पर गाड़ियां बहुत धीमी गति से चलीं। बारिश की वजह से तापमान भी बहुत ज्यादा गिर गया और मौसम खुशनुमा हो गया।
माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। 1 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
बात अगर पर्वतीय राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की करें तो वहां भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
भारी बारिश का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है और इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इसके अलावा राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी-खासी बारिश हो रही है।
मौसम से जुड़े ताजा अपडेट के लिए बने रहें जनसत्ता के साथ।
राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बावजूद शुक्रवार को उच्च आर्द्रता बनी रही और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 से 91 प्रतिशत के बीच रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश की गतिविधि सीमित रही। सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में 17 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद अधिक बारिश नहीं हुई। आईएमडी ने शनिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मंडी में पंडोह बांध के पास भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया, "आज यहां भूस्खलन हुआ। एनएचएआई के अधिकारी इसे साफ करने के लिए यहां मौजूद हैं। फिलहाल, दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।"
राजस्थान में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं। जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर सहित कई जिलों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है।
भारी बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलभराव। एम्स पटना के बाहर पानी से गुजरते लोग।
जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश को देखते हुए, डोडा जिले के सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूल आज बंद रहेंगे।
मंडी में पंडोह बांध के पास भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक हो गया है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि माना जा रहा है कि रात से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। अधिकारी मौके पर हैं और मलबा हटाने और यातायात बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहने वाली शारदा देवी कहती हैं, "हमारा घर पूरी तरह से गिर गया है। अब हम अपने बच्चों को कहां रखेंगे? जहां हमने अपना सामान रखा था, वहां भी दरारें पड़ गई हैं। पहले एक दीवार गिरी, फिर दूसरी।"