बुधवार (7 मई 2025) को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी। इस मौसम परिवर्तन से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है।
देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बिहार के सभी 38 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी और वज्रपात की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के मौसम की जानकारी के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
दिल्ली में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक हवा में 68 फीसदी नमी रही। मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले 3-4 दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का प्रभाव बना रह सकता है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी। इससे जलभराव की स्थिति बन सकती है।
जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक बादल छाए रहने के बाद राज्य में अगले कुछ दिनों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 11 मई तक कभी भी बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।
हरियाणा में मंगलवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल को छोड़ कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश भी होगी।
यूपी के करीब 30 जिलों में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को लखनऊ समेत पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तेज हवाओं से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।"
दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और मथुरा सहित दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के सभी जिलों में आज तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, विशेषकर सीमांचल क्षेत्रों में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 11 मई तक शहर का मौसम सुहावना ही बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। बारिश से शहर के तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार के कुछ इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। बिहार के सिवान, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश और तेज आंधी आ सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, उससे यहां तापमान गिरा है और ठंड पड़ रही है। हिमाचल में 11 मई तक प्रदेश का मौसम खराब रहने वाला है। हालांकि 9 मई तक मौसम ज्यादा खराब रहेगा और 10 व 11 मई कुछ स्थानों पर ही खराब होगा।
आईएमडी ने उन्नाव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार उन्नाव में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली और बर्फ गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पांच से आठ मई तक भारी बारिश और नौ मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
पंजाब के कई जिलों में काफी तेज बारिश हुई। मोहाली जिले के जीरकपुर में बारिश के दौरान काफी पानी जमा हो गया। इस दौरान लंबा ट्रैफिक जाम लगा।
आईएमडी ने मुंबई और उसके आसपास के जिलों सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में एक सप्ताह तक बारिश और तूफान का अनुमान लगाया है।
मंगलवार और बुधवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
शिमला, कुल्लू, रामपुर, सोलन, मंडी और सिरमौर में ओलावृष्टि और झमाझम बारिश दर्ज की गई. लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में 4 से 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को खराब मौसम को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।
24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 70 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "उत्तर-पश्चिम भारत में, ज्यादातर पश्चिमी विक्षोभ के कारण, गरज के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हम गुजरात और राजस्थान के उत्तरी हिस्से में दो दिनों तक भारी बारिश की भी उम्मीद कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में, हम अगले दो दिनों तक 30-40 किमी/घंटा की गति से हवा के साथ हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।"
बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का प्रभाव देखने को मिला। ओडिशा और मेघालय में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हुई।
राजस्थान में सोमवार (5 मई) सुबह से ही तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इस दौरान ब्यावर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मौसम का खास असर दिखाई दिया।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तरी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, दक्षिणी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है। नतीजतन, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के जिलों को 3 मई से 7 मई तक येलो अलर्ट पर रखा गया है।
सोमवार को आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर, खम्मम, नलगोंडा और वारंगल जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD), हैदराबाद ने 7 मई तक तेलंगाना के कई जिलों में बारिश और गरज के साथ बारिश, बिजली और तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। जिलों में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों में शरीर के तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है।
अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने गर्मी से राहत दिलाई। शनिवार शाम को रुक-रुक कर बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में गर्मी का अहसास कम हुआ। शाम सुहावनी रही। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।