Aadhaar Card Update Charges/Fees Chart & News in Hindi: आधार कार्ड बनवाने के दौरान लोगों को कई अहम जानकारियां सरकार को देनी पड़ती हैं। पंजीकरण प्रक्रिया में लोगों से डेमोग्राफिक और बायोमीट्रिक जानकारी मांगी जाती है। ये सेवाएं यूआईडीएआई की ओर से निःशुल्क दी जाती हैं।

हालांकि, आधार डेटाबेस में अपडेशन या अन्य संशोधन के लिए एनरॉलमेंट सेंटर्स संचालक लोगों से इनके लिए कुछ रकम वसूलते हैं। कई बार जानकारी के अभाव में लोगों से अधिक रुपए ले लिए जाते हैं। ऐसे में जानिए कि आखिर बायोमीट्रिक व अन्य अपडेट्स के लिए कितना शुल्क लगता है। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आधार एनरोलमेंट और अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट्स के लिए एक भी रुपए नहीं लगता है। लेकिन किसी प्रकार के डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपए शुल्क लिया जाता है, जिसमें जीएसटी भी शामिल रहता है।  यहां क्लिक करके रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: Check here

वहीं, बायोमीट्रिक्स अपडेट्स (जरूरी से इतर) के मामले में भी यह रकम इतनी ही रहती है, जबकि आधार सर्च का इस्तेमाल कर ई-केवाईसी/फाइंड आधार/या कोई अन्य टूल और A4 आकार के पेपर पर रंगीन प्रिंट आउट के लिए 30 रुपए (जीएसटी के साथ) वसूले जाते हैं।

Sarkari Naukri, Result LIVE Updates: Check Here

Demographic जानकारी में क्या आता है?: नाम, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी।

Biometric इन्फो में ये चीजें हैं शामिलः हाथ की अंगुलियों के निशान (फिंगर प्रिंट्स), दोनों आइरिस स्कैन और चेहरे का फोटो।

वैसे, आधार में खुद से पता अपडेट करने की सुविधा भी मिलती है। यूआईडीएआई के सेल्फ सर्विस पोर्टल- ssup.uidai.gov.in पर जाकर यह काम किया जा सकता है। पर बाकी चीजों में फेरबदल कराने के लिए आधार केंद्र ही जाना पड़ेगा।