आधार नंबर को देश में टैक्स भरने से लेकर नया मोबाइल नंबर खरीदने तक में इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि कई जगह तो इसे जरूरी कर दिया गया है। क्या आपको पता है कि आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी वेरिफाई किया जा सकता है। वह भी कुछ आसान स्टेप्स में। और हां इसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी है और न ही कहीं जाना पड़ेगा। इसे घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन वेरिफाई किया जा सकता है। तो आईये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी इन डिटेल्स को वेरिफाई कर सकते हैं।

ईमेल आईडी ऐसे करें वेरिफाई: अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां आधार ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar Online Services) में आधार सर्विस के वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर (Verify Email/Mobile Number) पर जाना होगा। जब आप यहां क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कुछ जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी। यहां आधार नंबर, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पेज पर आ रहा एक कैप्चा डालना होगा। आप अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई कर रहे हैं तो सिर्फ ईमेल आईडी ही डालें। यह सब डालने के बाद गेट ओटीपी (Get One Time Password) पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही मैसेज आएगा कि ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है।

इसके बाद उसी पेज पर दूसरी तरफ आ रहे ओटीपी के बॉक्स में ओटीपी डालना होगा और वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगर ओटीपी डालने के बाद (Congratulation! The Email ID matches with our records) कांग्रेचुलेशन! द ईमेल आईडी मैच विद अवर रिकॉर्ड का मैसेज आ जाता है तो आपकी ईमेल आईडी सही है और आधार के रिकॉर्ड से मैच कर रही है।

मोबाइल नंबर ऐसे करें वेरिफाई: मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए उसी फॉर्म में ईमेल आईडी नहीं डालनी है। मोबाइल नंबर के साथ बाकी डिटेल्स डालनी हैं और ओटीपी आने के बाद वेरिफाई करना है। कांग्रेचुलेशन! द ईमेल आईडी मैच विद अवर रिकॉर्ड (Congratulation, The Mobile Number matches with our records!) का मैसेज आ जाता है तो आपका नंबर आधार के डेटा में सही है।