अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बेगुसराय से बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि फिल्म ‘हां मैं गिरिराज हूं’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर है कि गिरिराज सिंह पर एक फिल्म बन रही है। यह फिल्म ‘दिनकर फिल्म्स प्रॉडक्शन’ के बैनर तले बनाई जा रही है। शनिवार को इस फिल्म के निर्देशक दिनकर भारद्वाज ने ‘हां मैं गिरिराज हूं’ का पोस्टर जारी किया।
फिल्म का पोस्टर जारी करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। दिनकर ने कहा कि फिल्म का तकनीकी काम पूरा होते ही, इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि ‘हां मैं गिरिराज हूं’ एक शॉर्ट फिल्म होगी। सोशल मीडिया पर पोस्टर आते ही चर्चाएं फिल्म को लेकर शुरू हो चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री @girirajsinghbjp पर एक फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। नाम और पहला पोस्टर सामने है। दिनकर फिल्म के प्रोडक्शन में फिल्म बनेगी। pic.twitter.com/qDUEazvoPe
— मनोज कुमार (Manoj Mukul) (@manojkumarmukul) October 12, 2019
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की है। वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धुर आलोचक माने जाते हैं और अक्सर हमले को लेकर सुर्खियों में आ ही जाते हैं। माना जा रहा है कि तल्ख विचार और बेबाक छवि उनकी फिल्म में देखी जा सकती है। हालांकि, गिरिराज सिंह खुद को राष्ट्रवादी नेता के रूप में पेश करने की कोशिश करते रहे हैं। इसी कड़ी में वह विवादित बयान में दे डालते हैं। ‘पाकिस्तान जाने’ वाला बयान तो उनकी एक तरह से पहचान का शक्ल धारण कर लिया था।
सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के कलाकारों में प्रफुल्ल मिश्रा, अमीय कश्यप, शुभम भारद्वाज, गिरिराज सिंह, एमके विरेश, पुट्टु और ओम प्रकाश भारद्वाज के नाम शामिल हैं। फिल्म में गिरिराज सिंह के संघर्ष और उनके राजनीतिक उत्थान को दिखाने की कोशिश की जाएगी। फिल्म की टैग लाइन है, ‘हर गरीब-जरूरतमंद की आवाज हूं, हां मैं गिरिराज हूं।’ हालांकि, यह देखना हो कि फिल्म गिरिराज सिंह की असली शख्सियत को बाखूबी पेश करती है या सिर्फ एक किस्म का प्रमोशनल वीडियो बनकर रह जाती है।