खजूरीखास इलाके में सिगरेट लाने से मना करने पर एक स्कूली छात्र की पिटाई कर दी गई। उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक अपने छोटे भाई के शिक्षक से मिलने तुकमीरपुर सरकारी विद्यालय आया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में हंगामा किया। हंगामे में धक्का मुक्की सें कुछ शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घायल युवक की पहचान अकरम के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अकरम परिवार के साथ चंदूनगर में रहता है। गुरुवार दोपहर वह अपने छोटे भाई के शिक्षक से मिलने सरकारी विद्यालय गया था। स्कूल के गेट पर आठ से दस छात्र बैठे हुए थे। इन छात्रों ने उसे अपने पास बुलाया और सिगरेट लाने को कहा। मना करने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
अकरम ने विरोध किया तो उसकी पिटाई की और र्इंट-पत्थर भी मारे। उसके बेहोश होते ही आरोपी छात्र वहां से भाग गए। उसका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में जैसे ही इलाके के लोगों को जानकारी मिली वे स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया। कुछ लोगों ने शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की की। उनका कहना था कि शिक्षक बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। पढ़ाई के समय भी छात्र स्कूल के बाहर घूमते हैं।
कबाड़ में लगी आग : नांगलोई के कमरुद्दीन नगर स्थित प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में बुधवार देर रात बाद आग लग गई। गुरुवार सुबह डेढ़ दर्जन से ज्यादा दमकलों ने आग पर काबू पाया। घटना के वक्त आस-पास के लोग सो रहे थे। धुआं और आग फैलने पर लोगों की नींद खुली तो आग की उठती लपटें देख वे हैरान रह गए। बाद में उन्होंने घटना की सूचना दमकल व पुलिस को दी। वहां काफी मशक्कत के बाद दमकल की 20 गाड़ियों ने आग को काबू में किया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
लाखों की नगदी और जेवरात चोर ले उड़े : माडल टाउन इलाके में चोरों ने कारोबारी के घर से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। वारदात के समय कारोबारी परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार की शादी में भाग लेने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गए थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।