राजस्थान के दौसा जिले 5 साल का आर्यन 43 घंटे से ज़्यादा समय से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है। बचाव टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं कि बच्चे को निकाल लिया जाए लेकिन अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 6 बार कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन आर्यन को बचाने में अभी भी कई चुनौतियां हैं। 10 जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से खुदाई का काम किया जा रहा है, लेकिन आर्यन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एक बहुत ही मुश्किल काम है।

आर्यन के परिवार लगातार टकटकी लगाए अपने बच्चे के सुरक्षित बाहर आने की उम्मीद कर रहा है। बोरवेल में गिरने के बाद से आर्यन को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है, जिससे उसकी स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हाईटेक मशीनों की मदद से सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समय की कमी और आर्यन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है।

कई कोशिश नाकाम

5 साल के आर्यन को बचाने के लिए रिंग डालकर रस्सी से हाथ-पैर में पकड़ बनाने की कोशिश की गई है। लेकिन इस प्रयास में भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। वजह रस्सी के ठीक से पकड़ नहीं बना सकने को माना जा रहा है। जिससे बच्चा अभी भी बोरवेल में फंसा हुआ है। बचाव दल ने हार नहीं मानी है और नई तकनीकों का उपयोग करके लगातार प्रयास कर रहा है। सुरंग बनाने और बोरवेल की खुदाई का काम तेज कर दिया गया है, ताकि बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Sonu Nigam का शो छोड़ बीच में उठकर चले गए राजस्थान के CM, भड़के सिंगर लाइव आकर बोले- ‘आया मत करो…’

किरोड़ी लाल मीणा देर रात मौके पर पहुंचे

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मंगलवार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि 2-3 घंटे में बच्चे को निकाल लिया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है। इस मामले पर अब पूरे देश की नज़र है और सभी जल्द से जल्द बच्चे के बाहर आ जाने की प्रार्थना कर रहे हैं।