नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पेरेंट्स को मैसेज जारी किया। इसके बाद एहतियातन स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया गया।

मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और स्कूल परिसर में विस्तृत जांच की जा रही है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक स्कूल में कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

इसी तरह नोएडा के फादर एग्नल स्कूल को भी ऐसा ही एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस वजह से स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा में दो बार स्कूलों को इसी तरह की बम धमकियां मिल चुकी हैं। उस समय जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। पिछले साल भी दिल्ली-एनसीआर में लगातार स्कूलों और कॉलेजों को ऐसी धमकियां दी गई थीं। इन मामलों में एक पैटर्न सामने आया था, जहां ज्यादातर धमकियां ईमेल के जरिए ही भेजी गई थीं।