साल 2024 में वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि इस साल कुल 94.83 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए। यह पिछले एक दशक में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.
2024 में दिसंबर के अंत में माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बोर्ड ने पहले कहा था कि वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेगा, जिसमें प्रतिदिन तीर्थयात्रियों की संख्या 50,000 तक सीमित है और कहा था कि नए साल की भीड़ को देखते हुए केवल आरएफआईडी कार्ड वाले भक्तों को ही वैष्णो देवी भवन की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
साल 2012 में 1.04 करोड़ तीर्थयात्रियों ने किए थे माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन
SMVDSB के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि साल 2012 में तीर्थयात्रियों की संख्या 1.04 करोड़ के उच्चतम स्तर को छू गई थी। साल 2013 में तीर्थयात्रियों की संख्या 93.24 लाख से घटकर साल 2014 में 78.03 लाख, 2015 में 77.76 लाख, 2016 में 77.23 लाख रह गई।
साल 2017 में यह संख्या बढ़कर 81.78 लाख और साल 2018 में 85.87 लाख हो गई, साल 2019 में यह संख्या फिर घटकर 79.40 लाख रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लगभग 94.83 लाख तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी जी के दर्शन किए, जो पिछले साल की तुलना में मात्र 42,000 कम है, जब वार्षिक तीर्थयात्री 95.22 लाख थे।
अंशुल गर्ग ने इसे श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और मंदिर की बेहतर प्रबंधन प्रणाली का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह संख्या न केवल तीर्थस्थल की पवित्रता और महत्व को दर्शाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि भक्तजन यहां आने के लिए कितने समर्पित हैं।”
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्रा मार्ग पर 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और दर्शन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के बीच नियमित बैठकें हो रही हैं।
श्राइन बोर्ड ने इस साल तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, जैसे ऑनलाइन पंजीकरण और ई-टोकन प्रणाली, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री निवासों और भोजनालयों का विस्तार, हेलिकॉप्टर सेवाओं में सुधार, यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा सुविधाओं का विस्तार। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों ले लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग