हैदराबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल लिफ्ट  में फंसकर एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जब लिफ्ट से बाहर आ रही थी  तो उसका पैर लिफ्ट में बनी एक छोटी सी जगह पर फंस गया। इस दौरान लिफ्ट बंद हुई और जिसके बाद लिफ्ट उस लड़की का शरीर चीरते हुए चली गई। जिसकी वजह से बच्ची  बुरी तरह जख्मी हो गई और  बाद में उसकी मौत हो गई। घटना हस्तिनापुरम नॉर्थ एकस्टेंशन कॉलोनी की है।

पुलिस  के मुताबिक हस्तिनापुरम नॉर्थ एक्सटेंशन कॉलोनी में अपने घर में दोपहर करीब 12.30 बजे लस्या यादव तीसरी मंजिल के लिए लिफ्ट  ले रही थी। उनका परिवार हाल ही में नए बने तीन मंजिला घर में शिफ्ट हुआ था। पुलिस ने बताया कि बच्ची का शरीर लिफ्ट में बुरी तरह से फंस गया। बच्ची के पिता चंद्रशेखर और लिफ्ट मैंटिनेंस के लोगों ने दों घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह बच्ची के शरीर को लिफ्ट से निकाला। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

राज्य बाल अधिकार संघ के अध्यक्ष पी. अच्युता राव ने लस्या की मौत पर दुख व्यक्त किया और सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना इमारतों में इस्तेमाल की जा रही घटिया लिफ्ट को इसका जिम्मेदार ठहराया। राव ने मांग की कि नगरपालिका अधिकारियों को लिफ्टों की फिटनेस को प्रमाणित करने के बाद ही बिल्डरों को अनुमति देनी चाहिए।