तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 82 साल के एक बुजुर्ग द्वारा 15 साल की एक नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। बलात्कार के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई ।

पुलिस ने कहा कि करीब 82 साल के आरोपी ए लसमैया ने पांच महीने पहले पीड़िता के घर में उससे दो बार कथित तौर पर बलात्कार किया । आदिलाबाद जिले के पेरकापल्ली गांव में पीड़िता जब अपने घर में थी, उस वक्त उससे कथित बलात्कार किया गया । आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है ।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला है कि पीड़िता चार महीने की गर्भवती है । पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है । पूछताछ में उसने पीड़िता से बलात्कार की बात मानी है ।