DA Hike Central Government Employees: केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है। महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।

एरियर भी मिलेगा

बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक महंगाई-भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी। इस बात की संभावना है कि अक्टूबर महीने की सैलरी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगी। जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिल सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी।

समझिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

डीए बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में इजाफे की बात करें तो, अगर सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।

अधिकतम बेसिक-पे पाने वाले अधिकारियों की सैलरी में 4 फीसदी DA Hike के बाद होने वाली बढ़ोतरी का कैलकुलेशन करें तो तो फिर 56,900 बेसिक-पे पाने वाले कर्मचारी को 42 फीसदी के हिसाब से DA 23,898 रुपये मिलता है, ये 46 फीसदी होने पर 26,174 रुपये हो जाएगा। यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

यह राज्य बढ़ा चुके हैं महंगाई भत्ता

डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर (Dearness Relief) पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है- जनवरी और जुलाई। फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। मार्च 2023 में आखिरी बार बढ़ोतरी में डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। हाल ही में मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य सरकारों ने अपने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।