7th Pay Commission, 7th CPC, 7th Pay Commission Latest News in Hindi Today 2019: सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ाने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार बुधवार यानि कि 4 सितंबर को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर सकती है। इस केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में जम्मू कश्मीर को विशेष पैकेज समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

ऐसी खबरें हैं कि महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। 5 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12,500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो कि विभिन्न लेवल पर निर्भर करेगी। जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई भत्ते की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून माह में डीए 17.09 प्रतिशत रहा, जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था। दिसंबर में महंगाई भत्ता और कम रहा, इसलिए सरकार ने जनवरी 2019 से डीए में 3% की बढ़ोत्तरी की थी।

RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: LIVE Updates

बता दें कि साल 2016 में जब सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था, उस वक्त सरकार ने महंगाई भत्ता खत्म कर दिया था। हालांकि बाद में इसे फिर लागू किया गया। इसके बाद से ही सरकार AICPI के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करती रही है। माना जा रहा है कि पिछले 3 सालों में महंगाई भत्ते में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी होने सकती है। फिलहाल सरकारी कर्मचारियों का डीए 12 प्रतिशत है।