आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के बंगले पर 73 लाख रुपए की खिड़कियां और दरवाजे लगेंगे। बंगले में लगने जा रहे महंगे और हाईटेक सिक्योरिटी खिड़कियां-दरवाजे के खर्चे के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। इस पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) एन चंद्रबाबू नायडू ने सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘वाईएसआर जगन की सरकार ने अपने घर की खिड़कियों के लिए 73 लाख रुपए के खर्चे को मंजूरी दी है! यह सरकारी खजाने की कीमत पर किया जा रहा है। यह ऐसे समय पर किया जा रहा है जब पिछले 5 महीनों से आंध्र प्रदेश की जनता कुप्रबंधन के कारण राजकोषीय गड़बड़ी से जूझ रही है।’
आंध्र प्रदेश के सीएम का पद संभालने के बाद रेड्डी ने अपने आवास की ओर जाने वाली सड़क को भी चौड़ा करने का आदेश जारी किया था। यह सड़ विजयवाड़ा के नजदीक तदेपल्ली गांव में स्थित है। इस सड़क को चौड़ा करने के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसकी अलावा बिजले से जुड़े काम पर 3.6 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके अलावा घर के पास हैलिपैड के लिए 1.89 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
इससे पहले ‘प्रजा दरबार’ के निर्माण के लिए सरकार 82 लाख रुपए के खर्च को मंजूरी दे चुकी है। ‘प्रजा दरबार’ का निर्माण सीएम और जनता के बीच पब्लिक मीटिंग के लिए बनाया जा रहा है। यहां पर सीएम जनता की समस्याओं को सुनेंगे।
बता दें कि वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विपक्ष का नेता रहते हुए हैदराबाद के तदेपल्ली में इस साल फरवरी में यह बंगला खरीदा था। बंगला खरीदने के तीन महीने बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद इसे सीएम के आधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। मालूम हो कि इस साल जून में रेड्डी सरकार ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के 8 करोड़ रुपए के कॉन्फ्रेंस हॉल को ‘गैर-कानूनी’ करार देते हुए तोड़ने के निर्देश जारी किए थे।