तमिलनाुड के सलेम में एक 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है। मासूम के सााथ 17 साल के किशोर ने पहले बलात्कार किया, फिर उसका गला घोंटा और लाश को एक बड़े से बर्तन में छिपा दिया। लाश के साथ बर्तन आरोपी के घर से बरामद हुआ है जो कि पड़ोस में ही रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि 17 साल का लड़के ने क्लास 2 में पढ़ने वाली स्टूडेंट को मिठाई के बहाने बुलाया। वह उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसने बच्ची को डराया-धमकाया और उसका गला घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक बड़े बर्तन में लाश छिपा दी और ढक्कन लगाकर बर्तन को अपने घर के पूजा घर में रख दिया।
शनिवार से ही बच्ची को तलाश रहे पिता ने रविवार को पुलिस से शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्ची आरोपी किशोर के साथ देखी गई थी। जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा मगर पकड़ा गया। अभी साफ नहीं हो सका है कि उस पर किन धाराओं में आरोप लगाए गए हैं।