देश में शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे तक 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना विषाणु संक्रमण के 36,107 मामले दर्ज किए गए। वहीं, इस दौरान 482 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। खबर लिखे जाने तक झारखंड, अंडमान निकोबार और दादर नागर हवेली व दमन दीव के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए थे।
देश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 19,451 मामले सामने आए जबकि 105 लोगों की मौत हुई। केरल के अलावा महाराष्ट्र में 5,787, तमिलनाडु में 1,916, कर्नाटक में 1,632, आंध्र प्रदेश में 1,535, ओड़ीशा में 1,132, असम में 755, पश्चिम बंगाल में 705, मिजोरम में 524, मणिपुर में 439, तेलंगाना में 420, मेघालय में 343, हिमाचल प्रदेश में 284, अरुणाचल प्रदेश में 161, त्रिपुरा में 137, जम्मू कश्मीर में 135, सिक्किम में 129, पुदुचेरी में 101, गोवा में 88, छत्तीसगढ़ में 83, नगालैंड में 61, पंजाब में 50, दिल्ली में 50, उत्तर प्रदेश में 42, बिहार में 39, गुजरात में 25, उत्तराखंड में 19, मध्य प्रदेश में 16, हरियाणा में 14, राजस्थान में 14, लद्दाख में नौ, लक्षद्वीप में सात और चंडीगढ़ में चार मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण के 50 से मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही थी।
महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार था कि दिल्ली में एक दिन में कोई मौत नहीं हुई। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई।

