ग्रामीण इलाके घाटमपुर के भीतरगांव में वायरल बुखार से करीब 300 लोग बीमार हो गये हैं जिनमें से 50 गंभीर रूप से बीमार हैं । वायरल से इतने लोगों के बीमार होने की सूचना आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग की कई टीमें वहां तैनात कर दी गयी हैं।
गांव में दो बुजुर्ग लोगों की मौत भी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन मौतों का कारण वायरल बुखार नहीं बता रहा है, बल्कि उसका कहना है कि ये दोनों बुजुर्ग डायबिटीज और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे और पिछले काफी दिनों से बीमार थे ।
कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर पी सिंह यादव ने बताया कि घाटमपुर में भीतरगांव के बवारागांव में पहले तो कुछ लोगों को वायरल बुखार हुआ और फिर देखते ही देखते करीब 300 लोग इसकी चपेट में आ गये । इन रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
इनमें से 50 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें शहर के उर्सला और काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष लोग गांव के ही सीएचसी में भर्ती किये गये ।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों का मलेरिया टेस्ट कराया गया लेकिन वह निगेटिव निकला । गांव में जगह जगह पानी भरा है और कूड़े के ढेर लगे हैं । इसलिये इस वायरल बुखार का कारण गंदगी भी हो सकता है ।
गांव के लोगों की अन्य चिकित्सा जांच भी कराई जा रही है ।मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू की संभावना से इंकार किया है ।
