Faridabad News: फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है। फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने इस मामले पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा एक जॉइंट ऑपरेशन है। एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को पकड़ लिया गया है। कल 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है। यह आरडीएक्स नहीं है। पकड़ा गया आरोपी यहां अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था।”
सीपी सतेंद्र कुमार ने कहा, “3 मैगजीन और 83 जिंदा राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफल, 8 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो मैगजीन, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस और एक बाल्टी जिसमें से लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है। यह अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है। बैटरी के साथ 20 टाइमर, 24 रिमोट, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, बैटरी और अन्य बैन की गई सामग्री बरामद की गई है। यह AK-47 नहीं है, यह असॉल्ट राइफल है। यह AK-47 की तरह है लेकिन उससे थोड़ी छोटी है। लेकिन यह AK-47 नहीं है।” हालांकि, पहले इस तरह का दावा किया जा रहा था कि 300 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है।
आतंकी साजिश में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं
पुलिस का कहना है कि इस आतंकी साजिश में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस तरह के खुलासे किए हों।
पिछले कुछ दिनों में जैश से जुड़े आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, कई घुसपैठ की कोशिश को भी घाटी में नाकाम किया गया है, लेकिन अब क्योंकि साजिश के तार सीधे दिल्ली-एनसीआर से जुड़े हैं, ऐसे में जांच एजेंसियां और ज्यादा सक्रिय हो चुकी हैं।
