नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को चेन्नई से एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ISIS में भर्ती होने के लिए सूडान पहुंच चुका था। ट्रेनिंग के बाद उसे लीबिया में तैनात किया जाना था, लेकिन सूडान के अधिकारियों को उस पर शक हो गया। उन्होंने उसे गिरफ्तार कर उसे भारत डिपोर्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम नसीर पकीर मोहम्मद है, वह कंप्यूटर एक्सपर्ट है। नसीर इस साल मई में दुबई गया था, जहां उसका संपर्क ‘मैड मुल्ला’ नाम के शख्स हुआ, जो कि ISIS के लिए भर्ती का काम देखता है। ‘मैड मुल्ला’ ने नसीर से सूडान जाने के लिए कहा था, जहां से उसे लीबिया जाकर ISIS ज्वॉइन करनी थी।
एनआईए के प्रमुख शरद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एनआईए अभी तक 60 भारतीय युवाओं को ISIS में भर्ती होने से रोक चुकी है, लेकिन ISIS की ओर से किसी भारतीय की लीबिया में तैनाती का यह संभवत: यह पहला मामला है।
Read Also:
जज के सामने गिड़गिड़ाया ISIS एजेंट सिराजुद्दीन, बोला- मैं अभी पिता बना हूं, नरमी बरतें
ISIS का वहशीपन जारी, अब बंधक को उल्टा लटका कर सिर में मारी गोली, देखें PHOTOS
