प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे, भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वो आज मलबे के ढेर के पड़े हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर

भारत – पाकिस्तान तनाव: भारत – पाकिस्तान तनाव पर देश में जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर सवालों की बारिश कर रही है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपना दावा दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को ‘व्यापार’ के माध्यम से ‘सुलझाया’। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा, “अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।”

Live Updates
12:47 (IST) 22 May 2025
बीकानेर में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

पीएम मोदी ने कहा – वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

12:28 (IST) 22 May 2025
अपरा एकादशी पर अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा

Apara Ekadashi Vrat Katha:अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखें। इसके साथ ही इस व्रत कथा का पाठ अवश्य करें। जानें संपूर्ण व्रत कथा… …यहां पढ़ें

12:22 (IST) 22 May 2025
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में मिली जमानत

रान्या राव को 3 मार्च 2025 को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास 12.56 करोड़ की कीमत का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। …और पढ़ें

12:18 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया – पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – हमारे देश की सड़कें आधुनिक हों… हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों… हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन…आधुनिक हों… इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है

12:17 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: दहेज उत्पीड़न-आत्महत्या मामले में आया एनसीपी नेता का नाम, पार्टी से निकाला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने एक स्थानीय नेता और उसके बेटे का नाम दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।

12:14 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: देश में 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रेलवे पर अभूतपूर्व काम हो रहा है। करीब 70 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं। देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर काम चल रहा है।

12:03 (IST) 22 May 2025
Karni Mata Temple Bikaner: जानिए करणी माता मंदिर से जुड़ी खास बातें

Rajasthan Bikaner Karni Mata Temple Aarti Timings: बीकानेर में स्थित करणी माता मंदिर में भक्तों में अटूट आस्था है। यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां दर्शन किए। आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास बातें। …और पढ़ें

11:56 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का क्या मतलब है- कांग्रेस

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “चुप्पी” का क्या मतलब है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फ़िर यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है।

11:55 (IST) 22 May 2025
138 दिन कर्मफल दाता शनि देव चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार

Shani Dev Vakri In Meen: शनि देव 28 नवंबर तक वक्री चाल से संचरण करेंगे, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है… …अधिक जानकारी

11:52 (IST) 22 May 2025
12 साल बाद देवताओं के गुरु करेंगे चंद्रमा के घर में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Guru Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है… …और पढ़ें

11:48 (IST) 22 May 2025
‘90 मीटर क्या नीरज चोपड़ा तो…’, पूर्व कोच का बड़ा दावा

भारतीय जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर की थ्रो के साथ 90 मीटर का ऐतिहासिक बैरियर तोड़ा। उनके पूर्व कोच और बायोमेकेनिक्स विशेषज्ञ डॉ. क्लाउस बार्टोनिएट्ज के अनुसार, नीरज की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और स्मार्ट ट्रेनिंग का नतीजा है। बार्टोनिएटज का मानना है कि नीरज 92-94 मीटर तक की थ्रो फेंक सकते हैं। …यहां पढ़ें

11:48 (IST) 22 May 2025
‘मौत को नजदीक से देखा, ऐसा लगा जिंदगी खत्म हो गई…’

बारिश और तूफान का असर दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर भी पड़ा हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया लेकिन इसमें सवार लोगों का अनुभव बेहद डरावना रहा। इस फ्लाइट में श्रीनगर जा रहे टीएमसी के डेलिगेशन में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे। …पूरी जानकारी

11:48 (IST) 22 May 2025

कर्मफल दाता शनि बनाएंगे पावरफुल त्रिग्रही योग, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, पदोन्नति के साथ धन लाभ

Trigrahi Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा के मीन राशि में आने से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। …यहां पढ़ें
11:47 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: यूनान में भूकंप से कोई नुकसान नहीं

यूनान के क्रीट द्वीप पर गुरुवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे समूचे एजियन सागर में महसूस किया गया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एथेंस के भूगतिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप एलाउंडा के 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र तल से 37 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है।

11:41 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: कुछ देर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

11:32 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: अबू धाबी में UAE के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री से मिला भारतीय प्रतिनिधिमंडल

भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। यह दौरा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

11:28 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजी गई ज्योति मल्होत्रा

हिसार जिला कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति पर पाकिस्तानी नागरिक को सेंसिटिव जानकारी देने का आरोप है।

11:27 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: गोंडा में टीला धंसने से तीन लोगों की मौत

यूपी के गोंडा जिले में एक मजार के पास टीले की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस जाने से उसमें दब कर तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिम गांव में बुधवार देर रात मासूम-ए-मिल्लत मजार के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक टीला ढह गया।

11:25 (IST) 22 May 2025
बेंगलुरु भाषा विवाद के बाद भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर भड़के सोनू निगम, बोले- देश भर में…

सोनू निगम ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने यह कहा था कि कर्नाटक में सभी स्थानीय बैंकिंग काम कन्नड़ में किया जाना चाहिए। …अधिक जानकारी

11:12 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: कांग्रेस ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा- “पिछले 11 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत को समझाया और युद्ध विराम करवाया… लेकिन उनके दोस्त पीएम मोदी चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं… डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दोनों की तारीफ करते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही स्तर पर हैं। यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए। पीएम चुप क्यों हैं?… जब ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ऑपरेशन सिंदूर चार दिनों के भीतर समाप्त हो गया तो पूरा देश हैरान रह गया। पीएम मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। वह इन मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। अब वह कहते हैं कि वे प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं।

11:02 (IST) 22 May 2025
क्या गर्मी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं? आचार्य बाल कृष्ण से जानिए

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया अगर रोज गर्मी में सुबह गर्म पानी का सेवन किया जाए तो साइनस की बीमारी का इलाज किया जा सकता है। गर्म पानी का सेवन करने से पेट का अफारा दूर होता है और कब्ज का इलाज होता है। …और पढ़ें

11:02 (IST) 22 May 2025
Astro News: इन 3 राशियों को हो सकता है अप्रत्याशित धन लाभ

Samsaptak Rajyog: शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करके गुरु के साथ समसप्तक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इन तीन राशियों को एकदम सतर्क रहने के साथ खूब लाभ मिल सकता है। …अधिक जानकारी

11:01 (IST) 22 May 2025
आज के मुख्य समाचार LIVE: करणी माता मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करणी माता मंदिर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने माता की आराधना की। करणी माता मंदिर राजस्थान के बीकानेर में स्थित है।

10:56 (IST) 22 May 2025
जेलेंसकी के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भिड़े ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण अफ्रीका से भाग रहे हैं। उनकी जमीन हड़पी जा रही है और कई मामलों में उन्हें मार दिया जा रहा है। …पूरी जानकारी

10:51 (IST) 22 May 2025
वट सावित्री के लिए घर पर ऐसे करें पार्लर जैसा मेकअप, नई दुल्हन जैसा मिलेगा लुक

Vat Savitri makeup look: वट सावित्री के व्रत में सभी सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। इस दिन सभी महिलाएं नई दुल्हन की तरह सुंदर दिखना चाहती हैं। यहां हम आपके लिए इतने आसान मेकअप ट्यूटोरियल टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर की तरह मेकअप कर पाएंगी। …पूरी जानकारी

10:37 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: ईडी के छापों पर क्या बोले जी परमेश्वर

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा – कल ईडी के अधिकारी हमारे संस्थानों – सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, तुमकुर, सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, बेगुर और सिद्धार्थ एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन – का दौरा किया। मैंने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे उनके साथ सहयोग करें और जो भी जानकारी वे मांगें, उसे दें… उन्होंने हमारे अकाउंट सेक्शन से पूछताछ की…

10:36 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: इज़रायल आतंक के आगे घुटने नहीं टेकेगा – Gideon Sa’ar

अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो स्टॉफ की हत्या पर  इजरायल के विदेश मंत्री Gideon Sa’ar ने ट्वीट कर कहा – आज सुबह हुए आतंकवादी हमले से हम भयभीत हैं, जिसमें वाशिंगटन डी.सी. में हमारे दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। दुनिया भर में इज़रायली प्रतिनिधियों को लगातार बढ़ते जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इन दिनों में। हम अमेरिकी अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं। इज़रायल आतंक के आगे घुटने नहीं टेकेगा।

10:33 (IST) 22 May 2025
Aaj ke mukhya samachar LIVE: भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है – दीपक प्रकाश

भारत के ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, “यह एक बहुत ही सकारात्मक कदम है…सांसद भारत के संदेश के साथ विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है…भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा…”